चोटिल यास्तिका भाटिया की जगह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय दल में उमा छेत्री शामिल
भाटिया को WBBL के मौजूदा सीज़न में चोटिल हुई थीं

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए चोटिल यास्तिका भाटिया की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ उमा छेत्री को भारतीय दल में शामिल किया गया है। भाटिया को WBBL के मौजूदा सीज़न में कलाई में चोट लग गई थी जिसके चलते वह WBBL के बचे हुए पूरे सीज़न से बाहर हो गई थीं।
उन्होंने चोटिल होने से पहले मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए छह पारियों में 25.66 की औसत और 104.76 के स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था। भाटिया स्टार्स के लिए WBBL में दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ थीं। वह अंतिम तीन मैच में स्टार्स का हिस्सा नहीं बन पाईं, हालांकि उनकी टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही। भाटिया ने होबार्ट हरिकेन्स के ख़िलाफ़ अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू वनडे श्रृंखला में भी भाटिया भारत की ओर से दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वालीं बल्लेबाज़ थीं, उन्होंने पहले और तीसरे वनडे में भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की थी।
भाटिया की जगह पर टीम में शामिल की गईं छेत्री का वनडे डेब्यू होना अभी बाक़ी है। हालांकि वह चार T20I खेल चुकी हैं। इसी साल जुलाई में उन्होंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ डेब्यू किया था। इसी महीने की शुरुआत में उन्होंने घरेलू T20 चैलेंजर ट्रॉफ़ी में 154 के स्ट्राइक रेट से 231 रन बनाए। छेत्री ने उसे टूर्नामेंट में 71 गेंदों पर 122 रन बनाए।
इससे पहले चयनित किए गए दल में शेफ़ाली वर्मा, पूजा वस्त्रकर, श्रेयंका पाटिल, दयालन हेमलता और आशा शोभना जैसे नाम नदारद थे। जबकि 12वीं की परीक्षा के चलते न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे श्रृंखला नहीं खेलने वालीं ऋचा घोष को दल में चुना गया था। ऑस्ट्रेलिया जाने वाले भारतीय दल में प्रिया पुनिया और हरलीन देओल को बुलावा आया है।
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन मैचों की श्रृंखला का आग़ाज़ 5 दिसंबर को ब्रिस्बेन में होगा, यहीं पर श्रृंखला दूसरा मैच भी 8 दिसंबर को खेला जाएगा। जबकि अंतिम मैच 11 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा। यह श्रृंखला ICC विमेंस चैंपियनशिप का हिस्सा है।
भारतीय दल : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, हरलीन देओल, जेमिमाह रॉड्रिग्स, तेजल हसबनिस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), मिन्नू मानी, दीप्ति शर्मा, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर, उमा छेत्री
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.