टी20 विश्व कप दल में असग़र अफ़ग़ान की जगह लेंगे शरफ़ुद्दीन अशरफ़
आईसीसी की तकनीकी समिति ने दी मंज़ूरी

अफ़ग़ानिस्तान ने संन्यास ले चुके असग़र अफ़ग़ान की जगह शरफ़ुद्दीन अशरफ़ को टी20 विश्व कप दल में जगह दी है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तकनीकी समिति ने इस स्थानापन्न (रिप्लेसमेंट) को मंज़ूरी दे दी है।
इससे पहले टूर्नामेंट के बीच में ही असग़र ने नामीबिया के ख़िलाफ़ मैच के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। इस मैच में उन्होंने 23 गेंदों में 31 रन बनाए थे और अफ़ग़ानिस्तान को 62 रन से जीत मिली थी।
अशरफ़ बाएं हाथ के स्पिनर और निचले क्रम के एक उपयोगी बल्लेबाज़ हैं। वह टीम के साथ पहले ही रिज़र्व खिलाड़ी के रूप में यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने 2014 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ वनडे मैच में डेब्यू किया था। हालांकि वह इतने लंबे समय में सिर्फ़ 17 वनडे ही खेल पाए। उनके नाम 66 रन और 13 विकेट हैं। वहीं 9 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 28 रन और पांच विकेट हैं।
अशरफ़ ने इस साल मार्च में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ अपना अंतिम टी20 मैच खेला था। बुधवार को अफ़ग़ानिस्तान को भारत का सामना करना है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.