ऋचा घोष और ऐश्ली गार्डनर ने WPL 2025 के पहले ही मैच में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
कनिका आहूजा और घोष के बीच 37 गेंदों में 97 रनों की साझेदारी हुई, जो कि WPL की सबसे तेज़ अर्धशतकीय साझेदारी है
202 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 202 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त किया, जो कि WPL इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़ है। महिला T20 में यह दूसरा सबसे बड़ा रन चेज़ भी है। वेस्टइंडीज़ ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 213 रन चेज़ किए थे।
403 - गुजरात जायंट्स (GG) और RCB के बीच वड़ोदरा में हुए इस मैच में कुल 403 रन बने, जो WPL इतिहास का उच्चतम स्कोरिंग मैच है। पिछले साल इन्हीं दो टीमों के बीच 391 रन बने थे।
8 - GG की कप्तान ऐश्ली गार्डनर ने अपनी नाबाद 79 रनों की पारी के दौरान कुल 8 छक्के लगाए, जो कि WPL इतिहास में संयुक्त रूप से सर्वाधिक है। गार्डनर ने सोफ़ी डिवाइन के रिकॉर्ड की बराबरी की।
1 - RCB ने WPL में पहली बार 200 रनों के आंकड़े को पार किया, वहीं GG का यह दूसरा कारनामा है।

15.08 - ऋचा घोष और कनिका आहूजा के बीच हुई साझेदारी के दौरान रन रेट 15.08 था, जो कि WPL इतिहास में दूसरी सबसे तेज़ अर्धशतकीय साझेदारी है।
93* - नाबाद 93 रनों की यह साझेदारी WPL इतिहास में पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
16 - GG और RCB के बीच इस मैच में कुल 16 छक्के लगे, जो किसी WPL मैच में दूसरा सर्वाधिक है। पिछले साल RCB और DC के बीच बेंगलुरु में हुए मैच में 19 छक्के लगे थे। GG ने पहली पारी के दौरान 10 छक्के लगाए, जो कि फिर से किसी WPL पारी में दूसरा सर्वाधिक है।
नमूह शाह ESPNcricinfo स्टैट्स टीम के सदस्य हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.