मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)

गुजरात जायंट्स महिला vs रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला, छठा मैच at मुंबई, डब्ल्यूपीएल, Mar 08 2023 - मैच का परिणाम

मैच सेंटर 
कॉम्स: अफ़्ज़ल जिवानी (@jiwani_afzal)
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
गुजरात जायंट्स महिला 201/7(20 ओवर)
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला 190/6(20 ओवर)
ओवर समाप्त 2012 रन • 1 विकेट
बेंगलुरु: 190/6CRR: 9.50 
श्रेयंका पाटिल11 (4b 1x4 1x6)
हेदर नाइट30 (11b 5x4 1x6)
ऐनाबेल सदरलैंड 4-0-56-2
एश्ली गार्डनर 4-0-31-3

11.15 pm गुजरात ने दो अंक प्राप्त किए और बेंगलुरु को अंक तालिका में अंतिम पायदान पर खिसकाया। कल इस लीग में उन दो टीमो की जंग होगी जो अपने दोनों मुक़ाबले जीतकर आ रही हैं। हम कल फिर मिलेंगे इसी जगह। तब तक के लिए मुझे और कुणाल को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

11.08 pm चलिए अब समय हो गया प्रेज़ेंटेशन का।

स्नेह राणा (कप्तान, गुजरात जायंट्स) : मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हैं। लड़कियों की मेहनत पर मुझे गर्व है। मेरा हाथ ठीक है। इस मैदान पर लक्ष्य का बचाव करना कभी आसान नहीं होता है। सदरलैंड अच्छे यॉर्कर डालती हैं और हमने उन्हें ऐसा ही करने की सलाह दी। हमारी टीम में अच्छा संयोजन है। हम पहले मैच से जीत की तलाश कर रहे थे और अब दो अंक लेकर हम बहुत ख़ुश हैं।

सोफ़िया डंकली (प्लेयर ऑफ़ द मैच) : एक समय पर मैच रोमांचक हो गया था। पिच अच्छी थी और गेंद अच्छे से बल्ले पर आ रही थी। इस टीम में खेलने का मौक़ा मिलना बहुत बड़ी बात है। जब आप आक्रामक होकर खेलते हैं तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हैं। आप कह सकते हैं कि इस पिच पर 200 का स्कोर भी कम पड़ता।

हरलीन देओल : मैच जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है। विकेट इतनी अच्छी थी कि बल्लेबाज़ी अच्छी होनी थी। मैंने ख़ुद को बैक किया और अपनी ताक़त पर खेलती गई। स्नेह एक फ़ाइटर हैं और वह कैसे ना कैसे खेल ही लेंगी।

स्मृति मांधना (कप्तान, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) : मुझे लगता है कि गेंदबाज़ी में हमने 10-15 रन अधिक दे दिए। जिस तरह लड़कियों ने बल्लेबाज़ी वह शानदार था। शायद हम 3-4 ओवरों में थोड़े रन और बनाते तो कहानी कुछ और होती। आने वाले मैचों में हम इसका ध्यान रखेंगे। यह एक अच्छी पिच और आउटफ़ील्ड है। एक तरह छोटी बाउंड्री का होना हमारे गेंदबाज़ों के लिए थोड़ा कठिन था। जिस तरह श्रेयंका ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की, यह दर्शाता है कि वह एक मज़बूत खिलाड़ी हैं। कणिका ने भी दिखाया कि वह क्या कर सकती हैं।

इस हार ने बेंगलुरु को प्रतियोगिता से बाहर तो नहीं किया है लेकिन यहां से मार्ग और कठिन होता चला जाएगा। कोच बेन सॉयर अपनी पूरी टीम को एक साथ बुलाकर कोई गुरुमंत्र दे रहे हैं।

10.56 pm आख़िरकार स्नेह राणा की गुजरात जायंट्स ने इस प्रतियोगिता में जीत का खाता खोल लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद बेंगलुरु की आक्रामक शुरुआत ने मैच को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया था। हालांकि छठे और 10वें ओवर के बीच हुई धीमी बल्लेबाज़ी (जहां रन रेट 5.6 था) ने कहीं ना कहीं अंत में काम बहुत कठिन कर दिया। डेथ गेंदबाज़ी एक बार फिर गुजरात की परेशानी बनी लेकिन अंत भला तो हो भला और अंक तालिका में गुजरात ने चौथा स्थान हासिल कर लिया।

19.6
सदरलैंड, श्रेयंका को, कोई रन नहीं

इस बार बीट हुई और इसी के साथ गुजरात को मिली अपनी पहली जीत और बेंगलुरु के लिए हार की हैट्रिक, लेग साइड पर शफल करते देख ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद डाली और चकमा दिया

