इस बार बीट हुई और इसी के साथ गुजरात को मिली अपनी पहली जीत और बेंगलुरु के लिए हार की हैट्रिक, लेग साइड पर शफल करते देख ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद डाली और चकमा दिया
गुजरात जायंट्स महिला vs रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला, छठा मैच at मुंबई, डब्ल्यूपीएल, Mar 08 2023 - मैच का परिणाम
गुजरात जायंट्स महिला की 11 रन से जीत
11.15 pm गुजरात ने दो अंक प्राप्त किए और बेंगलुरु को अंक तालिका में अंतिम पायदान पर खिसकाया। कल इस लीग में उन दो टीमो की जंग होगी जो अपने दोनों मुक़ाबले जीतकर आ रही हैं। हम कल फिर मिलेंगे इसी जगह। तब तक के लिए मुझे और कुणाल को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
11.08 pm चलिए अब समय हो गया प्रेज़ेंटेशन का।स्नेह राणा (कप्तान, गुजरात जायंट्स) : मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हैं। लड़कियों की मेहनत पर मुझे गर्व है। मेरा हाथ ठीक है। इस मैदान पर लक्ष्य का बचाव करना कभी आसान नहीं होता है। सदरलैंड अच्छे यॉर्कर डालती हैं और हमने उन्हें ऐसा ही करने की सलाह दी। हमारी टीम में अच्छा संयोजन है। हम पहले मैच से जीत की तलाश कर रहे थे और अब दो अंक लेकर हम बहुत ख़ुश हैं।सोफ़िया डंकली (प्लेयर ऑफ़ द मैच) : एक समय पर मैच रोमांचक हो गया था। पिच अच्छी थी और गेंद अच्छे से बल्ले पर आ रही थी। इस टीम में खेलने का मौक़ा मिलना बहुत बड़ी बात है। जब आप आक्रामक होकर खेलते हैं तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हैं। आप कह सकते हैं कि इस पिच पर 200 का स्कोर भी कम पड़ता।
हरलीन देओल : मैच जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है। विकेट इतनी अच्छी थी कि बल्लेबाज़ी अच्छी होनी थी। मैंने ख़ुद को बैक किया और अपनी ताक़त पर खेलती गई। स्नेह एक फ़ाइटर हैं और वह कैसे ना कैसे खेल ही लेंगी।
स्मृति मांधना (कप्तान, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) : मुझे लगता है कि गेंदबाज़ी में हमने 10-15 रन अधिक दे दिए। जिस तरह लड़कियों ने बल्लेबाज़ी वह शानदार था। शायद हम 3-4 ओवरों में थोड़े रन और बनाते तो कहानी कुछ और होती। आने वाले मैचों में हम इसका ध्यान रखेंगे। यह एक अच्छी पिच और आउटफ़ील्ड है। एक तरह छोटी बाउंड्री का होना हमारे गेंदबाज़ों के लिए थोड़ा कठिन था। जिस तरह श्रेयंका ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की, यह दर्शाता है कि वह एक मज़बूत खिलाड़ी हैं। कणिका ने भी दिखाया कि वह क्या कर सकती हैं।
इस हार ने बेंगलुरु को प्रतियोगिता से बाहर तो नहीं किया है लेकिन यहां से मार्ग और कठिन होता चला जाएगा। कोच बेन सॉयर अपनी पूरी टीम को एक साथ बुलाकर कोई गुरुमंत्र दे रहे हैं।
10.56 pm आख़िरकार स्नेह राणा की गुजरात जायंट्स ने इस प्रतियोगिता में जीत का खाता खोल लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद बेंगलुरु की आक्रामक शुरुआत ने मैच को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया था। हालांकि छठे और 10वें ओवर के बीच हुई धीमी बल्लेबाज़ी (जहां रन रेट 5.6 था) ने कहीं ना कहीं अंत में काम बहुत कठिन कर दिया। डेथ गेंदबाज़ी एक बार फिर गुजरात की परेशानी बनी लेकिन अंत भला तो हो भला और अंक तालिका में गुजरात ने चौथा स्थान हासिल कर लिया।
पिछले शॉट का एक्शन रिप्ले कह सकते हैं इसे, ऑफ स्टंप पर शफल किया और छोटी गेंद को उसी दिशा में चौके के लिए भेजा
श्रेयंका सभी को प्रभावित कर रही हैं, ऑफ स्टंप पर हटी, घुटना ज़मीन पर टिकाया और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया
