सैमसन ने दिलाई केरल को जीत, मोहम्मद शमी का शानदार प्रदर्शन
रहाणे और सूर्यकुमार यादव की बढ़िया पारी भी मुंबई के काम नहीं आई
ESPNcricinfo स्टाफ़
04-Dec-2025
संजू सैमसन ने 28 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली • Tanuj Pandey/UPCA
सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी (SMAT) के एक मुक़ाबले में केरल ने संजू सैमसन, शरफ़ुद्दीन और केएम आसिफ़ के बढ़िया प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ में मुंबई को 15 रनों से हरा दिया। सैमसन ने इस सीज़न ओपनिंग में वापसी की है और उन्होंने 28 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। सैमसन ने टूर्नामेंट के 5 मैचों में 160 रन बनाए हैं। विष्णु विनोद ने भी प्रभावित किया और 40 गेंदों में 43 रन बनाए। वहीं शरफ़ुद्दीन ने 15 गेंदों में 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को 178/5 के स्कोर तक पहुंचाया।
इसके बाद शरफ़ुद्दीन ने अपने पहले ही ओवर में आयुष म्हात्रे को आउट किया लेकिन अजिंक्य रहाणे (18 गेंद 32 रन ) ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। पिछले मैच में अपना पहला T20 शतक लगाने वाले सरफ़राज़ ख़ान ने 40 गेंदों में 52 रन बनाए। उनके आउट होने के समय मुंबई को 8 ओवर में 80 रनों की ज़रूरत थी और सूर्यकुमार यादव क्रीज़ पर थे।
शिवम दुबे सात गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन सूर्या ने मुंबई के लिए लक्ष्य को 3 ओवरों में 31 रन तक पहुंचा दिया था। हालांकि केएम आसिफ़ ने 18वें ओवर में तीन विकेट लेकर मैच को पलट दिया। इस तीन विकेट में सूर्या का विकेट भी शामिल था, जिन्होंने 25 गेंदों में 32 रन बनाए। आख़िरी ओवर में मुंबई को 18 रनों की ज़रूरत थी, लेकिन आसिफ़ ने चार गेंदों के अंदर ही दो विकेट लेकर अपने 5 विकेट पूरे किये और टीम को जीत दिला दी।
लिम्बानी और शेठ की बदौलत बड़ौदा ने गुजरात को हराया
तेज़ गेंदबाज़ राज लिम्बानी के 2.1 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट और ऑलराउंडर अतीत शेठ के 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट की बदौलत हैदराबाद में बड़ौदा ने गुजरात को 8 विकेट से हराया। भारतीय T20 टीम में वापसी करने के एक दिन बाद हार्दिक पंड्या ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लेने के अलावा छोटे लक्ष्य का पीछा करने में 6 गेंदों में 10 रन बनाए।
पहले यह मैच जिमखाना ग्राउंड में होना था लेकिन फैंस की जबरदस्त भीड़ के कारण इसे राजीव गांधी स्टेडियम में शिफ़्ट किया गया। एक सीनियर अधिकारी ने जानकारी दी कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैच को राजीव गांधी स्टेडियम में करवाने का फ़ैसला लिया गया।
गुजरात की तरफ़ से उर्विल पटेल और आर्या देसाई ने पहले विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी निभाई लेकिन इसके बाद पारी लड़खड़ा गई। हार्दिक ने उर्विल को 7 के स्कोर पर आउट किया और अगली गेंद पर लिम्बानी ने देसाई को वापस भेजा। ध्रुशान्त सोनी रन आउट हुए और उसके बाद रसिख़ सलाम ने सौरव चौहान को आउट किया।
क्रुणाल पंड्या ने 3 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया। सेठ ने निचले क्रम के दो विकेट लिए और अंत में लिम्बानी ने हेमांग पटेल को आउट करके गुजरात की पारी को सिर्फ़ 14.1 ओवर में समाप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए शाश्वत रावत और विष्णु सोलंकी ने सिर्फ़ 5 ओवरों में 55 रन जोड़ दिए। हार्दिक ने अपनी पारी में दो चौके लगाए, वहीं रावत 19 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद रहे और बड़ौदा ने 6.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। गुजरात की तरफ़ से सिर्फ़ रवि बिश्नोई को ही सफ़लता मिली और उन्होंने 1.4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए।
