News

ख़्वाजा का ख़ुलासा: वॉर्नर को एक ख़ास तरह से खेलने के लिए कहा गया था

ख़्वाजा के अनुसार वॉर्नर कोच, सीनियर खिलाड़ियों की कही हर बात मान लिया करते थे

सिडनी टेस्ट वॉर्नर के करियर का अंतिम टेस्ट है  Getty Images

बॉल टैंपरिंग मामले में एक वर्ष का बैन झेलने से पहले डेविड वॉर्नर की छवि एक आक्रामक खिलाड़ी की हुआ करती थी। वॉर्नर के टीम मेट और उनके क़रीबी दोस्त उस्मान ख़्वाजा ने उनके बर्ताव के बारे में खुलासा किया है कि वॉर्नर का ऐसा बर्ताव उनके ख़ुद के आक्रामक होने की वजह से नहीं था बल्कि वह टीम के निर्देशों का पालन कर रहे होते थे।

Loading ...

ख़्वाजा ने कहा, "काफ़ी समय तक उनकी ऐसी ही छवि थी लेकिन वह हमेशा वास्तव में डेवी नहीं हुआ करते थे। उन्हें कोचिंग स्टाफ़ और आसपास मौजूद लोगों द्वारा एक ख़ास तरह से खेलने के लिए कहा जाता था। वह एक टीम प्लेयर हैं। आप उन्हें जैसा करने के लिए कहेंगे वो वैसा कर देंगे। यह काफ़ी निराशाजनक है जब लोग उनकी आलोचना करते हैं क्योंकि मुझे पता है कि वह टीम की जीत सुनिश्चित करने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं।"

"जब टीम के कोच या सीनियर खिलाड़ी उन्हें विपक्षी टीम के साथ स्लेज करने के लिए कहते थे, वो वैसा ही करते। वो चाहते तो ऐसा नहीं करते लेकिन उनके ज़ेहन में हमेशा टीम की मदद करने की मंशा रहती है। 2019 में उनकी वापसी के बाद से ही आपको एक अलग डेविड वॉर्नर दिखाई देगा।"

इस सप्ताह सिडनी में वॉर्नर अपना अंतिम टेस्ट खेल रहे हैं। वॉर्नर को लेकर कई तरह की राय हैं, जिसमें उनके द्वारा बनाए गए रन भी शामिल हैं और 2018 में हुआ बॉल टैंपरिंग विवाद भी। हालांकि ख़ुद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने 2019 में वॉर्नर की वापसी की बाद टीम के प्रति उनके योगदान की सराहना की है और ख़्वाजा भी यह मानते हैं कि जैसी विदाई उन्हें दी जा रही है वह उसके हकदार हैं।ख़ुद सिडनी टेस्ट के पहले ख़्वाजा के बारे में पूछे जाने पर वॉर्नर भी भावुक हो गए थे।

ग्रीन ख़ुद को बतौर ओपनर स्थापित कर सकते हैं : वॉट्सन

वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने उनके बाद पैदा होने वाले रिक्त स्थान को भरने की है। कैमरन ग्रीन को वॉर्नर की जगह पर मौक़ा दिया जा सकता है। ख़ुद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉट्सन मानते हैं कि ग्रीन ख़ुद को एक ओपनर के तौर पर स्थापित कर सकते हैं।

वॉट्सन ने ESPNcricinfo से कहा, "मेरे ज़ेहन में कोई शंका नहीं है, वह ओपन कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को ग्रीन को टीम में अवसर दिया जाना चाहिए और इस समय आप उन्हें ओपनिंग का अवसर दे सकते हैं। हालांकि उन्हें (ऑस्ट्रेलिया) उनकी गेंदबाज़ी को मैनेज करना होगा। जैसा कि मैं किया करता था जब मैं ओपनिंग किया करता था। हां, लेकिन निश्चित तौर पर उनके पास क्षमता है। हां, यह ज़रूर हो सकता है कि उन्हें ख़ुद के गेम प्लान को व्यवस्थित करने में एक या दो मैच लगे। लेकिन उनके पास उस तरह का खेल और मानसिकता दोनों है।"

David WarnerUsman KhawajaCameron GreenShane WatsonPakistanAustraliaAustralia vs PakistanPakistan tour of Australia

ऐंड्र्यू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo के डिप्टी एडिटर हैं