Features

WPL 2025 नीलामी : पांच टीमों ने क्‍या सही किया और क्‍या नहीं

यह छोटी नीलामी थी, जहां पर कुछ जगह भरनी थी, कुछ ने अच्‍छा किया तो कुछ बेहतर नहीं कर पाए

Nandini Kashyap तानिया भाटिया का बैकअप हो सकती हैं  PTI

2025 महिला प्रीम‍ियर लीग (WPL) से पहले रविवार को छोटी नीलामी हुई और सभी टीमों ने अपने 18 खिलाड़‍ियों का कोटा (छह विदेशी) पूरा किया। आइए देखते हैं कि अब टीम कैसी दिखती हैं।

Loading ...

दिल्‍ली कैपिटल्‍स

दिलचस्‍प चुनाव : तानिया भाटिया स्‍टंप्‍स के पीछे बेहतरीन दिखी हैं लेकिन उनका बल्‍लेबाज़ी में प्रभाव हाल के समय में अच्‍छा नहीं रहा है। DC ने यह जगह नंदिनी कश्‍यप को लेकर भरने का प्रयास किया है। वह एक युवा फ़ीनिशर के साथ विकेटकीपर हैं और सारा ब्रायस जिसको वे प्‍लेइंग इलेवन में पांचवें विदेशी खिलाड़ी के तौर पर खिला सकते हैं क्‍यों‍कि वह एसोसिएट देश स्‍कॉटलैंड से आती हैं। हाल ही में समाप्‍त हुए WBBL में वह सिडनी सिक्‍सर्स के लिए दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्‍लेबाज़ हैं।

संभावित प्‍लेइंग इलेवन : 1 शेफ़ाली वर्मा, 2 मेग लैनिंग, 3 जेमिमाह रॉड्रिक्‍स, 4 मैरिजान काप, 5 एलिस कैप्‍सी, 6 मिन्‍नू मनी, 7 जेस जॉनासन, 8 नंदिनी कश्‍यप/सारा ब्रायस (wk), 9 शिखा पांडे, 10 अरूंधति रेड्डी, 11 राधा यादव

अन्‍य खिलाड़ी

रिटेन : स्‍नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु

नई ख़रीद : निकी प्रसाद, श्री चरनी

Deandra Dottin गुजरात जायंट्स से खेलेंगी  ICC/Getty Images

गुजरात जायंट्स

दिलचस्‍प चुनाव : GG ने पिछले साल की बल्‍लेबाज़ी समस्‍याओं को दूर करने की कोशिश की और दो विस्‍फ़ोटक बल्‍लेबाज़ों डिएंड्रा डॉटिन और सिमरन शेख को चुना, जिन्‍हें हाल ही में मुंबई में हुई घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन लय में देखा गया, लेकिन चुनौतियां बरकरार हैं। अगर बेथ मूनी चोटिल हें तो कौन विकेटकीपिंग करेगा? टीम में अनुभव कहां है, और भी कई सवाल।

संभावित प्‍लेइंग इलेवन : 1 बेथ मूनी (wk), 2 लॉरा वुलफ़ार्ट/फ़ीब लिचफील्‍ड, 3 डी हेमलता, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, 6 ऐश गार्डनर, 7 सिमरन शेख, 8 शबन शकील, 9 मेघना सिंह, 10 प्रिया मिश्रा, 11 तनुजा कंवर

अन्‍य खिलाड़ी

रिटेन : भारती फूलमाली, काश्‍वी गौतम, मन्‍नत कश्‍यप, सयाली सथगरे

नई ख़रीद : डेनियल गिब्‍सन, प्रकाशिका नाइक

G Kamalini विकेटकीपर ओपनर बल्‍लेबाज़ हैं  ESPNcricinfo Ltd

मुंबई इंडियंस

दिलचस्‍प चुनाव : इनी प्‍लेइंग इलेवन नीलामी से पहले ही सुलझी लग रही थी लेकिन उन्‍होंने अपना लंबा ट्रेडिशन जारी रखा जहां पर उनके स्‍काउट घरेलू टैलेंट की ख़ोज करते हैं और फ‍िर चुनते हैं। MI ने 16 साल की ओपनर जी कमालिनी को चुना जो ज़रूरत पड़ने पर कीपिंग भी कर सकती हैं। उन्‍होंने चोट के छेद को भरने के लिए साउथ अफ़्रीका की नैडिन डी क्‍लर्क को भी लिया जो चोट की वजह से सही नहीं होने वाली पूजा वस्‍त्रकर की जगह अहम भूमिका निभा सकती हैं।

