मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

WPL 2025 : अलिसा हीली की जगह शिनेल हेनरी हुईं यूपी वॉरियर्ज़ में शामिल

गत विजेता RCB में सोफ़ी डिवाइन और केट क्रॉस की जगह क्रमशः हेदर ग्रैम और किम गार्थ हुईं टीम में शामिल

Chinelle Henry struck a quick half-century, India vs West Indies, Women's T20 World Cup Warm-up, Dubai, September 29, 2024

शिनेल हेनरी ने हालिया भारतीय दौरे पर कुछ अच्छी पारियां खेली थी  •  ICC/Getty Images

यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) ने WPL 2025 के लिए वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाज़ शिनेल हेनरी को अलिसा हीली की जगह इंज़री रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया और UPW की कप्तान हीली के दाएं पैर में स्ट्रेस इंज़री हुई है और वह WPL 2025 से बाहर हो गई हैं।
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने हेदर ग्रैम और किम गार्थ को क्रमशः सोफ़ी डिवाइन और केट क्रॉस की जगह अपनी टीम में शामिल किया है। जहां डिवाइन ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है, वहीं क्रॉस दिसंबर 2024 में हुई पीठ की चोट से उबर नहीं पाई हैं। इन सभी तीनों खिलाड़ियों का नीलामी मूल्य 30 लाख था।
पैर में चोट की वजह से हीली महिला ऐशेज़ के T20I लेग में भाग नहीं ले पाई थी। वह सिर्फ़ बल्लेबाज़ के रूप में इस मैच का हिस्सा थी, जबकि विकेटकीपिंग बेथ मूनी ने किया था। हालांकि मैच के बाद उन्होंने कहा था कि वह WPL में हिस्सा नहीं लेंगी।
29-वर्षीय हेनरी, वेस्टइंडीज़ की मध्यक्रम की बल्लेबाज़ और उपयोगी तेज़ गेंदबाज़ हैं और वह WPL का कभी भी हिस्सा नहीं रही हैं। हालांकि उनका फ़ॉर्म उनके साथ है और उन्होंने हाल ही में भारत दौरे पर सीरीज़ में 43 (T20I) और 61 (वनडे) रनों की उपयोगी पारियां खेली थी। उन्होंने 62 T20I में 473 रन बनाने के साथ-साथ 22 विकेट भी लिए हैं, जबकि 49 वनडे में उनके नाम 559 रन और 32 विकेट भी लिए हैं।
गार्थ इससे पहले गुजरात जायंट्स की तरफ़ से खेल चुकी हैं और उन्होंने हाल ही में ऐशेज़ में भी तीनों फ़ॉर्मैट में ऑस्ट्रेलिया के लिए हिस्सा लिया था। 28-वर्षीय गेंदबाज़ी ऑलराउंडर आयरलैंड की तरफ़ से भी क्रिकेट खेल चुकी हैं और उनके नाम 59 T20I में 764 रनों के साथ-साथ 49 विकेट भी हैं।
वहीं ग्रैम की बात करें तो वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुकी हैं, हालांकि उन्हें कभी मैच में मौक़ा नहीं मिला था। वह WBBL में होबार्ट हरिकेन्स और पर्थ स्क्रॉचर्स का हिस्सा रह चुकी हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक वनडे और पांच T20I खेल चुकी हैं। उनके नाम आठ T20I विकेट हैं।
इंग्लैंड की स्पिनर चार्ली डीन को हाल ही में RCB ने सोफ़ी मोलिन्यू की जगह अपनी दल में शामिल किया था। WPL का तीसरा संस्करण 14 फ़रवरी से वड़ोदरा में शुरू हुआ था।