मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर घोष की वापसी, शेफ़ाली बाहर

साइमा और तेजल की जगह बरक़रार

Shafali Verma and Pooja Vastrakar at India's training session, Mumbai, December 27, 2023

शेफ़ाली के अलावा वस्त्रकर भी भारतीय दल का हिस्सा नहीं हैं  •  PTI

अगले महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए चयनित भारतीय महिला टीम से शेफ़ाली वर्मा को बाहर कर दिया गया है। वहीं बोर्ड परीक्षा के चलते न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू वनडे श्रृंखला मिस करने के बाद विकेटकीपर ऋचा घोष की टीम में वापसी हुई है।
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर रहने वालीं आशा शोभना अभी भी बाहर हैं। पिछली श्रृंखला के लिए पूजा वस्त्रकर को आराम दिया गया था और वह भी इस दल का हिस्सा नहीं हैं। श्रेयंका पाटिल, दयालन हेमलता, सयाली सतघरे और उमा छेत्री इस दल का हिस्सा नहीं हैं। न्यूज़ीलैंड श्रृंखला में डेब्यू करने वालीं साइमा ठाकोर और तेजल हसबनिस की भारतीय टीम में जगह बरक़रार है।
बैटर प्रिया पुनिया और हरलीन देओल को बुलावा आया है जबकि ऑफ़ स्पिनर मिन्नू मानी और तितास साधु को भी 16 सदस्यीय दल में चुना गया है।
श्रृंखला का पहला मैच 5 दिसंबर को जबकि दूसरा मैच 8 दिसंबर ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। वहीं 11 दिसंबर को पर्थ में तीसरा मैच खेला जाएगा।

तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय दल

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, दीप्ति शर्मा, मिन्नु मानी, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर