News

मुल्डर : लारा ने कहा कि मुझे उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जाना चाहिए था

साउथ अफ़्रीकी ऑलराउंडर जब 367 के निजी स्कोर पर थे उन्होंने पारी घोषित कर दी थी

साउथ अफ़्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने कहा कि ब्रायन लारा ने उनसे कहा था कि उन्हें टेस्ट में सर्वाच्च व्यक्तिगत स्कोर का लारा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जाना चाहिए था। बुलावायो में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में मुल्डर ने लंच ब्रेक के दौरान पारी घोषित कर दी थी तब मुल्डर 367 के निजी स्कोर पर नाबाद थे।

Loading ...

इस फ़ैसले के बाद मुल्डर 2004 में, एंटीगा में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लारा द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड नाबाद 400 रन से 33 रन दूर रह गए थे।

मुल्डर ने पारी घोषित करने के बाद कहा था कि लारा का रिकॉर्ड लारा के नाम ही रहना चाहिए लेकिन बाद में उन्होंने खुलासा किया कि इस मामले पर लारा की दूसरी राय थी।

मुल्डर ने सुपरस्पोर्ट से कहा, "अब चीज़ें पहले के मुक़ाबले बेहतर हुई हैं। मेरी ब्रायन लारा से भी बात हुई है। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपनी लीगेसी बना रहा हूं और मुझे रिकॉर्ड के लिए जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही होते हैं और उन्होंने यह उम्मीद जताई कि मैं दोबारा उस स्थिति में आऊं कि रिकॉर्ड तोड़ पाऊं। उनकी ओर से यह एक दिलचस्प पहलू था लेकिन मुझे अब भी यही लगता है कि मैंने सही किया क्योंकि गेम की इज़्ज़त करना मेरे लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है।"

मुल्डर का 367 का नाबाद स्कोर साउथ अफ़्रीका के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है और कुल मिलाकर यह टेस्ट में पांचवां व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर है। मुल्डर ने कहा था कि साउथ अफ़्रीका के मुख्य कोच शुक्री कॉनराड ने उनसे कहा था कि महान खिलाड़ियों का रिकॉर्ड महान खिलाड़ियों के नाम ही रहने देना उचित होगा। साउथ अफ़्रीका तीन दिन के भीतर यह टेस्ट पारी और 236 रनों से जीत गया।

इसी सप्ताह क्रिस गेल ने टॉकस्पोर्ट से कहा था कि मुल्डर शायद पैनिक कर गए होंगे और उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास ना कर ग़लती की है क्योंकि ऐसे अवसर जीवन में एक बार ही आते हैं।

गेल ने कहा था, "अगर मुझे 400 तक पहुंचने का मौक़ा मिलता तो मैं निश्चित तौर पर इसके लिए जाता। ऐसा आम तौर पर नहीं होता है। आपको नहीं पता कि अब आपको कब तिहरा शतक जड़ने का मौक़ा मिलेगा। और जब आपको ऐसा मौक़ा मिलता है तो आपको इसे भुनाने का पूरा प्रयास करना चाहिए। अगर आप महान खिलाड़ी बनना चाहते हैं तो आप कैसे बनेंगे? महान खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड भी होता है।"

Wiaan MulderBrian LaraSouth AfricaZimbabwe vs South AfricaSouth Africa tour of Zimbabwe