WPL 2025 : क्या दीप्ति के नेतृत्व में होगी वॉरियर्ज़ की वापसी?
हीली चोट के चलते यह सीज़न नहीं खेल रही हैं, ऐसे में दीप्ति और अतापत्तू पर टीम की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी भी होगी

UP वॉरियर्ज़ ने WPL 2024 में कैसा प्रदर्शन किया था?
यह टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही थी। 2023 में इस टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था, हालांकि अगले सीज़न यह टीम आठ मैचों में से सिर्फ़ तीन मैच ही जीत पाई और प्लेऑफ़ में पहुंचने में असफल रही।
WPL 2025 में UPW के लिए नया क्या है?
उनके पास नया कप्तान है।.दीप्ति शर्मा WPL 2025 में नेतृत्व संभालेंगी क्योंकि एलिसा हीली चोट के चलते बाहर हो गई हैं। दीप्ति पहले सीज़न से वॉरियर्ज़ के साथ रही हैं और उन्होंने इस टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों के साथ 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
वॉरियर्ज़ ने हीली के विकल्प के तौर पर शिनेल हेनरी को दल में शामिल किया है।
नीलामी में वॉरियर्ज़ 3.9 करोड़ रुपए की दूसरी सबसे ज़्यादा धनराशि के साथ गए थे और उन्हें तीन रिक्त स्थान भरने थे। हालांकि उन्होंने सिर्फ़ 50 लाख रुपए ही ख़र्च किए और अलाना किंग, आरूषि गोयल और क्रांति गौड़ ख़रीद लिया। संभव है कि इन तीनों को ही सीधे प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाए।
दल और संभव XI
1 चमरी अतापत्तू, 2 वृंदा दिनेश, 3 किरण नवगिरे, 4 ग्रेस हैरिस, 5 तालिया मैक्ग्रा, 6 दीप्ति शर्मा, 7 उमा छेत्री(विकेटकीपर), 8 सोफ़ी एकलस्टन, 9 अंजलि सरवानी/क्रांति गौड़, 10 साइमा ठाकोर, 11 राजेश्वरी गौड़/गौहर सुल्ताना
अन्य खिलाड़ी: श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, आरूषि गोयल, अलाना किंग, शिनेल हेनरी
अहम खिलाड़ी: दीप्ति शर्मा, सोफ़ी एकलस्टन, चमरी अतापत्तू
दीप्ति वॉरियर्ज़ के लिए तीसरी सर्वाधिक रन बनाने वालीं बल्लेबाज़ हैं (16 पारियों में 385 रन) और उनकी दूसरी सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ भी हैं (17 पारियों में 19 विकेट)। दीप्ति पिछले 12 महीने से अच्छे फ़ॉर्म में हैं, T20 क्रिकेट में उन्होंने बल्ले के साथ 50 की औसत और गेंद के साथ 21.13 की औसत से गेंदबाज़ी की है। चूंकि दीप्ति के पास अब अतिरिक्त ज़िम्मेदारी भी है इसलिए वह इस दल का ज़ाहिर तौर पर अहम हिस्सा होंगी।
सोफ़ी एकलस्टन WPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ होने के साथ ही T20 में पिछले 12 महीनों में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ भी हैं। ऐसे में जिस पिच पर स्पिन को मदद मिलेगी वहां एकलस्टन की भूमिका काफ़ी अहम हो जाएगी।
वॉरियर्ज़ के दल में एक और अहम खिलाड़ी चमरी अतापत्तू हैं। पिछले सीज़न उन्होंने हर बार पारी की शुरुआत नहीं की लेकिन हीली की अनुपस्थिति में उन्हें शीर्ष क्रम में लगातार मौक़े मिलने की संभावना है। इसके साथ ही वह अपनी ऑफ़ स्पिन से भी टीम के लिए कारगर साबित हो सकती हैं।
युवा खिलाड़ी जिन पर नज़रें रहेंगी: क्रांति गौड़
21 वर्षीय मध्य प्रदेश की तेज़ गेंदबाज़ क्रांति गौड़ ऐसी खिलाड़ी हैं जिन पर इस सीज़न नज़रें रहेंगी। पिछले साल दिसंबर में सीनियर महिला वनडे ट्रॉफ़ी में उन्होंने नौ मैचों में 15 विकेट चटकाए जिसमें फ़ाइनल में उनकी मैच जिताऊ 25 रन देकर चार विकेट का प्रदर्शन शामिल था। वॉरियर्ज़ के पास गेंदबाज़ी आक्रमण में अधिक तेज़ गेंदबाज़ नहीं हैं ऐसे में गौड़ एक अहम भूमिका निभा सकती हैं।
UP वॉरियर्ज़ के लीग मैच
वॉरियर्ज़ इस सीज़न की शुरुआत करने वाली आख़िरी टीम होगी, सीज़न की शुरुआत के तीसरे दिन उन्हें अपना पहला मैच वडोदरा में गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ खेलना है। यह पहला सीज़न होगा जब उन्हें अपने घर लखनऊ पर खेलने का मौक़ा मिलेगा। वह अपने पहले दो मैच वडोदार में खेलने है, फिर अगले तीन मैच वे बेंगलुरु में खेलेंगे जबकि उनके अंतिम तीन लीग मैच लखनऊ में होंगे।
आशीष पंत ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.