ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने पर मधेवीरे, मावुता को निलंबित किया
एक प्रतिबंधित दवा का सेवन करने पर परीक्षण आया सकारात्मक

ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने "कथित तौर पर डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने" के लिए ऑलराउंडर वेस्ली मधेवीरे और ब्रैंडन मावुता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हाल ही में एक इन-हाउस डोप टेस्ट के दौरान प्रतिबंधित दवा का सेवन करने पर परीक्षण सकारात्मक आने पर उन्हें सुनवाई लंबित होने तक सभी क्रिकेट गतिविधियों से निलंबित कर दिया गया है।
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट की खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों की आचार संहिता के तहत उन पर आरोप लगाए गए हैं और जल्द ही अनुशासनात्मक सुनवाई के लिए उपस्थित होंगे जो संभवत: उनके निलंबन की अवधि तय करेगा।
मधेवीरे और मावुता दोनों ज़िम्बाब्वे टीम का हिस्सा थे जिसने पिछले सप्ताह घरेलू श्रृंखला में आयरलैंड का सामना किया था। मधेवीरे ने तीनों टी20 मैच खेले जबकि मावुता ने सिर्फ़ तीसरा टी20आई और उसके बाद तीन वनडे मैच खेले।
मावुता ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और अब तक चार टेस्ट, 12 वनडे और 10 टी20आई खेले हैं, जबकि 2020 में पहली बार ज़िम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करने वाले मधेवीरे ने दो टेस्ट, 36 वनडे और 60टी20आई खेले हैं।
मावुता ने आयरलैंड श्रृंखला के बाद कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला, जबकि मधेवीरे ने ज़िम्बाब्वे की प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता लोगान कप में मैशोनलैंड ईगल्स के लिए खेला, जिसमें उन्होंने चार रन बनाए और दो विकेट लिए।
मधेवीरे और मावुता का निलंबन ज़िम्बाब्वे के मुख्य कोच डेव हॉटन के अपने पद से इस्तीफ़ा देने के एक दिन बाद हुआ है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.