WBBL और BBL ड्राफ़्ट्स के बारे में जानिए सबकुछ
ड्राफ़्ट ऑर्डर, प्राइज़, रिटेंशन चुनाव और खिलाड़ियों की उपलब्धता मामलों के बारे में जानिए
ESPNcricinfo स्टाफ़
17-Jun-2025
BBL डाफ़्ट का सेट • Getty Images
BBL और WBBL ड्राफ़्ट गुरुवार को होगा, जहां पर आठ क्लब 2025-26 सीज़न में विदेशी खिलाड़ियों को लेने में प्रतिस्पर्धा करेंगे। यहां सब कुछ है जो आपको जानना चाहिए कि यह कैसे काम करेगा
ड्राफ़्ट कब होगा?
यह 19 जून गुरुवार को होगा। सबसे पहले WBBL ड्राफ़्ट होगा, जो ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार शाम 4 बजे से शुरू होगा, उसके ठीक बाद BBL ड्राफ़्ट होगा।
किस ऑर्डर में टीम चुनी जाएगी?
यह पिछले सीज़न के अंतिम स्थान के आधार पर अप्रैल में लॉटरी द्वारा निर्धारित किया गया था। WBBL में, सिडनी सिक्सर्स ने नंबर 1 और ब्रिसबेन हीट ने नंबर 8 पिक के साथ अंतिम स्थान प्राप्त किया। BBL में ब्रिसबेन हीट के पास पहला और सिडनी थंडर के पास आठवां पिक होगा।
कुल चार राउंड होते हैं। पहले राउंड में केवल प्लैटिनम खिलाड़ी शामिल होते हैं, दूसरे राउंड में प्लैटिनम और गोल्ड, तीसरे राउंड में गोल्ड और सिल्वर और चौथे राउंड में सिल्वर और ब्रॉन्ज।
तीसरा राउंड (गोल्ड और सिल्वर) में हर ड्राफ़्ट रिवर्स ऑर्डर में होगा।
WBBL ऑर्डर में पहला राउंड : 1 सिडनी सिक्सर्स, 2 एडिलेड स्ट्राइकर्स, 3 मेलबर्न स्टार्स, 4 पर्थ स्कॉर्चर्स, 5 होबार्ट हरिकैंस, 6 सिडनी थंडर, 7 मेलेबर्न रेनेगेड्स, 8 ब्रिसबेन हीट।
BBL ऑर्डर में पहला राउंड : 1 ब्रिसबेन हीट, 2 एडिलेड स्ट्राइकर्स, 3 मेलबर्न रेनेगेड्स, 4 पर्थ स्कॉर्चर्स, 5 होबार्ट हरिकैंस, 6 सिडनी सिक्सर्स, 7 मेलबर्न स्टार्स, 8 सिडनी थंडर।
BBL ड्राफ़्ट में एक बार चुनाव का ट्रेड हुआ है, जिसमें थंडर और स्कॉर्चर्स दूसरे और तीसरे राउंड में चुनाव की अदला-बदली कर सकते हैं।
Cricket Australia
प्रत्येक टीम को अपने पूर्व-हस्ताक्षरित नामों के अलावा कम से कम दो विदेशी खिलाड़ियों को ड्राफ़्ट करना होगा, जिसका मतलब है कि वे केवल एक राउंड में ही पास हो सकते हैं। पिछले सीज़न में नई व्यवस्था शुरू की गई थी, ताकि दोनों प्रतियोगिताओं में क्लबों को ड्राफ़्ट से पहले एक खिलाड़ी को साइन करने और यदि वे चाहें तो बहु-वर्षीय डील पर हस्ताक्षर करने की अनुमति मिल सके। सभी क्लब पहले ही इस विकल्प का लाभ उठा चुके हैं।
ड्राफ़्ट के दौरान ही क्लबों को यह नामांकित करना होगा कि उनके पूर्व-हस्ताक्षरित विदेशी खिलाड़ियों को उनके अनुबंध के मूल्य के आधार पर किस राउंड में आवंटित किया जाए। जबकि उनमें से कई सबसे अधिक भुगतान वाले प्लैटिनम होंगे, लेकिन सभी के लिए ऐसा नहीं होगा। उदाहरण के लिए, मेलबर्न रेनेगेड्स ने पुष्टि की कि पिछले साल ड्राफ़्ट से पहले टिम साइफ़र्ट प्लैटिनम पिक नहीं थे। WBBL में, ब्रिसबेन हीट ऑलराउंडर नाडिन डी क्लार्क भी निचले बैंड पर थीं।
क्लब चाहें तो ड्राफ़्ट के दौरान चौथे विदेशी खिलाड़ी को भी शामिल कर सकते हैं, लेकिन उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी माना जाएगा। एक XI में अधिकतम तीन खिलाड़ी ही शामिल किए जा सकते हैं।
ड्राफ़्ट के बाद प्रतिस्थापन खिलाड़ियों को भी अनुबंधित किया जा सकता है, लेकिन यह नामांकन करने वाले खिलाड़ियों में से ही होना चाहिए, जब तक कि टूर्नामेंट की तक़नीक़ी समिति विशेष परिस्थितियों में उन्हें मंजूरी न दे दे।
कौन प्री-साइन खिलाड़ी हैं?
