भारत के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में नहीं खेलेंगे केन विलियमसन
टिम साउदी करेंगे न्यूज़ीलैंड टीम की कप्तानी

टेस्ट सीरीज़ के लिए तरोताज़ा रहने के लिए न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भारत के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी कप्तानी करेंगे, जो पहले भी कीवी टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
दुबई में विश्व कप फ़ाइनल खेलने के 24 घंटे के भीतर ही टी20 और टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए न्यूज़ीलैंड की टीम भारत के जयपुर में पहुंच चुकी है, जहां पर न्यूज़ीलैंड के क़रीब 10 टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी पहले से ही पहुंच चुके थे।
टिम साउदी के अलावा काइल जेमीसन, डैरिल मिचेल, ग्लेन फ़िलिप्स और मिचेल सैंटनर ही टी20 और टेस्ट दोनों सीरीज़ में खेलेंगे। वहीं टीम प्रबंधन लॉकी फ़र्ग्यूसन के चोट पर नज़र बनाए हुए है, जो कि चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए थे। हालांकि अब वह बेहतर हैं और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने कहा है कि पूरी तरह फ़िट होने पर वह टी20 मैचों में खेलेंगे।
इससे पहले न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने भी विलियमसन को आराम देने और फ़र्ग्यूसन के पहले की तुलना में फ़िट होने के संकेत दिए थे। उन्होंने व्यस्त, कठिन और चुनौतीपूर्ण क्रिकेट कार्यक्रम का हवाला देते हुए टेस्ट सीरीज़ पर प्राथमिकता जताई थी और कहा था कि हो सकता है कि टेस्ट मैचों में तरोताज़ा रहने के लिए उनके कुछ प्रमुख खिलाड़ी टी20 मैचों में ना खेलें।
टी20 सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड दल- टिम साउदी (कप्तान), डैरिल मिचेल, मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फ़िलिप्स, जिमी नीशम, टिम साइफ़र्ट (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फ़र्ग्यूसन, काइल जेमीसन, ऐडम मिल्न, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.