आयुष बदोनी का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन•Getty Images
आयुष बदोनी का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन, दिल्ली ने कर्नाटक को हराया
आयुष बदोनी के 35 गेंदों में 53 रन और 12 रन पर 4 विकेट के साथ प्रियांश आर्य एवं तेजस्वी दहिया के अर्धशतकों की की मदद से दिल्ली ने अहमदाबाद में ग्रुप डी के बड़े स्कोर वाले मुक़ाबले में कर्नाटक को 45 रन से हराया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 232/3 का स्कोर बनाया। देवदत्त पड़िक्कल ने 38 गेंदों में 62 और आर स्मरण ने 38 गेंदों में 72 रनों की तेज़ पारी खेली लेकिन इसके बावज़ूद कर्नाटक की टीम 19.3 ओवर में 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
दिल्ली के ओपनर यश ढुल दूसरे ही ओवर में विद्याधर पाटिल की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद आर्य और बदोनी ने दूसरे विकेट के लिए 9.2 ओवर में 110 रनों की साझेदारी निभाई। आर्य ने अपनी 33 गेंदों की 62 रनों की पारी में 6 छक्के और 2 चौके लगाए, वहीं बदोनी ने चार चौके और दो छक्के लगाए।
दोनों बल्लेबाज़ों के आउट होने के बाद कर्नाटक के पास वापसी का मौका था लेकिन दहिया और कप्तान नीतीश राणा ने उन्हें मौका नहीं दिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ़ 41 गेंदों में 105 रनों की साझेदारी निभाई। दहिया ने 19 गेंदों में 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी में पांच छक्के और तीन चौके लगाए, वहीं राणा 46 रन बनाकर नाबाद रहे।
कर्नाटक को शुरू से ही नियमित झटके लगते रहे। इशांत शर्मा के पहले ही ओवर में बीआर शरत आउट हुए और पावरप्ले के अंदर दिग्वेश राठी ने मयंक अग्रवाल को आउट किया। राठी ने करुण नायर को भी आउट किया और सात ओवर में स्कोर 48/3 हो गया था। चौथे विकेट के लिए स्मरण और पड़िक्कल ने 76 रन जोड़े लेकिन इशांत की गेंद पर पड़िक्कल के आउट होने के बाद कर्नाटक की हार तय थी। इसके बाद बदोनी ने दो ओवर के अंदर चार विकेट लिए। प्रिंस यादव ने आख़िरी दो विकेट लेकर पारी का अंत किया और दिल्ली को अहम अंक मिले।
शमी ने 13 रन देकर 4 विकेट लिए•PTI
शमी और आकाश दीप ने दिलाई बंगाल को जीत
मोहम्मद शमी ने अपने T20 करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 3.2 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं आकाश दीप ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए और बंगाल ने हैदराबाद में सर्विसेस की टीम को 7 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए सर्विसेज़ को 18.2 ओवर में 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, लेकिन अभिषेक पोरेल और अभिमन्यु ईश्वरन के तेज़ अर्धशतकों की मदद से बंगाल ने 15.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
शमी ने मैच की पहली ही गेंद पर गौरव कोचर को आउट किया और उसके बाद तीसरे ओवर में रवि चौहान (9 गेंद 26) को भी पवेलियन भेजा। इसके बाद पावरप्ले के अंदर आकाश दीप ने नितिन तंवर को भी चलता किया। मोहित अहलावत और विनीत धनखड़ ने चौथे विकेट के लिए 67 रन जोड़े लेकिन दोनों लगातार ओवरों में आउट हो गए। आकाश दीप ने इसके बाद पुलकित नारंग और संदीप निषाद को आउट किया, वहीं शमी ने अंत में दो विकेट लेकर पारी का अंत किया।
बंगाल की तरफ़ से ओपनर करण लाल दूसरे ओवर में आउट हुए लेकिन पोरेल और ईश्वरन ने दूसरे विकेट के लिए 50 गेंदों में 93 रनों की साझेदारी निभाई। पोरेल ने आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 56 रन बनाये, वहीं ईश्वरन ने 37 गेंदों में 58 रन बनाये। युवराज केसवानी (19 गेंद 36*) और आकाश दीप (5 गेंद 14*) ने 29 गेंद शेष रहते बंगाल को जीत दिला दी।