यहां पूरे प्री-साइन खिलाड़ियों की सूची है :
एडिलेड स्ट्राइकर्स : लॉरा वुलफ़ार्ट, जेमी ओवरटन
ब्रिसबेन हीट: नाडिन डी क्लार्क, कॉलिन मुनरो
होबार्ट हरिकैंस: TBC, क्रिस जॉर्डन
मेलबर्न रेनेगेड्स: हैली मैथ्यूज़, टिम साइफ़र्ट
मेलबर्न स्टार्स : मारिज़ान काप, टॉम करन
पर्थ स्कॉर्चर्स: सोफ़ी डिवाइन, फिन ऐलेन
सिडनी सिक्सर्स: ऐमीलिया कर, बाबर आज़म
सिडनी थंडर: चमारी अत्तापत्तू, सैम बिलिंग्स
Shaheen Shah Afridi ने अपना नाम BBL ड्राफ़्ट में रखा है•Associated Press
ड्राफ़्ट के लिए नामांकित कुछ उल्लेखनीय विदेशी खिलाड़ी कौन हैं? ?
पाकिस्तान के शाहीन शाह अफ़रीदी, शादाब ख़ान, हारिस रउफ़ और मोहम्मद रिज़वान ने BBL डाफ़्ट में खुद को नामांकित किया है।
जोफ़्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, जै़क क्रॉली, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, ऐलेक्स हेल्स, डाविड मलान, जेसन रॉय and रीस टॉप्ली इंग्लैंड से, लॉकी फ़र्ग्युसन, टिम साउदी और केन विलियिमसन (केवल तीन मैच) न्यूज़ीलैंड से, श्रीलंका से कुसल परेरा, वेस्टइंडीज़ से शेमार जोसेफ़ और बांग्लादेश से मुस्तफ़िज़ुर रहमान अन्य उल्लेखनीय BBL नामांकित हैं।
WBBL में, भारतीय शिखा पांडे, यास्तिका भाटिया और जेमिमाह रॉड्रिग्स नामांकित हैं, उनके साथ डिएंड्रा डॉटिन वेस्टइंडीज़ से, पाकिस्तान से फातिमा सना नामांकित हैं।
इंग्लैंड की लॉरा बेल, सोफ़ी एक्लेस्टन, हेदर नाइट, डैनी व्याट-हॉज, सोफ़ी डंकली, टैमी बेमाउंट, साराह ग्लेन, एलिस कैप्सी, माइआ बाउचर और बेस हीथ, साउथ अफ़्रीका की शबनिम इस्माइल और क्लॉय ट्रायन भी सूची का हिस्सा हैं।
आगामी BBL और WBBL सीज़न के लिए ड्राफ़्ट को जून तक आगे बढ़ा दिया गया है ताकि क्लबों को खिलाड़ियों के चयन के बारे में अधिक निश्चितता मिल सके। CA के एक बयान के अनुसार, 600 से अधिक विदेशी खिलाड़ियों ने BBL और WBBL के लिए रुचि दर्ज की है।
खिलाड़ियों को कितना पैसा दिया जाएगा?
चार प्राइज़ बैंड हैं। सभी रकम ऑस्ट्रेलियन डॉलर में हैं।
WBBL सेलेरी
प्लेटिनम : $110,000 (उपलब्धता पर निर्भर)
गोल्ड : $90,000
सिल्वर : $65,000
ब्रॉन्ज : $40,000 तक
BBL सेलेरी
प्लेटिनम : $360,000-$420,000 (उपलब्धता पर निर्भर)
गोल्ड : $300,000
सिल्वर : $200,000
ब्रॉन्ज : $100,000 तक
क्या खिलाड़ी अपनी पिछली टीमों द्वारा रिटेन हो सकते हैं?
