News

भारत के ख़ि‍लाफ़ वनडे सीरीज़ में ज़‍िम्‍बाब्‍वे के कप्तान होंगे चकाब्‍वा

तीन मैचों की सीरीज़ के लिए मेज़बान टीम ने घोषित की 17 सदस्‍यीय टीम

चकाब्वा बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे सीरीज़ में ज़िम्बाब्वे के कप्तान थे  AFP/Getty Images

आगामी 18, 20 और 22 अगस्‍त को खेले जाने वाली भारत के ख़ि‍लाफ़ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए ज़‍िम्‍बाब्‍वे ने अपनी 17 सदस्‍यीय टीम घोष‍ित कर दी है। तीनों ही मैच हरारे स्‍पोर्ट्स क्‍लब पर खेले जाएंगे।

Loading ...

बाएं पैर में हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे नियमित कप्‍तान क्रेग एर्विन की जगह रेजिस चकाब्‍वा ही इस सीरीज़ में टीम की कमान संभालेंगे।

ज़‍िम्‍बाब्‍वे इस सीरीज़ में ब्‍लेसिंग मुज़ाराबानी, टेंडई चतारा, वेलिंग्‍टन मसाकादज़ा के बिना खेलेगी। ये तीनों ख‍िलाड़ी भी चोटिल हैं।

भारत के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए ज़‍िम्‍बाब्‍वे की टीम : रेजिस चकाब्‍वा (कप्‍तान), रायन बर्ल, चिवांगा तनाका, ब्रैडली एवंस, ल्यूक जॉन्गवे, इनोसेंट काइया, ताकुडवनाशे काइटानो, क्लाइव मडांडे, वेस्ले मधेवीरे, तड़िवनाशे मारुमानी, जॉन मसारा, टोनी मनयोंगा, रिचर्ड नगरावा, विक्‍टर न्याउची, मिल्‍टन शुंभा, डॉनल्‍ड टिरिपानो

ZimbabweIndia tour of Zimbabwe