संभावित प्‍लेइंग इलेवन : 1 हैली मैथ्‍यूज, 2 जी कमालिनी/यास्तिका भाटिया (wk), 3 नैट सीवर-ब्रंट, 4 हरमनप्रीत कौर, 5 एमीलिया कर, 6 एस सजना, 7 पूजा वस्‍त्रकर, 8 अमनजोत कौर, 9 शबनिम इस्‍माइल, 10 साइका इशाक़, 11 जिंतीमनी कलिता

अन्‍य खिलाड़ी

रिटेन : अमनदीप कौर, क्‍लॉय ट्रायन, एस कीर्तना

नई ख़रीद : नैडिनर डी क्‍लर्क, संस्‍कृति गुप्‍ता, अक्षिता महेश्‍वरी

Danni Wyatt-Hodge को आरसीबी ने ट्रेड किया है  ICC/Getty Images

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

दिलचस्‍प चुनाव : चार में से उनके दो ख़रीद प्‍लेइंग इलेवन में खेलने लायक हैं। राघवी बिष्‍ट निचले क्रम में विस्‍फ़ोटक बल्‍लेबाज़ी कर सकती हैं, जबकि प्रेमा रावत चोटिल आशा शोभना की जगह अहम भूमिका निभा सकती हैं। शोभना के घुटने में चोट हैं और उनका टूर्नामेंट में खेलना संदिग्‍ध है। उन्‍होंने ट्रेड में डैनी वाट हॉज को लिया जो चोटिल सोफ़ी मोलिन्‍यू की जगह अहम भूमिका निभा सकती हैं, साथ ही वह ऋचा घोष की जगह कीपिंग का बैकअप भी हैं।

संभावित प्‍लेइंग इलेवन : 1 स्‍मृति मांधना, 2 डैनी वाट-हॉज, 3 एलिस पेरी, 4 सोफ़ी डिवाइन, 5 कनिका अहुजा, 6 ऋचा घोष (wk), 7 राघवी बिष्‍ट, सोफ़ी मोलिन्‍यू/जॉर्जिया वेयरहम, 9 श्रेयंका पाटिल, 10 रेणुका सिंह, 11 प्रेमा रावत/आशा शोभना

अन्‍य खिलाड़ी

रिटेन: एस मेघना, केट कॉस, एकता बिष्‍ट

नई ख़रीद : जोशिता जेवी, जाग्रवी पवार

Chamari Athapaththu को बैंच पर बैठना पड़ सकता है  Getty Images

यूपी वॉरियर्स

दिलचस्‍प चुनाव : 3.4 करोड़ का बजट यूपी वॉरियर्स ने इस्‍तेमाल ही नहीं किया, जहां पर उनको एक मज़बूत विदेशी तेज़ गेंदबाज़ की कमी खलेगी। उनके पास सामान्‍य भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी विकल्‍प हैं, जिसमें अंजलि सरवनी और साइमा ठाकोर शामिल हैं, जो अभी भी शीर्ष स्‍तर पर कदम जमाने को देख रही हैं। इसका मतलब यह है कि अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ी विकल्‍प खिलाने की वजह से उनको तालिया मैकग्रा को खिलाना पड़ सकता है जिससे चमरी अट्टापट्टू को बैंच पर बैठना पड़ेगा। राजेश्‍वरी गायकवाड़ भी घुटने की चोट से गुजर रही हैं। उन्‍हें कई जगह भरनी होंगी।

संभावित प्‍लेइंग इलेवन: 1 एलिसा हीली (wk), 2 वृंदा दिनेश, 3 उमा छेत्री, 4 ग्रैस हैरिस, 5 तालिया मैकग्रा, 6 दीप्ति शर्मा, 7 किरण नवगिरे, सोफ़ी एक्‍लस्‍टन, 9 अंजलि सरवनी, 10 साइमा ठाकोर, 11 राजेश्‍वरी गायकवाड़/गौहर सुल्‍ताना

अन्‍य खिलाड़ी

रिटेन : चमरी अट्टापट्टू, श्‍वेता सहरावत, आरूषि गोयल, पूनम खेमनार

नई ख़रीद : एलाना किंग, क्रांत‍ि गौड़

Nandini KashyapSarah BryceDeandra DottinSimran ShaikhGunalan KamaliniRaghvi BistPrema RawatUP Warriorz WomenRoyal Challengers Bengaluru WomenGujarat Giants WomenDelhi Capitals WomenMumbai Indians WomenWomen's Premier League

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं।