पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ वहाब रिआज़ का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वहाब रिआज़ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि वह फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
उन्होंने पाकिस्तान की तरफ़ से 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20आई खेले, जिसमें उन्होंने क्रमशः 83, 120 और 34 विकेट लिए। हाल ही में उन्होंने पीएसएल में पेशावर ज़ल्मी के लिए खेला था, जबकि आख़िरी बार 2020 में वह पाकिस्तानी जर्सी में दिखे थे। उन्हें इस साल जनवरी में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का अंतरिम खेल मंत्री बनाया गया था।
एक प्रेस स्टेटमेंट जारी करते हुए वहाब ने कहा, "मैं पिछले दो साल से इस बारे में सोच रहा था कि 2023 में मुझे संन्यास लेना है। मुझे ख़ुशी है कि मैंन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी देश की सेवा की। पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं अब फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट की ओर पूर्ण समर्पित होकर दर्शकों का मनोरंजन करना चाहता हूं।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.