हां, हर क्लब को एक रिटेंशन पिक मिला है। रिटेन किए जा सकने वाले खिलाड़ी का मूल उदाहरण वह है जो पिछले सीज़न में क्लब के लिए खेला हो। लेकिन ऐसे अन्य तरीके भी हैं जिनसे खिलाड़ी रिटेन किए जाने के योग्य होते हैं। अगर उन्हें पिछले साल साइन किया गया था लेकिन उन्होंने नहीं खेला, तो उन्हें इस साल रिटेन किया जा सकता है। जब कोई क्लब पुष्टि करता है कि उनके प्री-साइन किए गए खिलाड़ी किस राउंड में जाते हैं, तो वह उस राउंड में उनकी पसंद के रूप में उस राउंड में जाते हैं और इसलिए वे उस राउंड में अपनी रिटेंशन पिक का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
भारतीय खिलाड़ियों में भी कोई है?
जी हां, भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ सिद्धार्थ कौल ने खु़द को BBL ड्राफ़्ट में नामांकित किया है। संन्यास लेने से पहले कौल ने 2023 में पंजाब के लिए अपना पिछला टी20 मैच खेला था। IPL में वह दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइज़र्स हैदराबाद जैसी टीमों का हिस्सा रहे हैं।
इसके अलावा WBBL में भी जेमिमाह रॉड्रिग्स, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, कनिका आहुजा, उमा छेत्री, सलोनी डांगोरे, अमरपॉल कौर ढिल्लन, काश्वी गौतम, प्रिया मिश्रा, श्रेयंका पाटिल, निकली प्रसाद, प्रतिका रावल, अरुणधती रेड्डी, एस मेघना, राधा यादव जैसी खिलाड़ी ड्रॉफ़्ट में शामिल हैं।
टूर्नामेंट कब होना है?
WBBL अक्तूबर के अंत से दिसंबर की शुरुआत तक और BBL दिसंबर के मध्य से जनवरी के अंत तक चलेगा। सटीक कार्यक्रम जुलाई में जारी किए जाने की संभावना है। दोनों प्रतियोगिताओं में पिछले सीज़न की तरह 40-40 मैच खेले जाने हैं।
क्या किसी अन्य लीग से टकराव है?
WBBL महिला वनडे विश्व कप के बाद आयोजित किया जाएगा और इस पर द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का उतना प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है, जितना पिछले सत्र में पड़ा था।
BBL का हमेशा की तरह अन्य T20 लीग (SA20 और ILT20) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से टकराव होगा। ILT20 के जनवरी के अंत से फ़रवरी के प्रारंभ में स्थानांतरित होने से एक नई दुविधा उत्पन्न हो गई है और SA20 भी दिसंबर 26 से 26 जनवरी तक होगा, जिससे सीधा BBL से टकराव होगा।
इससे खिलाड़ियों की उपलब्धता पर क्या असर पडे़गा?
विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में प्रारंभिक आशंका के बावजूद, BBL प्रमुख एलिस्टेयर डॉब्सन को कुछ आशा है कि यह पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर परिणाम हो सकता है, क्योंकि खिलाड़ी BBL के अंत में सामूहिक पलायन नहीं करेंगे और इसके बजाय कुछ ILT20 खिलाड़ी BBL के अंतिम चरणों और फ़ाइनल के लिए उपलब्ध हो सकते हैं, जो उस समय के साथ मेल खाता है जब ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट खिलाड़ी ऐशेज़ के बाद पूरी तरह से उपलब्ध होंगे, क्योंकि जनवरी में कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट निर्धारित नहीं है।
Shaheen Shah AfridiShadab KhanHaris RaufMohammad RizwanJofra ArcherJames AndersonZak CrawleyLiam LivingstoneSam CurranAlex HalesDawid MalanJason RoyReece TopleyLockie FergusonTim SoutheeKane WilliamsonKusal PereraShamar JosephMustafizur RahmanShikha PandeyYastika BhatiaJemimah RodriguesDeandra DottinFatima SanaSophie EcclestoneHeather KnightSydney ThunderSydney SixersMelbourne StarsMelbourne RenegadesPerth ScorchersHobart HurricanesBrisbane HeatAdelaide StrikersAustraliaBig Bash LeagueWomen's Big Bash League