Fantasy

फ़ैंटसी XI : वॉर्नर के अच्छे फ़ॉर्म पर जता सकते हैं भरोसा

कुलदीप और केएल राहुल भी नेतृत्व समूह के प्रबल दावेदार

दिल्ली के लिए वॉर्नर ने इस साल बेहतरीन फ़ॉर्म दिखाया है  BCCI

31 अप्रैल : दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 45वां मैच, वानखेड़े स्टेडियम

Loading ...

सुरक्षित एकादश : क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल, ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर (कप्तान), दीपक हुड्डा, पृथ्वी शॉ, क्रुणाल पंड्या, आवेश ख़ान (उपकप्तान), कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, मोहसिन ख़ान

कप्तान : डेविड वॉर्नर

इस सीज़न में वॉर्नर ने छह पारियों में 52.18 के औसत और 158.18 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं। छह में से चार पारियों में तो वह अपनी टीम की तरफ़ से सर्वश्रेष्ठ स्कोरर भी रहे हैं। वानखेड़े में उन्हें बल्लेबाज़ी करना और भी पसंद है और उन्होंने कभी भी यहां पर 25 से कम रन नहीं बनाए हैं।

उपकप्तान : आवेश ख़ान

आवेश ख़ान के नाम इस सीज़न में 11 पारियों में आठ विकेट हैं। वॉर्नर की तरह वानखेड़े में उनका भी रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है और वह यहां पर किसी भी मैच में बिना विकेट लिए नहीं जाते हैं। छह मैचों में उनके नाम 7.56 के इकॉनमी से 10 विकेट है।

धाकड़ खिलाड़ी

केएल राहुल : नौ परियों में 53.42 के औसत से 374 रन बनाकर राहुल इस टूर्नामेंट में दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं। हालांकि दिल्ली के ख़िलाफ़ उनका औसत सिर्फ़ 26.9 का है, इसलिए कप्तानी के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया।

कुलदीप यादव : इस साल कुलदीप ने सबसे अधिक चार बार प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब जीता है। उनके नाम आठ मैचों में 17 विकेट है। वानखेड़े में अंतिम बार जब वह खेले थे तो उनके आंकड़े 4/14 थे।

ज़रा हट के

मोहसिन ख़ान : उत्तर प्रदेश के 23 साल के इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने जब से आईपीएल में डेब्यू किया है, हर मैच में प्रभवित कर रहे हैं। पंजाब के ख़िलाफ़ मैच में उन्होंने तीन विकेट लिया और महत्वपूर्ण नाबाद 13 रन बनाए। उनके नाम 29 टी20 मैचों में सिर्फ़ 7.07 की इकॉनमी से 37 विकेट हैं।

क्रुणाल पंड्या : पिछले तीन मुक़ाबलों में सीनियर पंड्या ने फ़ॉर्म में वापसी की है और सिर्फ़ 4.91 की इकॉनमी से छह विकेट लिए हैं। बल्ले से भी वह कभी भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं।

यह एकादश होगा बड़ा दांव: केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर (उपकतान), दीपक हुड्डा, रोवमन पावेल, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, मुस्तफिज़ुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, मोहसिन ख़ान (edited)

Lucknow Super GiantsDelhi CapitalsIndiaLSG vs DCIndian Premier League