ब्रेंडन टेलर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
सोमवार को आयरलैंड के ख़िलाफ़ खेलेंगे आख़िरी मैच

ज़िम्बाब्वे के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ ब्रेंडन टेलर ने 17 साल के लंबे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर से संन्यास लेने का फ़ैसला किया है। 34 वर्षीय टेलर सोमवार को आयरलैंड के ख़िलाफ़ अपना आख़िरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे।
टेलर ने 2004 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। 204 वनडे मैचों में 11 शतकों के साथ उनके नाम 6677 रन हैं। वहीं 34 टेस्ट में 2320 रन और 45 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 934 रन बनाकर वह 10,000 अंतर्राष्ट्रीय रन से सिर्फ़ 67 रन दूर हैं।
रविवार रात को इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने लिखा, "मैं भारी मन के साथ कहना चाहता हूं कि कल का मैच मेरे प्रिय देश के लिए मेरा अंतिम मैच होगा। 17 साल का यह ऊंच-नीच से भरा सफ़र अब समाप्त होता है। इस खेल ने मुझे विनम्र रहना सिखाया है। मैं अपने आप को ख़ुशनसीब समझता हूं कि मैं इतने वर्षों तक राष्ट्रीय जर्सी पहनता रहा।"
टेलर ने ज़िम्बाब्वे के लिए पहले 2011 से 2014 के बीच और फिर इस साल की शुरुआत में कप्तानी की ज़िम्मेदारी भी संभाली थी। वह 2015 विश्व कप में ज़िम्बाब्वे के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.