शहीदी की अगुवाई वाली अफ़ग़ानिस्तानी टेस्ट दल में तीन नए खिलाड़ी
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एकमात्र टेस्ट के लिए 16-सदस्यीय दल का हुआ ऐलान

अफ़ग़ानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एकमात्र टेस्ट के लिए 16-सदस्यीय दल का ऐलान करते हुए तीन नए खिलाड़ियों को जगह दी है। इसमें सलामी बल्लेबाज़ रियाज़ हसन, ऑफ़ स्पिन ऑलराउंडर शम्स उर रहमान और तेज़ गेंदबाज़ ख़लील अहमद शामिल हैं। यह टेस्ट मैच 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में शुरू हो रहा है।
चोट के कारण लंबे फ़ॉर्मैट से बाहर चल रहे राशिद ख़ान की जगह ज़हीर ख़ान और जिया-उर-रहमान अफ़ग़ानिस्तानी स्पिन विभाग की कमान संभालेंगे। राशिद ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान के पिछले टेस्ट में भी हिस्सा नहीं लिया था, जो कि फ़रवरी-मार्च में खेला गया था।
उस टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ नवीद ज़ादरान को साइड स्ट्रेन के कारण बाहर होना पड़ा है। उन्हें कम से कम तीन से चार सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है ताकि वह साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ UAE में होने वाली सीरीज़ के लिए पूरी तरह से फ़िट हो जाए।
इसके अलावा इस टीम में गुलबदीन नईब, फ़रीद अहमद और यामा अरब भी नहीं हैं, जिन्हें पिछले महीने घोषित हुए 20-सदस्यीय दल में जगह मिली थी। इकराम अलिखिल और अफ़सर ज़ज़ई टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं।
अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने टीम की घोषणा करते हुए कहा, "पिछले सप्ताह लगे कैंप के प्रदर्शन के आधार पर इस टीम का चयन हुआ है। 10 दिन के इस कैंप में 19 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और बाद में कप्तान और कोचिंग स्टाफ़ की सलाह पर इस 16-सदस्यीय टीम का चयन हुआ है।"
अफ़ग़ानिस्तानी दल
हशमतउल्लाह शहीदी (कप्तान), इब्राहिम ज़ादरान, रहमत शाह, अब्दुल मलिक, रियाज़ हसन, अफ़सर ज़ज़ई (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), बाहिर शाह, शहीदउल्लाह कमाल, अज़मतउल्लाह ओमरज़ई, शम्स उर रहमान, ज़िया उर रहमान, ज़हीर ख़ान, क़ैस अहमद, ख़लील अहमद, निजात मसूद
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.