News

भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेली जाएगी पांच मैचों की टी20 सीरीज़

यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप के ठीक एक हफ़्ते बाद शुरू होगी, जिसके सभी मैच हरारे में खेले जाएंगे

आख़िरी बार भारत और ज़िम्बाब्वे का आमना-सामना टी20 विश्व कप के दौरान हुआ था  Getty Images

ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने मंगलवार को घोषणा की कि ज़िम्बाब्वे जुलाई में पांच मैचों की टी20आई सीरीज़ के लिए भारत की मेज़बानी करेगा। यह सीरीज़ वेस्टइंडीज़ और यूएसए में टी20 विश्व कप के समापन के ठीक एक सप्ताह बाद हरारे में 6 से 14 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। टी20 विश्व कप का फ़ाइनल 29 जून को खेला जाएगा।

Loading ...

भारत ने इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए अगस्त 2022 में ज़िम्बाब्वे का दौरा किया था। उस सीरीज़ में भारत को 3-0 से जीत मिली थी। इसके बाद भारत और ज़िम्बाब्वे का आमना-सामना ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टी20 विश्व कप के दौरान हुआ था।

ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा, "हम जुलाई में टी20 सीरीज़ के लिए भारत की मेज़बानी करने को लेकर बेहद रोमांचित हैं। घरेलू मैदान पर यह हमारे लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा आकर्षण होगा। इस दौरे के महत्व और परिमाण दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा समय है, जब जब हम खु़द को विश्व क्रिकेट में अपनी टीम को एक बार फिर से एक मज़बूत टीम के रूप में स्थापित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।"

ख़बर आगे जारी रहेगी...

ZimbabweIndiaIndia vs ZimbabweICC Men's T20 World Cup