19.5
4
सदरलैंड, श्रेयंका को, चार रन

पिछले शॉट का एक्शन रिप्ले कह सकते हैं इसे, ऑफ स्टंप पर शफल किया और छोटी गेंद को उसी दिशा में चौके के लिए भेजा

19.4
6
सदरलैंड, श्रेयंका को, छह रन

श्रेयंका सभी को प्रभावित कर रही हैं, ऑफ स्टंप पर हटी, घुटना ज़मीन पर टिकाया और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया

19.3
1
सदरलैंड, नाइट को, 1 रन

अब तो शायद मैच गुजरात की झोली में चला गया है, लेग स्टंप की फुल टॉस को ज़मीन के सहारे ही फ्लिक किया डीप स्क्वेयर लेग के पास

यहां से तो चार छक्के ही मैच जिता सकते हैं बेंगलुरु को

19.2
1
सदरलैंड, श्रेयंका को, 1 रन

मिडऑफ पर राणा ने तीन रन बचाए, दायीं तरफ लंबी छलांग लगाई और गेंद को रोक दिया, ओवरपिच गेंद को श्रेयंका ने सामने की तरफ ड्राइव किया था

श्रेयंका स्ट्राइक पर

19.1
W
सदरलैंड, खेमनार को, आउट

आंख बंद करते हुए स्कूप लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर लगकर हवा में टंग गई, शॉर्ट फाइन लेग पर अश्विनी ने अंतिम समय तक गेंद को देखा और पीछे गिरते हुए कैच को पूरा किया, अच्छी बात यह रही कि विकेट मिला और नई बल्लेबाज़ ही स्ट्राइक पर होगी

पूनम खेमनार c सब. (अश्वनी कुमारी) b सदरलैंड 2 (4b 0x4 0x6 5m) SR: 50

24 रन चाहिए जीत के लिए, गुजरात के लिए अच्छी बात यह है कि नाइट दूसरे छोर पर हैं। सदरलैंड आएंगी राउंड द विकेट से

ओवर समाप्त 199 रन • 1 विकेट
बेंगलुरु: 178/5CRR: 9.36 RRR: 24.00 • 6b में 24 की ज़रूरत
हेदर नाइट29 (10b 5x4 1x6)
पूनम खेमनार2 (3b)
एश्ली गार्डनर 4-0-31-3
स्नेह राणा 4-0-34-0
18.6
6
गार्डनर, नाइट को, छह रन

हेदर नाइट ने बेंगलुरु को मैच में जीवित रखा इस छक्के के साथ, मिडिल स्टंप की गेंद को स्लॉग स्वीप करते हुए डीप मिडविकेट के बाहर भेजा

18.5
1
गार्डनर, खेमनार को, 1 रन

पिटारे से निकाला स्वीप और गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग फील्डर के पास भेजा

18.4
1
गार्डनर, नाइट को, 1 रन

सिंगल ही मिल पाएगा क्योंकि गेंद गई लॉन्ग ऑफ क्षेत्र में, ड्राइव किया ऑफ स्टंप से

तीन बाउंड्री लगानी होगी बेंगलुरु को

18.3
1
गार्डनर, खेमनार को, 1 रन

लॉन्ग ऑन की दिशा में ड्राइव किया फुल गेंद को सिंगल के लिए

18.2
गार्डनर, खेमनार को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप पर हटकर स्वीप करने की नाकाम कोशिष डॉट

नई बल्लेबाज़ पूनम अब स्ट्राइक पर होंगी, हेदर नाइट को अधिक से अधिक गेंदें खेलने का मौक़ा देना होगा

18.1
W
गार्डनर, कनिका को, आउट

कदमताल करते देख छोटी गेंद डाली ऑफ स्टंप के बाहर, कणिका को पूरी तरह से चकमा दिया और आसान स्टंपिंग सुषमा के लिए

कनिका आहूजा st †सुषमा b गार्डनर 10 (7b 2x4 0x6 13m) SR: 142.85

12 गेंदें, 33 रन, कौन मारेगा बाज़ी?