अब तो शायद मैच गुजरात की झोली में चला गया है, लेग स्टंप की फुल टॉस को ज़मीन के सहारे ही फ्लिक किया डीप स्क्वेयर लेग के पास
यहां से तो चार छक्के ही मैच जिता सकते हैं बेंगलुरु को
मिडऑफ पर राणा ने तीन रन बचाए, दायीं तरफ लंबी छलांग लगाई और गेंद को रोक दिया, ओवरपिच गेंद को श्रेयंका ने सामने की तरफ ड्राइव किया था
श्रेयंका स्ट्राइक पर
आंख बंद करते हुए स्कूप लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर लगकर हवा में टंग गई, शॉर्ट फाइन लेग पर अश्विनी ने अंतिम समय तक गेंद को देखा और पीछे गिरते हुए कैच को पूरा किया, अच्छी बात यह रही कि विकेट मिला और नई बल्लेबाज़ ही स्ट्राइक पर होगी
24 रन चाहिए जीत के लिए, गुजरात के लिए अच्छी बात यह है कि नाइट दूसरे छोर पर हैं। सदरलैंड आएंगी राउंड द विकेट से
हेदर नाइट ने बेंगलुरु को मैच में जीवित रखा इस छक्के के साथ, मिडिल स्टंप की गेंद को स्लॉग स्वीप करते हुए डीप मिडविकेट के बाहर भेजा
पिटारे से निकाला स्वीप और गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग फील्डर के पास भेजा
सिंगल ही मिल पाएगा क्योंकि गेंद गई लॉन्ग ऑफ क्षेत्र में, ड्राइव किया ऑफ स्टंप से
तीन बाउंड्री लगानी होगी बेंगलुरु को
लॉन्ग ऑन की दिशा में ड्राइव किया फुल गेंद को सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप पर हटकर स्वीप करने की नाकाम कोशिष डॉट
नई बल्लेबाज़ पूनम अब स्ट्राइक पर होंगी, हेदर नाइट को अधिक से अधिक गेंदें खेलने का मौक़ा देना होगा
कदमताल करते देख छोटी गेंद डाली ऑफ स्टंप के बाहर, कणिका को पूरी तरह से चकमा दिया और आसान स्टंपिंग सुषमा के लिए
12 गेंदें, 33 रन, कौन मारेगा बाज़ी?
दबाव में राणा ने मिसफील्ड कर दी और एक रन दे दिया, कणिका ने सामने शॉट लगाया था और राणा को एक बार फिर हाथ में चोट लगी
ऑफ स्टंप पर हटी और फुल टॉस को स्वीप करते हुए डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग सीमा रेखा के पार पहुंचाया, चतुराई भरी बल्लेबाज़ी कणिका द्वारा
लेग साइड पर हटकर बल्ला घुमाया और गेंद को खेलने से चूकी, डॉट
फुल टॉस गेंद को कहीं भी मार सकती थी लेकिन रिवर्स स्वीप किया और शॉर्ट थर्ड पर केवल सिंगल मिलेगा
फुल टॉस को पुल नहीं कर पाई सही से, ऑफ स्टंप के बाहर शफल करते हुए डीप स्क्वेयर लेग फील्डर के पास भेजा एक टप्पे पर, कणिका तो सिंगल लेते हुए नो-बॉल की मांग कर रही थी और रिव्यू भी ले लिया गया है, कणिका छोटे कद की है और यह इस मैच का अहम फ़ैसला हो सकता है, रिप्ले में तो लग रहा है कि गेंद कणिका की कमर के ऊपर थी, तीसरे अंपायर ने बॉल-ट्रैकिंग की मदद लेते हुए यह फ़ैसला सुनाया कि यह नो-बॉल नहीं है
चौके रुक ही नहीं रहे हैं, कणिका ने मिडिल स्टंप पर हटकर हाथ खोलने की जगह बनाई और डीप एक्स्ट्रा कवर पर ड्राइव लगा दी
राणा अब करेंगी गेंदबाज़ी
पिछले मैच में ठीक इसी चरण में गुजरात ने मैच पर से अपनी पकड़ गंवाई थी, अगले तीन ओवर बहुत रोमांचक होने वाले हैं
कलाइयों का कमाल दिखाया और चौका अपने नाम किया, मिडिल स्टंप की फुल गेंद को स्क्वेयर लेग और शॉर्ट फाइन लेग के बीच फ्लिक करते हुए महंगे ओवर को समाप्त किया
दबाव साफ़ नज़र आ रहा है सदरलैंड पर, छोटी गेंद ऑफ स्टंप से काफ़ी बाहर जिसे वाइड करार दिया गया है
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई | |
टॉस | गुजरात जायंट्स महिला, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022/23 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-20.50 |
मैच के दिन | 8 मार्च 2023 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | गुजरात जायंट्स महिला 2, रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला 0 |