अभिषेक नायर बने यूपी वॉरियर्ज़ के हेड कोच
जॉन लुइस की जगह लेंगे नायर, जो अब तक टीम के हेड कोच थे

यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर को महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के लिए हेड कोच नियुक्त किया है। यह नियुक्ति जॉन लुइस के कोच पद से हटने के बाद हुई है।
नायर को कोचिंग का बड़ा अनुभव है। मुंबई के अनुभवी खिलाड़ी रहे नायर ने भारत के लिए तीन वनडे खेले थे और 2019 में संन्यास लिया। 2018 में वे KKR की अकादमी के प्रमुख कोच बने और बाद में सहायक कोच के रूप में शामिल हुए। 2022 CPL में वे त्रिबागो नाइट राइडर्स के हेड कोच रहे।
KKR में रहते हुए उन्होंने मेंटॉर गौतम गंभीर के साथ मिलकर 2024 में IPL जीतने में मदद की। उसी साल जब गंभीर भारत के हेड कोच बने, नायर सहायक कोच बने, लेकिन कुछ महीनों में ही उनका अनुबंध समाप्त कर दिया गया। इसके बाद वे 2025 में KKR के सपोर्ट स्टाफ़ में लौटे थे।
यूपी वॉरियर्ज़ के COO क्षेमल वैंगणकर ने कहा, "अभिषेक नायर जैसे व्यक्ति का आना हमारे लिए बड़ा कदम है। वे पिछले 18 महीनों में तीन अलग-अलग ख़िताबी टीमों के हिस्सा रहे हैं। उनके नेतृत्व में यह टीम कुछ खास कर सकती है।"
नायर ने पहले कभी महिला टीम को कोच नहीं किया, लेकिन अगस्त 2023 में उन्होंने यूपी वॉरियर्ज़ के साथ एक सप्ताह का कैंप किया था। साथ ही कई भारतीय अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों के साथ उन्होंने व्यक्तिगत रूप से भी काम किया है।
T20 क्रिकेट में दिनेश कार्तिक की फ़िनिशर के रूप में सफलता में उनका योगदान रहा है। रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी जैसे खिलाड़ी भी उन्हें श्रेय दे चुके हैं। हाल ही में केएल राहुल ने भी कहा, "मैंने पिछले साल अपने शॉर्ट-फॉर्म खेल पर काफ़ी मेहनत की है और अभिषेक नायर को इसका बड़ा श्रेय जाता है।" यूपी वॉरियर्ज़ ने 2023 के पहले सीज़न में प्लेऑफ़ तक का सफर तय किया था, लेकिन दीप्ति शर्मा की कप्तानी में 2025 तक टीम नीचे रही। अब तक खेले गए 25 मैचों में से यूपी ने 10 जीते और 15 हारे हैं।
Nagraj Gollapudi is news editor at ESPNcricinfo
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.