रणजी ट्रॉफ़ी : दिल्ली के संभावित दल में विराट कोहली और ऋषभ पंत शामिल
कोहली ने आख़िरी बार रणजी ट्रॉफ़ी 2012 में खेला था, जबकि पंत 2017-18 के बाद से रणजी ट्रॉफ़ी नहीं खेले हैं

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफ़ी के लिए दिल्ली के संभावित दल में शामिल किए गए हैं, हालांकि टूर्नामेंट में उनके खेलने पर अभी संशय है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री उन लोगों में से थे जिन्होंने ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे कोहली और रोहित शर्मा को विशेष तौर पर घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी। मंगलवार को रोहित ने मुंबई के दल के साथ अभ्यास किया लेकिन यह देखना होगा कि रोहित 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी के अगले राउंड में खेलते हैं या नहीं।
कोहली ने पिछली बार रणजी ट्रॉफ़ी 2012 में खेला था जबकि पंत ने पिछली बार यह घरेलू टूर्नामेंट 2017-18 में खेला था।
DDCA के एक अधिकारी ने PTI से कहा, "दोनों खिलाड़ी सीज़न की शुरुआत से पहले भी संभावित दल में थे लेकिन अभी उनकी उपलब्धता के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। इसके साथ ही चूंकि भारत को अपना अगला टेस्ट जून में खेलना है ऐसे में मुझे नहीं लगता कि अभी लाल गेंद अभ्यास ना करने से कोई फ़र्क पड़ेगा। मुझे नहीं पता कि उनका अभी लाल गेंद खेलने से क्या फ़र्क पड़ेगा जब भारत को निकट भविष्य में टेस्ट खेलना ही नहीं है।"
रोहित ने ख़राब फ़ॉर्म के चलते ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अंतिम टेस्ट से ख़ुद को ड्रॉप किया था जबकि कोहली लगातार ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को खेलने के प्रयास में आउट हो रहे थे।
कोहली, पंत और हर्षित राणा सहित दिल्ली ने अपने संभावित दल में कुल 38 खिलाड़ियों को शामिल किया है। दिल्ली 23 जनवरी से राजकोट में सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ अगले दौर का अपना पहला मैच खेलेगी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.