News

इंग्लैंड के टी20 विश्व कप दल में मिली क्रिस जॉर्डन और जोफ़्रा आर्चर को जगह

टॉम हार्टली को भी 15 सदस्यीय दल में जगह मिली है

इंग्लैंड ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपने दल का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के दल में क्रिस जॉर्डन और जोफ़्रा आर्चर को जगह मिली है। आर्चर एक साल बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे।

Loading ...

जॉर्डन ने भी अपना अंतिम टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच सितंबर 2023 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेला था। जबकि आर्चर दाहिने कोहनी की चोट के चलते मई 2023 से ही क्रिकेट से दूर थे। आर्चर भी फ़िट घोषित कर दिए गए हैं। वहीं टॉम हार्टली को भी इंग्लैंड के दल में शामिल किया गया है। हार्टली ने भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट श्रृंखला में 23 विकेट चटकाए थे। हार्टली को रेहान अहमद की जगह दूसरे प्रमुख स्पिनर के रूप में तरजीह दी गई है।

हालांकि जेमी ओवर्टन बैक इंजरी के चलते टी20 दल से बाहर हो गए हैं। लोअर ऑर्डर में जोर्डन के बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता को देखते हुए उन्हें विश्व कप दल में जोड़ा गया है। इसके साथ ही वह डेथ में भी इंग्लैंड के लिए एक उम्दा विकल्प हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक रॉब की ने जॉर्डन और आर्चर की वापसी पर कहा, "जोर्डन डेथ में गेंदबाज़ी करने के साथ साथ बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता भी रखते हैं। कैरिबियाई धरती पर उनकी यह स्किल हमारे काम आएगी। आर्चर हमारे लिए एक ख़ास गेंदबाज़ हैं।"

 ESPNcricinfo Ltd

इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी में बेन स्टोक्स की कमी खल सकती है। हालांकि उनके पास शीर्ष तीन में जॉस बटलर, फ़िल सॉल्ट और विल जैक्स का विकल्प होगा जोकि इस समय शानदार फ़ॉर्म में चल रहे हैं। वहीं नंबर चार पर जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाज़ी करते दिखाई दे सकते हैं। बेयरस्टो ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ पंजाब किंग्स द्वारा किए गए रिकॉर्ड चेज़ में शतकीय पारी खेली थी।

इन चारों खिलाड़ियों के अलावा मोईन अली, लियम लिविंगस्टन, सैम करन और रीस टॉप्ली IPL प्लेऑफ़ से पहले ही स्वदेश वापस लौट जाएंगे क्योंकि 22 मई से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 श्रृंखला का भी आयोजन होना है। 31 मई को इंग्लैंड का दल वेस्टइंडीज़ के लिए रवाना हो जाएगा। 4 जून को उन्हें स्कॉटलैंड के विरुद्ध अपना पहला मैच खेलना है।

टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड का दल : जॉस बटलर (कप्तान), फ़िल सॉल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली (उपकप्तान), सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टॉम हार्टली, आदिल रशीद, मार्क वुड, जोफ़्रा आर्चर, रीस टॉप्ली

Chris JordanJofra ArcherEnglandICC Men's T20 World Cup