News

T20 विश्व कप 2026: भारतीय टीम के जर्सी का अनावरण, रोहित शर्मा भी हुए शामिल

7 फ़रवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा T20 विश्व कप

भारत की नई जर्सी लॉन्च के समय रोहित शर्मा और तिलक वर्मा  BCCI

बुधवार को भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच रायपुर में दूसरे वनडे के दौरान T20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी का अनावरण किया गया। T20 विश्व कप का 10वां संस्करण 7 फ़रवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका के आठ अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे। इस जर्सी अनावरण के समय टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर रोहित शर्मा, BCCI के सचिव देवजीत सैकिया और भारतीय टीम के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा मौजूद थे।

Loading ...

भारतीय टीम ने 2024 में खेले गए पिछले T20 विश्व कप के फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका को हराकर ख़िताब पर क़ब्ज़ा किया था और 2026 में अपना ख़िताब बचाने के इरादे से उतरेगी। T20 विश्व कप 2026 के कार्यक्रम का ऐलान कुछ ही दिन पहले किया गया था और 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत को ग्रुप ए में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान, USA, नीदरलैंड्स और नामीबिया के साथ रखा गया है।

T20 विश्व कप 2026 में भारत का पहला मैच 7 फ़रवरी को USA के ख़िलाफ़ मुंबई में होगा। इसके बाद 12 फ़रवरी को दिल्ली में भारत का सामना नामीबिया से होगा। 15 फ़रवरी को कोलंबो में भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की टीम होगी और उसके बाद ग्रुप स्टेज के आख़िरी मैच में भारत का सामना 18 फ़रवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ होगा। ग्रुप स्टेज के बाद 21 फ़रवरी से सुपर 8 मुक़ाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले 4 और 5 मार्च को खेले जाएंगे और इन दोनों मैचों की विजेता टीम का सामना फ़ाइनल में 8 मार्च को होगा।

T20 विश्व कप की सभी ग्रुप इस प्रकार हैं :

ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, USA, नीदरलैंड्स, नामीबिया ग्रुप B: श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ज़िम्बाब्वे, ओमान ग्रुप C: इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़, बांग्लादेश, नेपाल, इटली ग्रुप D: न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ़्रीका, अफ़ग़ानिस्तान, कनाडा, UAE

Tilak VarmaIndiaIndia vs South AfricaICC Men's T20 World CupSouth Africa tour of India