News

मिताली राज और झूलन गोस्वामी महिला टी20 चैलेंज का हिस्सा नहीं

23 से 28 मई के बीच आईपीएल प्लेऑफ़ मैचों के दौरान होगा यह टूर्नामेंट

पिछली बार ट्रेलब्लेज़र्स ने यह ख़िताब जीता था  BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल प्लेऑफ़ मैचों के दौरान होने वाले महिला चैलेंज टी20 मैचों के कार्यक्रम और दल की घोषणा कर दी है। दीप्ति शर्मा को मिताली राज की जगह वेलॉसिटी टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि हरमनप्रीत कौर और स्मृति मांधना क्रमशः सुपरनोवाज़ और ट्रेलब्लेज़र्स की कप्तान बनी रहेंगी। यह टूर्नामेंट 23 से 28 मई के बीच पुणे में होगा, जिसमें फ़ाइनल सहित कुल चार मैच होंगे।

Loading ...

रेलवे की टी20 कप्तान स्नेह राणा को वेलॉसिटी टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस साल हुए राष्ट्रीय महिला टी20 टूर्नामेंट में मिताली राज भी रेलवे दल की सदस्य थीं, लेकिन उन्होंने खेलने की बजाय खिलाड़ियों को मेंटोर करना पसंद किया। वहीं एक और सीनियर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी भी इस टूर्नामेंट में खेलती हुई नहीं दिखाई देंगी। इस टूर्नामेंट में कुल 12 विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे, इसमें अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया), सोफ़ी एकलस्टन (इंग्लैंड), सोफ़िया डंकली (इंग्लैंड), केट क्रॉस (इंग्लैंड), अयाबोंगा ख़ाका (साउथ अफ़्रीका), सुने लूस (साउथ अफ़्रीका), लॉरा वूलवार्ट (साउथ अफ़्रीका), डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज़), हेली मैथ्यूज़ (वेस्टइंडीज़), सलमा ख़ातून (बांग्लादेश) और शरमिन अख़्तर (बांग्लादेश) का नाम शामिल है।

इस दौरान श्रीलंका की महिला टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी, इसका मतलब यह है कि श्रीलंकाई सुपरस्टार चमारी अट्टापट्टू इस टूर्नामेंट में खेलती हुई नहीं दिखाई देंगी। वेदा कृष्णमूर्ति और अनुजा पाटिल कुछ ऐसे बड़े नाम हैं, जो पिछले साल इस टूर्नामेंट का हिस्सा तो थे लेकिन इस बार नहीं रहेंगे। पहले मैच में सुपरनोवाज़ का सामना ट्रेलब्लेज़र्स से होगा।

सुपरनोवाज़: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (उप-कप्तान), अलाना किंग, आयुषी सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्रकर, प्रिया पूनिया, राशि कन्नौजिया, सोफ़ी एकलस्टन, सुने लूस, मानसी जोशी

ट्रेलब्लेज़र्स: स्मृति मांधाना (कप्तान), पूनम यादव (उप-कप्तान), अरुंधति रेड्डी, हेली मैथ्यूज़, जेमिमा रॉड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सलमा ख़ातून, शरमिन अख़्तर, सोफ़िया डंकली, सुजाता मलिक, श्रद्धा पोखरकर

वेलॉसिटी: दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा (उप-कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, अयाबोंगा ख़ाका, किरण नवगिरी, केट क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लॉरा वुल्वार्ट, माया सोनवानी, नत्थकन चैंथम, राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन दिल बहादुर, यास्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्रा

शेड्यूल:

  • 23 मई - ट्रेलब्लेज़र्स बनाम सुपरनोवाज़
  • 24 मई - सुपरनोवाज़ बनाम वेलॉसिटी
  • 26 मई - वेलॉसिटी बनाम ट्रेलब्लेज़र्स
  • 28 मई - फ़ाइनल

Deepti SharmaMithali RajHarmanpreet KaurSmriti MandhanaJhulan GoswamiAlana KingSophie EcclestoneSophia DunkleyIndiaIndian Premier League