News

महिला टी20 विश्व कप : भारतीय टीम से कितनी है आस?

एक्स-फ़ैक्टर स्मृति मांधना से होंगी बड़ी उम्मीदें

अनुभवी स्मृति और हरमनप्रीत की नज़रें ख़िताब पर होंगी  Getty Images

साउथ अफ़्रीका में होने जा रहे टी20 विश्व कप में भारत को इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज़ और आयरलैंड के साथ रखा गया है। आइए देखते हैं कि उनकी इस टूर्नामेंट में क्या संभावनाएं हैं।

Loading ...

अब वह दौर पुराना हो चुका जब बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम को अंडरडॉग माना जाता था। 2017 में वनडे विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय टीम ने हाल ही में अंडर-19 टी20 विश्व कप का ख़िताब जीता है। उस टीम की कप्तान शेफ़ाली वर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा घोष अब सीनियर टीम की सदस्य हैं। भारत की महिला सीनियर टीम इन दोनों युवाओं से प्रेरणा लेना चाहेगी।

भारत इस टूर्नामेंट में बेहतर तैयारी के साथ उतर रहा है। दिसंबर में टीम ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पांच मैचों की सीरीज़ खेली। इसके बाद साउथ अफ़्रीका में हुई त्रिकोणीय सीरीज़ में भारतीय टीम उपविजेता रही। इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम वेस्टइंडीज़ थी।

भारतीय दल हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफ़ाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडेय

किस पर रहेगी नज़र? अगर भारतीय महिला टीम की बात हो, तो फिर स्मृति मांधना के अलावा पहला नाम किसका आ सकता है। वह टीम की एक्स-फ़ैक्टर हैं और अपनी निरंतरता व ख़ूबसूरत शॉट चयन से टीम के शीर्ष क्रम में जान डाल देती हैं। इसके अलावा वह टीम की उपकप्तान हैं तो टीम के निर्णयों पर भी उनकी छाप होती है।

भविष्यवाणी भारतीय टीम के इस टूर्नामेंट में फ़ाइनल तक पहुंचने की संभावना है।

Shafali VermaRicha GhoshSmriti MandhanaIndia WomenIndiaICC Women's T20 World Cup