WBBL में इस साल भी ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलेंगी जेमिमाह रॉड्रिग्स
WBBL 2025 ड्राफ़्ट के दौरान उन्हें मेलबर्न स्टार्स ने चुना था, लेकिन हीट ने रिटेंशन का इस्तेमाल कर उन्हें अपने साथ बनाए रखा

भारतीय बल्लेबाज़ जेमिमाह रॉड्रिग्स महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2025 ड्राफ़्ट में चुनी गई एकमात्र भारतीय हैं। उन्हें उनकी पुरानी टीम ब्रिस्बेन हीट ने रिटेन किया है।
गुरुवार को हुए WBBL ड्राफ़्ट के दौरान उन्हें मेलबर्न स्टार्स ने अपनी पहली पसंद के रूप में चुना था, लेकिन हीट ने रिटेंशन का उपयोग कर उन्हें अपने साथ बनाए रखा। पिछले साल हीट के लिए खेलते हुए जेमिमाह ने 10 पारियों में 33 की औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से एक अर्धशतक के साथ कुल 267 रन बनाए थे। पिछले सीज़न हीट फ़ाइनल तक पहुंची थी और बारिश से प्रभावित फ़ाइनल में मेलबर्न रेनगेड्स से हारकर उपविजेता बनी थी।
यह रॉड्रिग्स का चौथा WBBL सीज़न होगा। इससे पहले वह 2021-22 में रेनगेड्स और 2022-23 में स्टार्स की तरफ़ से खेल चुकी हैं। कुल मिलकर उन्होंने इस लीग में 30 मैच की 28 पारियों में 26 को औसत और 121 के स्ट्राइक रेट से 644 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।
रॉड्रिग्स के अलावा कुल 15 भारतीय WBBL और BBL की ड्राफ़्ट प्रक्रिया में शामिल थे। इसमें भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके तेज़ गेंदबाज़ सिद्धार्थ कौल के अलावा यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, कनिका आहुजा, उमा छेत्री, सलोनी डांगोरे, अमरपाल कौर ढिल्लन, काश्वी गौतम, प्रिया मिश्रा, श्रेयंका पाटिल, निक्की प्रसाद, प्रतिका रावल, अरुणधती रेड्डी, एस मेघना, राधा यादव जैसे नाम शामिल थे। हालांकि इसमें से किसी का भी क़िस्मत का पिटारा नहीं खुल पाया। पिछले साल रॉड्रिग्स के साथ हीट टीम में शिखा पांडे भी थीं।
रॉड्रिग्स ने इस साइनिंग पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, "मैं अपने परिवार के साथ वापस जुड़ गई हूं और टीम से जुड़ने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकती।"
WBBL 2025 से बाहर हुईं हेली मैथ्यूज़
वहीं वेस्टइंडीज़ की ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज़ कंधे की चोट के कारण WBBL 2025 से बाहर हो गई हैं। उन्हें यह चोट इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीमित ओवर सीरीज़ के पहले वनडे के दौरान लगा था और इस कारण वह सीरीज़ के बाक़ी दो वनडे नहीं खेल पाई थीं। हालांकि इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय टीम में वापसी की है और वह CPL में भी खेलेंगी। लेकिन उसके बाद उनके कंधे की सर्जरी होगी और वह बाक़ी बचे साल के लिए बाहर हो जाएंगी।
यह रेनगेड्स के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि रेनगेड्स ने उन्हें ड्राफ़्ट से पहले ही प्री सीज़न साइनिंग के रूप में अगले दो साल के लिए चुन लिया था।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.