ओवर समाप्त 1811 रन
बेंगलुरु: 169/4CRR: 9.38 RRR: 16.50 • 12b में 33 की ज़रूरत
कनिका आहूजा10 (6b 2x4)
हेदर नाइट22 (8b 5x4)
स्नेह राणा 4-0-34-0
ऐनाबेल सदरलैंड 3-0-44-1
17.6
1
राणा, कनिका को, 1 रन

दबाव में राणा ने मिसफील्ड कर दी और एक रन दे दिया, कणिका ने सामने शॉट लगाया था और राणा को एक बार फिर हाथ में चोट लगी

17.5
4
राणा, कनिका को, चार रन

ऑफ स्टंप पर हटी और फुल टॉस को स्वीप करते हुए डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग सीमा रेखा के पार पहुंचाया, चतुराई भरी बल्लेबाज़ी कणिका द्वारा

17.4
राणा, कनिका को, कोई रन नहीं

लेग साइड पर हटकर बल्ला घुमाया और गेंद को खेलने से चूकी, डॉट

17.3
1
राणा, नाइट को, 1 रन

फुल टॉस गेंद को कहीं भी मार सकती थी लेकिन रिवर्स स्वीप किया और शॉर्ट थर्ड पर केवल सिंगल मिलेगा

17.2
1
राणा, कनिका को, 1 रन

फुल टॉस को पुल नहीं कर पाई सही से, ऑफ स्टंप के बाहर शफल करते हुए डीप स्क्वेयर लेग फील्डर के पास भेजा एक टप्पे पर, कणिका तो सिंगल लेते हुए नो-बॉल की मांग कर रही थी और रिव्यू भी ले लिया गया है, कणिका छोटे कद की है और यह इस मैच का अहम फ़ैसला हो सकता है, रिप्ले में तो लग रहा है कि गेंद कणिका की कमर के ऊपर थी, तीसरे अंपायर ने बॉल-ट्रैकिंग की मदद लेते हुए यह फ़ैसला सुनाया कि यह नो-बॉल नहीं है

17.1
4
राणा, कनिका को, चार रन

चौके रुक ही नहीं रहे हैं, कणिका ने मिडिल स्टंप पर हटकर हाथ खोलने की जगह बनाई और डीप एक्स्ट्रा कवर पर ड्राइव लगा दी

राणा अब करेंगी गेंदबाज़ी

पिछले मैच में ठीक इसी चरण में गुजरात ने मैच पर से अपनी पकड़ गंवाई थी, अगले तीन ओवर बहुत रोमांचक होने वाले हैं

ओवर समाप्त 1723 रन • 1 विकेट
बेंगलुरु: 158/4CRR: 9.29 RRR: 14.66 • 18b में 44 की ज़रूरत
हेदर नाइट21 (7b 5x4)
कनिका आहूजा0 (1b)
ऐनाबेल सदरलैंड 3-0-44-1
एश्ली गार्डनर 3-0-22-2
16.6
4
सदरलैंड, नाइट को, चार रन

कलाइयों का कमाल दिखाया और चौका अपने नाम किया, मिडिल स्टंप की फुल गेंद को स्क्वेयर लेग और शॉर्ट फाइन लेग के बीच फ्लिक करते हुए महंगे ओवर को समाप्त किया

16.6
1w
सदरलैंड, नाइट को, 1 वाइड

दबाव साफ़ नज़र आ रहा है सदरलैंड पर, छोटी गेंद ऑफ स्टंप से काफ़ी बाहर जिसे वाइड करार दिया गया है

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-बल्लेबाज़
स्पाइक ग्राफ़
वैगन ज़ोन
एच देओल
67 रन (45)
9 चौके1 छक्का
सफलतम शॉट
पुल
13 रन
3 चौके0 छक्का
नियंत्रण
82%
एस एफ एम डिवाइन
66 रन (45)
8 चौके2 छक्के
सफलतम शॉट
पुल
25 रन
4 चौके1 छक्का
नियंत्रण
78%
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-गेंदबाज़
ए गार्डनर
O
4
M
0
R
31
W
3
इकॉनमी
7.75
FTYFGSGS
ऑफ़लेग
RHB
1W
लेगऑफ़
LHB
1W
1W
एस आर पाटिल
O
4
M
0
R
32
W
2
इकॉनमी
8
FTYFGSGS
ऑफ़लेग
RHB
1W
1W
मैच की जानकारियां
ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई
टॉसगुजरात जायंट्स महिला, पहले बल्लेबाज़ी चुनी
सीरीज़
सत्र2022/23
प्लेयर ऑफ़ द मैच
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम)19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-20.50
मैच के दिन8 मार्च 2023 - रात का मैच (20-ओवर का मैच)
अंपायर्स
टीवी अंपायर
रिज़र्व अंपायर
मैच रेफ़री
अंकगुजरात जायंट्स महिला 2, रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला 0
Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला पारी
<1 / 3>

विमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W862121.856
MI-W 862121.711
UPW-W 8448-0.200
बेंगलुरु8264-1.137
GG-W 8264-2.220