वहाब रियाज़ पाकिस्तान के नए मुख्य चयनकर्ता नियुक्त हुए
विश्व कप में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद काफ़ी फेरबदल हुए हैं

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वहाब रियाज़ को पाकिस्तान की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। वहाब से पहले इंज़माम उल हक़ इस पद पर आसीन थे। हालांकि उन्होंने कॉन्फ्लिक्ट ऑफ़ इंट्रेस्ट के आरोपों के बीच अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था।
वहाब ने इसी साल अगस्त महीने में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। हालांकि वह अभी भी फ्रैंचाइज़ क्रिकेट का हिस्सा हैं और पीएसएल में पेशावर ज़ल्मी के लिए खेलते हैं। वहाब जनवरी फ़रवरी महीने में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ से कार्यभार संभालेंगे, इस श्रंखला के बाद पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पांच टी20 मैचों की सीरीज़ भी खेलनी है।
मुख्य चयनकर्ता के पद पर नियुक्त होने के बाद वहाब ने कहा, "टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफ़ीज़ के साथ मेरे अच्छे संबंध रहे हैं और हम पाकिस्तान की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए एक दूसरे को पूरा सहयोग देंगे। मेरी प्राथमिकता घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन देने वाले खिलाड़ियों को अवसर देने की होगी। मैं हमेशा खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहूंगा।"
इंज़माम ने 30 अक्तूबर को अपने पद से इस्तीफ़ा दिया था। उस समय पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल की दौड़ में बना हुआ था। पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी ख़बरें आई थीं कि इंज़माम यूके बेस्ड एक कम्पनी याज़ू के डायरेक्टर थे जिसमें मोहम्मद रिज़वान भी डायरेक्टर का पद संभाल रहे हैं। जबकि इंज़माम के भाई इंतिसार उल हक़ कम्पनी के सचिव हैं।
इंज़माम 7 दिसंबर 2020 को इस कम्पनी के डायरेक्टर बने थे। हालांकि उनके ऊपर यह आरोप लगे थे कि इस साल मुख्य चयनकर्ता नियुक्त होने के बाद उन्होंने यह जानकारी सार्वजनिक नहीं की थी।
पाकिस्तान 11 नवंबर को कोलकाता में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच खेलने के बाद विश्व कप से बाहर हो गया। विश्व कप से बाहर होने के बाद बाबर आज़म ने टीम की कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया। टेस्ट में शान मसूद और टी20 में शाहीन शाह अफ़रीदी को कप्तान बनाया गया है। जबकि वनडे का कप्तान अभी नियुक्त नहीं किया गया है। आईसीसी के प्रोग्राम के अनुसार पाकिस्तान को अपना अगला वनडे अगले साल नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलना है। नए कप्तान और मुख्य चयनकर्ता के अलावा टीम का नया डायरेक्टर भी नियुक्त किया गया है। हफ़ीज़ ने मिकी आर्थर की जगह ली है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.