फ़ैंटसी XI : इन-फ़ॉर्म सूर्यकुमार और केएल राहुल पर लगाएं दांव
तिलक वर्मा और दुश्मांता चमीरा भी साबित हो सकते हैं उपयोगी

24 अप्रैल: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
सुरक्षित एकादश : केएल राहुल (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जेसन होल्डर, डेनियल सैम्स, आवेश ख़ान, जयदेव उनादकट, दुश्मांता चमीरा
कप्तान : सूर्यकुमार यादव
जहां एक तरफ़ मुंबई इंडियंस की टीम संघर्ष कर रही है, वहीं सूर्यकुमार यादव ने अपनी फ़ॉर्म को बरक़रार रखा है। उनके नाम पांच पारियों में 58 की औसत और 153.64 के स्ट्राइक रेट से 232 रन हैं। वानखेड़े स्टेडियम में भी सूर्या का रिकॉर्ड बेहतरीन हैं और उन्होंने पिछले 10 आईपीएल मैचों में यहां 35.56 की औसत और 141.59 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए हैं।
उपकप्तान : केएल राहुल
मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ केएल राहुल का रिकॉर्ड शानदार रहा है और उन्होंने 127 की अद्भुत औसत और 138.65 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए हैं। वह इस साल अपनी टीम की तरफ़ से भी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं और 141.71 के स्ट्राइक रेट से सात पारियों में उन्होंने 265 रन बनाए हैं।
धाकड़ खिलाड़ी
क्विंटन डिकॉक : इस साउथ अफ़्रीकी विकेटकीपर ने टूर्नामेंट की शुरुआत 80(52) और 61(45) की पारियों के साथ की थी। हालांकि पिछले कुछ मैचों में वह चल नहीं पाए हैं। उन्होंने इस सीज़न सात पारियों में 30.71 की औसत से 215 रन बनाए हैं।
तिलक वर्मा : अपने पहले ही आईपीएल सीज़न में युवा तिलक वर्मा ने प्रभावित किया है। सात मैचों में 46.80 की औसत और 140.11 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 234 रन बनाए हैं। स्पिन के ख़िलाफ़ तो उनका रिकॉर्ड और भी शानदार हैं और उन्होंने 149.41 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ एक बार स्पिन के ख़िलाफ़ आउट होते हुए सर्वाधिक 127 रन बनाए हैं।
ज़रा हट के
डेवाल्ड ब्रेविस : डेवाल्ड ब्रेविस अंडर-19 क्रिकेट के एक और युवा हैं, जिन्होंने इस सीज़न प्रभावित किया है। उन्होंने लखनऊ के ख़िलाफ़ 31(13) और पंजाब के ख़िलाफ़ 49(25) क पारियां खेली थी। 6 से 15 ओवरों के बीच उनके नाम 178.12 के स्ट्राइक रेट से 57 रन हैं।
दुश्मांता चमीरा : इस साल की शुरुआत से ही चमीरा शानदार फ़ॉर्म में हैं और वह 13 टी20 पारियों में 14 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने नौ पारियों में रोहित शर्मा को छह बार आउट भी किया है।
यह एकादश होगा बड़ा दांव: क्विंटन डिकॉक (उपकप्तान), इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), दीपक हुड्डा, तिलक वर्मा, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह, आवेश ख़ान, रवि बिश्नोई
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.