मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

WPL 2025 नीलामी : अनकैप्ड भारतीय चमके, राणा और नाइट को नहीं मिला ख़रीददार

सिमरन शेख, कमालिनी और रावत को मिली बड़ी रकम

Simran Shaikh goes big, Delhi Capitals vs UP Warriorz, WPL 2023, Navi Mumbai, March 7, 2023

Simran Shaikh इस नीलामी में सबसे बड़ी ख़रीद रही  •  BCCI

महिला प्रीमियर लीग [WPL] 2025 की नीलामी में रविवार को बेंगलुरु में भारतीय अनकैप्‍ड खिलाड़‍ियों को बड़ी रक़म मिली।
मुंबई की ऑलराउंडर सिमरन शेख़ नीलामी की सबसे बड़ी खिलाड़ी रहीं जिनको गुजरात जायंट्स ने 1.9 करोड़ में ख़रीदा। वहीं मुंबई इंडियंस ने तमिलनाडु की 16 साल की जी कमाल‍िनी को 1.60 करोड़ में ख़रीदा। इसके अलावा उत्‍तराखंड की लेग स्पिनर प्रेमा रावत को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.2 करोड़ में ख़रीदा।
विदेशी खिलाड़‍ियों की बात की जाए तो वेस्‍टइंडीज़ की डिएंड्रा डाॅटिन को सबसे अधिक रक़म मिली। वह नीलामी में पहली खिलाड़ी के तौर पर आई और उनका दिन बन गया जहां गुजरात जायंट्स ने उनको 1.7 करोड़ में ख़रीदा। यह वही टीम है जहां पहले सीज़न में उनका विवाद हुआ था।
इस नीलामी में 124 में से 19 खिलाड़ी बिके, जिसमें पांच विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। मुंबई, दिल्‍ली कैपिटल्‍स, गुजरात और RCB ने चार खिलाड़‍ियों को ख़रीदा तो वहीं यूपी वॉरियर्स ने केवल तीन खिलाड़‍ियों को लिया।
शेख़, कमालिनी और रावत से पहले इस टूर्नामेंट में खेल चुकी हैं। 2023 में वह वॉरियर्स की टीम में थीं, जहां पर उन्‍होंने सात पारियों में केवल 29 रन बनाए थे। वह नीलामी में 10 लाख की बेस प्राइस के साथ आई थीं। इसके बाद गुजरात और दिल्‍ली के बीच उनको लेकर काफ़ी देर तक बोली लगाई गई।
गुजरात के कोच क्लिंगर ने कहा, "हमने लोकल टूर्नामेंट नज़दीक से देखे हैं। उनमें ग़जब की हिटिंग पॉवर है। वह ग़जब के हिट लगा सकती हैं। हम उन्हें पहले से ही अपनी टीम में शामिल करने के लिए टारगेट कर रहे थे। इसके अलावा जिन भारतीय खिलाड़ियों को हमारी टीम में शामिल किया गया है। उन्हें भी शुभकामनाएं। "
शेख़ ने 2024 महिला T20 ट्रॉफ़ी में 100.57 के स्‍ट्राइक रेट से 176 रन बनाए।
कमालिनी भी नीलामी में 10 लाख के बेस प्राइस में आई थीं। एक दिन पहले ही वह अंडर-19 महिला एशिया कप में पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ 29 गेंद में 44 रन बना चुकी थीं। 23 साल की रावत ने उत्‍तराखंड प्रीमियर लीग में मसूरी थंडर्स के लिए अच्‍छा प्रदर्शन किया था और वह एक अच्‍छी क्षेत्ररक्षक भी हैं।
अनसोल्‍ड रहे खिलाड़‍ियों की सूची को देखा जाए तो उसमें गुजरात जायंट्स की पूर्व कप्‍तान स्‍नेह राणा, इंग्‍लैंड की तेज़ गेंदबाज़ लॉरेन बेल, इंग्‍लैंड की कप्‍तान हेदर नाइट और पूर्व साउथ अफ़्रीकी ओपनर लिजी ली का नाम शामिल है। किसी भी भारतीय कैप्‍ड खिलाड़ी को नीलामी में नहीं ख़रीदा गया, केवल अनकैप्‍ड भारतीय और विदेशी खिलाड़ी नीलामी में बिके।
RCB ने चार बोली लगाई, जो केवल अनकैप्‍ड भारतीयों पर थी, जबकि मुंबई ने नाडिन डी क्‍लार्क को 30 लाख में ख़रीदा। दिल्‍ली की सबसे बड़ी ख़रीद अनकैप्‍ड एन चारनी रही जिनको उन्‍होंने 55 लाख में ख़रीदा, वहीं उन्‍होंने विकेटकीपर नंदिनी कश्‍यप और सारा ब्रायस को भी अपने खेमे में लिया।
दिल्‍ली कैपिटल्‍स के डायरेक्‍टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली ने कहा, "सच कहूं तो यह हमारे लिए बहुत अच्‍छी नीलामी रही। मैं इस टीम के साथ पिछले दो सीज़न से हूं और उनको नज़दीक से देखा है। मैं नीलामी के साथ हर जगह रहा हूं। हम पिछले साल से अधिक मज़बूत टीम हैं, हमारे पास नंदिनी और सारा हैं। हमारी टीम अब अच्‍छी दिख रही है।"
वॉरियर्स ने ऑस्‍ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग को दूसरे राउंड में ख़रीदा, जब‍कि गुजरात ने डेनियल गिब्‍सन का नाम बुलवाकर उनको ख़रीदा।

WPL 2025 नीलामी में ख़रीदे गए खिलाड़ी

दिल्‍ली कैपिटल्‍स : एन चारनी, नंदिनी कश्‍यप, सारा ब्रायस, निकी प्रसाद
गुजरात जायंट्स : सिमरन शेख़, डिएंड्रा डॉटिन, डेनियन गिब्‍सन, प्रकाशिका नाइक
मुंबई इंडियंस : जी कमालिनी, नाडिन डी क्‍लर्क, अक्षिता महेश्‍वरी, संस्‍कृति गुप्‍ता
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : प्रेमा रावत, जोशिता जेवी, राघवी बिष्‍ट, जग्रावी पवार
यूपी वॉरियर्स : एलाना किंग, अरुषि गोयल, क्रांति गौड

आशीष पंत ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।