News

दलीप ट्रॉफ़ी में तिलक वर्मा करेंगे साउथ ज़ोन की कप्तानी

15 सदस्यीय टीम में वर्तमान भारतीय टेस्ट टीम के नियमित खिलाड़ी शामिल नहीं हैं

तिलक वर्मा काउंटी चैम्पियनशिप में हैम्पशायर के लिए शानदार फ़ॉर्म में हैं  Dave Vokes/Hampshire Cricket

भारतीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होने वाली 2025-26 दलीप ट्रॉफ़ी में साउथ ज़ोन का नेतृत्व करेंगे।

Loading ...

15 सदस्यीय टीम में 2024-25 रणजी ट्रॉफ़ी उपविजेता केरल की टीम से चार खिलाड़ी- विकेटकीपर मोहम्मद अजहरूद्दीन, बल्लेबाज़ सलमान नज़र, तेज़ गेंदबाज़ एमडी निधीश और एन बासिल शामिल हैं।

IPL 2025 के अंतिम चरण में हैमस्ट्रिंग चोट के कारण नहीं खेल पाने वाले देवदत्त पड़िक्कल अब पूरी तरह फ़िट हैं और टीम में शामिल दो कर्नाटक खिलाड़ियों में से एक हैं। दूसरे खिलाड़ी तेज़ गेंदबाज़ विजयकुमार वैशाख हैं।

बी साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे टेस्ट खिलाड़ी इस टीम में शामिल नहीं हैं। टीम का पहला मैच (सेमीफ़ाइनल) 4 सितंबर को होगा और यह संकेत है कि ये खिलाड़ी 9 से 28 सितंबर तक UAE में होने वाले एशिया कप के लिए विचाराधीन हो सकते हैं।

पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले ध्रुव जुरेल के बैकअप के तौर पर भारतीय टीम में शामिल एन जगदीशन साउथ ज़ोन के पहले विकेटकीपर होंगे। बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर और तेज़ गेंदबाज़ गुरजपनीत सिंह तमिलनाडु से टीम से शामिल अन्य दो खिलाड़ी हैं।

तिलक 2024-25 रणजी सत्र में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण नहीं खेले थे, लेकिन काउंटी चैम्पियनशिप में हैम्पशायर के लिए बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक चार पारियों में 100, 56, 47 और 112 रन बनाए हैं। पिछले रणजी सत्र में 77.83 की औसत से तीसरे सबसे ज़्यादा रन (934) बनाने वाले उनके हैदराबाद टीम साथी तन्मय अग्रवाल भी इस टीम में शामिल हैं।

दलीप ट्रॉफ़ी एक बार फिर अपने पारंपरिक ज़ोनल प्रारूप में लौट आई है। पिछले सत्र में अजीत आगरकर की अगुवाई वाली सीनियर पुरुष चयन समिति द्वारा चार टीमों का गठन किया गया था, जिनमें कई टेस्ट खिलाड़ी शामिल थे। इस साल के टूर्नामेंट के लिए टीमें ज़ोनल चयन समिति द्वारा चुनी जाएंगी, जिसमें हर राज्य से एक-एक सदस्य होगा।

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ एल बालाजी को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

साउथ ज़ोन टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरूद्दीन (उपकप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पड़िक्कल, मोहित काले, सलमान नज़र, नारायण जगदीशन, टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, वैशाख विजयकुमार, एमडी निधीश, रिकी भुई, एन बासिल, गुरजपनीत सिंह, स्नेहल कौथनकर।

स्टैंड-बाय: मोहित रेडकर, आर स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्धार्थ, शेख़ रशीद

Tilak VarmaMohammed AzharuddeenSalman NizarMD NidheeshNedumankuzhy BasilDevdutt PadikkalVijaykumar VyshakNarayan JagadeesanIndiaVidarbha vs KeralaRanji Trophy