Features

आंकड़े : राशिद ख़ान ने अपने नाम किया बुलावायो टेस्ट

एशिया से बाहर अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज़ में जीत हासिल करने वाली पहली टीम बनी अफ़ग़ानिस्तान

राशिद ख़ान चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे  Abu Dhabi Cricket

4 अफ़ग़ानिस्तान की यह 11वीं टेस्ट में चौथी जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले 11 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक छह मैच जीते थे।

Loading ...

1 अफ़ग़ानिस्तान की यह एशिया के बाहर पहली सीरीज़ थी और इसमें जीत हासिल कर वे एशिया के बाहर अपनी पहली सीरीज़ में ही जीत हासिल करने वाले पहले एशियाई देश बन गए हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका को एशिया से बाहर पहली सीरीज़ जीतने में कुल नौ सीरीज़ लग गए थे।

11 राशिद ख़ान ने इस मैच में 11 विकेट लिए। इससे पहले जब उन्होंने 2021 में अपना पिछला टेस्ट खेला था, तब भी उन्होंने 11 विकेट ही लिए थे। 2007 में ऐसा आख़िरी बार हुआ था, जब किसी गेंदबाज़ (डेल स्टेन) ने लगातार दो मैचों में 10-विकेट हॉल हासिल किया था।

7/66 राशिद की दूसरी पारी का यह प्रदर्शन किसी भी अफ़ग़ानिस्तानी गेंदबाज़ के लिए किसी एक टेस्ट पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। राशिद ने अपने ही 7/137 के रिकॉर्ड को बेहतर किया, जो उन्होंने 2021 में ज़िम्बाब्वे के ही ख़िलाफ़ अबू धाबी टेस्ट में बनाया था।

2 ऐसा दूसरी बार हुआ, जब राशिद ने किसी टेस्ट की दोनों पारियों में कम से कम 20-20 रन बनाने के साथ-साथ 10 विकेट भी लिए हों। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ़ 10 ही बार हुआ है।

11 इस्मत आलम टेस्ट इतिहास के ऐसे सिर्फ़ 11वें खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू पर आठ नंबर या उससे नीचे आते हुए शतक लगाया हो। 2017 के बाद तो ऐसा पहली बार हुआ।

2 राशिद ने छह टेस्ट मैचों में 45 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ चार्ली टर्नर ने छह टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 50 विकेट लिए थे। राशिद उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं।

6/95 ब्लेसिंग मुज़राबानी किसी टेस्ट पारी में 6-विकेट हॉल लेने वाले ज़िम्बाब्वे के सिर्फ तीसरे तेज़ गेंदबाज़ हैं।

Rashid KhanIsmat AlamCharlie TurnerBlessing MuzarabaniAfghanistanZimbabwe

नमूह शाह ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं.