मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

रवि शास्त्री ने दी कोहली और रोहित को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह

पोंटिंग ने कहा कि कोहली को खेल के प्रति अपना प्रेम जागृत करने की ज़रूरत है

Virat Kohli helped Rohit Sharma set the field, India vs New Zealand, 2nd Test, Pune, 2nd day, October 25, 2024

Virat Kohli और Rohit Sharma दोनों का ऑस्ट्रेलिया दौरा ख़राब रहा था  •  AFP/Getty Images

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए अपना फ़ॉर्म तलाशने के इरादे से घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू करना चाहिए।
शास्त्री ने यह सुझाव ऑस्ट्रेलिया में भारत की 3-1 से सीरीज़ हार के बाद दिया है, जिसके अंतिम टेस्ट में रोहित ने ख़ुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फ़ैसला किया था। रोहित ने सीरीज़ में पांच पारियों में महज़ 31 रन ही बनाए थे। जबकि कोहली ने पर्थ में भारत की 295 रनों की जीत में शतक भी लगाया था लेकिन पर्थ की दूसरी पारी को छोड़कर वह हर हर बार स्लिप में ही लपके गए।
टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के विचार में भी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए ख़ुद को उपलब्ध करना होगा, "अगर वह लाल गेंद क्रिकेट खेलने के प्रित समर्पित हैं।"
ICC रिव्यू से शास्त्री ने कहा, "मेरे विचार में फ़िटनेस सबसे ज़रूरी है। यह किसी अन्य चीज़ से ज़्यादा ज़रूरी है। अनुभाव का कोई विकल्प नहीं होता। लेकिन मेरे लिए मौजूदा फ़ॉर्म और फ़िटनेस भी उतनी ही ज़रूरी है। मुझे पता है कि अगले छह महीने में काफ़ी वनडे क्रिकेट खेला जाना है। मैं काफ़ी क़रीब से देखूंगा, चैंपियंस ट्रॉफ़ी और बहुत हद तक IPL भीय़ और अगर इस बीच उन्हें गैप मिलता है तो उन्हें निश्चित ही घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। क्योंकि जब आप इतना टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो घरेलू क्रिकेट खेलना भी ज़रूरी है।"
शास्त्री का सुझाव भले ही व्यवहारिक प्रतीत होता हो लेकिन क्रिकेट का कैलेंडर इतना व्यस्त है कि इन दोनों खिलाड़ियों को किसी भी तरह का प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का शायद ही मौक़ा मिल पाए। रणजी ट्रॉफ़ी के अंतिम चरण पर ध्यान जाने से पहले जनवरी के तीसरे सप्ताह से भारत के लिए सफ़ेंद गेंद क्रिकेट की शुरुआत हो जाएगी। चूंकि चैंपियंस ट्रॉफ़ी को ध्यान में रखते हुए कोहली और रोहित का इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू वनडे सीरीज़ खेलने की पूरी उम्मीद है ऐसे में रोहित और कोहली के पास सिर्फ़ 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफ़ी का सातवां राउंड खेल पाना ही संभव है।
एक अन्य विकल्प है लेकिन काउंटी चैंपियनशिप में खेलना है लेकिन इसकी संभावना ना के बराबर है। दोनों ही खिलाड़ी IPL में अपनी अपनी फ़्रैंचाइज़ी के लिए सबसे अहम कड़ी में से एक हैं। कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की दोबारा कप्तानी करने की दौड़ में भी शामिल हैं।

पोंटिंग : कोहली में अभी भी काफ़ी क्षमता बाक़ी है

.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को कोहली से काफ़ी उम्मीद हैं। हालांकि उनका मानना है कि कोहली को थोड़ा ब्रेक लेने की ज़रूरत है।
पोंटिंग ने कहा, "वो वैसी गेंदों पर आउट हो रहे हैं जिन्हें वह ख़ुद खेलना नहीं चाहते। कहीं ना कहीं कोई मेंटल ब्लॉक है जिस वजह से ऐसा हो रहा है। उनके साथ यह काफ़ी समय से हो रहा है। शायद 12 या 18 महीने पहले उनके साथ यह स्थिति नहीं थी, जब वह कुछ समय के लिए खेल से दूर गए थे और वापस आकर उन्होंने खेल के प्रति अपना प्रेम दोबारा हासिल किया था। इस समय ऐसा लग रहा है जैसे उनके भीतर खेल के प्रति प्रेम मौजूद नहीं है क्योंकि वह इस खेल का लुत्फ़ नहीं उठा पा रहे हैं। इसलिए अगर वह टेस्ट मैच खेलते रहना चाहते हैं तो उन्हें थोड़ा ब्रेक लेने की ज़रूरत है और ताकि वह खेल के प्रति अपने प्रेम को दोबारा जागृत कर सकें। इसमें कोई शक नहीं है कि उनके पास स्किल है, प्रतिभा है। लेकिन कई बार ब्रेक लेकर आपका परिवार के साथ समय बिताना भी ज़रूरी हो जाता है।"

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं।