आंकड़े : वनडे में कोहली ने बनाए सबसे तेज़ 14 हज़ार रन
कोहली अब वनडे में भारत की ओर से सर्वाधिक कैच लपकने वाले फ़ील्डर भी हैं

विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ चैंपियंस ट्रॉफ़ी के मुक़ाबले में वनडे क्रिकेट में 14 हज़ार रन पूरे कर लिए। कोहली को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 15 रनों की दरकार थी और उन्होंने इस मैच में नाबाद शतक लगाकर भारत को जीत दिला दी।
सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद कोहली वनडे में 14 हज़ार रन बनाने वाले सिर्फ़ तीसरे बल्लेबाज़ हैं। कोहली ने सबसे तेज़ 14 हज़ार रन बनाए हैं, उन्होंने यह उपलब्धि अपने 299वें मैच और 287वीं पारी में हासिल की।
इससे पहले सबसे तेज़ 14 हज़ार रन तेंदुलकर ने बनाए थे। उन्होंने अपने 359वें मैच और 350वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी। जबकि संगकारा ने 402वें मैच और 378वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी। कोहली को यह उपलब्धि हासिल करने में वनडे डेब्यू करने के बाद 16 वर्ष और 189 दिन लगे जबकि संगकारा ने यह उपलब्धि अपने डेब्यू के 14 वर्ष और 246 दिन और तेंदुलकर ने 16 वर्ष 50 दिन में हासिल की थी।
तेंदुलकर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज़ थे, वह तब 32 वर्ष और 288 दिन के थे। वहीं संगकारा ने यह उपलब्धि 37 वर्ष और 132 दिन के उम्र में हासिल की थी। जबकि रविवार को कोहली 36 वर्ष और 110 दिन के थे।
कोहली गेंदों के लिहाज़ से सबसे तेज़ 14 हज़ार वनडे रन बल्लेबाज़ हैं उन्होंने 14984 गेंद पर यह उपलब्धि हासिल की। तेंदुलकर ने 16292 और संगकारा ने 17789 गेंद खेलकर 14 हज़ार रन पूरे कए। तेंदुलकर और संगकारा दोनों यह उपलब्धि शतक के साथ हासिल की थी हालांकि इन दोनों ही शतकों में उनकी टीम हार गई थी।
कोहली ने 287 पारियों में 14 हज़ार रन पूरे किए जबकि तेंदुलकर ने 300 पारी में 12 हज़ार रन पूरे किए थे।
कोहली की 57 की औसत है जबकि तेंदुलकर और संगकारा ने जब 14 हज़ार रन पूरे किए थे तब उनकी औसत क्रमश: 44.19 और 41.73 थी।
कोहली वनडे में सबसे तेज़ 8 हज़ार रन बनाए हैं। उनके पास सबसे ज़्यादा वनडे शतक का भी कीर्तिमान है।तेंदुलकर से पीछे हैं।
ICC ODI टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफ़ी) में 51 पारियों में कोहली के नाम 23 अर्धशतक हैं और वह इस मामले में तेंदुलकर के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं। तेंदुलकर ने 58 पारियों में 23 अर्धशतक लगाए हैं। इन टूर्नामेंट में कोहली रनों के मामले में सिर्फ़ तेंदुलकर से पीछे हैं।
6 पूर्ण वनडे मैच में भारत ने पाकिस्तान के ऊपर लगातार छठी जीत हासिल की है। भारत को आख़िरी बार पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में हार मिली थी।
158 वनडे में कोहली ने 158 कैच ले लिए हैं जो कि वनडे में भारत की ओर से लिए गए सर्वाधिक कैच हैं। उन्होंने इस मामले में मोहम्मद अज़हरुद्दीन को पछाड़ दिया है। वनडे में कोहली से ज़्यादा कैच अब बस महेला जयावर्दना (218) और रिकी पोंटिंग (160) ने ही लिए हैं।
147 पाकिस्तान ने दुबई में भारत के ख़िलाफ़ 147 डॉट गेंदें खेली जबकि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पाकिस्तान ने 161 गेंदें खेली।
6 रोहित शर्मा बतौर ओपनर वनडे में नौ हज़ार रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज़ बन गए हैं। वह बतौर ओपनर सबसे तेज़ नौ हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। रोहित ने यह उपलब्धि 181वीं पारी में हासिल की जबकि तेंदुलकर ने 197वीं पारी में नौ हज़ार रन पूरे किए थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.