साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ में हार्दिक ने की वापसी
पांच मैचों की T20I सीरीज़ का आग़ाज़ 9 दिसंबर से होगा और सीरीज़ का अंतिम मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा
ESPNcricinfo स्टाफ़
03-Dec-2025 • 1 hr ago
पांच T20 मैचों की सीरीज़ का आग़ाज़ 9 दिसंबर से होगा • AFP/Getty Images
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ होने जा रही पांच मैचों की T20 सीरीज़ के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हार्दिक पंड्या की चोट से वापसी हो गई है। शुभमन गिल उपकप्तान हैं, लेकिन उनकी उपलब्धता फ़िटनेस साबित करने पर टिकी है।
पंड्या एशिया कप में चोटिल होने के बाद लगभग 2 महीने तक टीम से बाहर थे और अब साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज़ में उनकी वापसी होगी। दूसरी तरफ़ शुभमन गिल को अगर BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस से क्लीयरेंस मिलता है तभी वह इस सीरीज़ में हिस्सा ले पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पिछली T20 सीरीज़ में टीम का हिस्सा रहे रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में जगह नहीं मिली है।
हार्दिक ने SMAT में बड़ौदा के लिए काफी शानदार वापसी की और पंजाब के ख़िलाफ़ 7 विकेट की जीत में उन्होंने 42 गेंदों में 77 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा हार्दिक ने एक विकेट भी लिया था। अपनी पारी में हार्दिक ने चार छक्के और सात चौके लगाए थे। एशिया कप के बाद यह हार्दिक का पहला मुक़ाबला था।
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रिंकू को बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला था और ब्रिस्बेन के आख़िरी T20 में उन्हें प्लेइंग XI में शामिल किया गया था। एशिया कप फ़ाइनल में विजयी रन लगाने के बाद यह उनका एकमात्र अंतरराष्ट्रीय था और फ़िलहाल वह SMAT में उत्तर प्रदेश की तरफ़ से खेल रहे हैं।
नीतीश को भी ऑस्ट्रेलिया में एक भी T20 खेलने का मौक़ा नहीं मिला था और हार्दिक की वापसी के बाद उनका टीम से बाहर होना लगभग तय ही था।
अगर शुभमन गिल फ़िट नहीं होते हैं तो संजू सैमसन को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है। सैमसन अभी SMAT में केरल के लिए भी ओपनिंग ही कर रहे हैं। सैमसन ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे T20 में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी की थी और उस दौरे पर उन्हें सिर्फ़ एक ही बार बल्लेबाज़ी का मौक़ा मिला था। कैनबरा में खेले गए पहले मैच में भी सैमसन प्लेइंग XI का हिस्सा थे लेकिन उस मैच में उन्हें बल्लेबाज़ी का मौक़ा नहीं मिला था।
जितेश शर्मा टीम के दूसरे विकेटकीपर हैं और अर्शदीप सिंह एवं हर्षित राणा के साथ जसप्रीत बुमराह तेज़ गेंदबाज़ी का नेतृत्व करेंगे। हार्दिक, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल टीम के ऑलराउंडर हैं एवं वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव टीम के प्रमुख स्पिनर हैं।
सीरीज़ का पहला मुक़ाबला 9 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा जबकि पांचवां और अंतिम मुक़ाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। सभी मुक़ाबले भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होंगे। दूसरा मैच 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़, तीसरा मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला और चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ में खेला जाएगा। साउथ अफ़्रीका ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की थी और तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भारत 1-0 से आगे है।
T20I सीरीज़ के लिए भारतीय दल
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर।
