मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
तीसरा टेस्ट, ब्रिसबेन, December 14 - 18, 2024, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
(T:275) 260 & 8/0

मैच ड्रॉ

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, ऑस्ट्रेलिया
152 & 1/3
travis-head
रिपोर्ट

हेड और स्मिथ के शतकों से ऑस्ट्रेलिया भारत पर हावी

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोला, लेकिन इससे पहले हेड और स्मिथ ऑस्ट्रेलिया को मज़बूत स्थिति में पहुंचा चुके थे

ऑस्ट्रेलिया 405/7(हेड 152, स्मिथ 101 और बुमराह 5/72) बनाम भारत
गाबा टेस्ट का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, ट्रैविस हेड एक बार फिर भारतीय गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ जमकर बरसे और 152 रनों की पारी खेल भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट में तीसरा शतक ठोका। वहीं स्टीव स्मिथ ने भी शतकीय पारी खेल लंबे अरसे बाद अपने शतकों का अकाल समाप्त किया। दूसरे दिन भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने भी पंजा लिया लेकिन तब तक हेड और स्मिथ ऑस्ट्रेलिया को एक मज़बूत स्थिति में पहुंचा चुके थे। टेस्ट में एशिया के बाहर यह बुमराह का 10वां पंजा है और इस मामले में उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है जबकि 1999 में जवागल श्रीनाथ के बाद एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट में 4 या उससे अधिक पंजा निकालने वाले बुमराह पहले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ भी हैं।
हालांकि दूसरे दिन की शुरुआत भारत के पक्ष में हुई थी और बुमराह ने सलामी जोड़ी को शुरुआती घंटे में ही पवेलियन लौटा दिया था। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने जब मार्नस लाबुशेन का शिकार किया तब ऑस्ट्रेलिया स्कोरबोर्ड पर सिर्फ़ 75 रन ही जोड़ पाया था। पहले दिन की तुलना में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आगे गेंद डाल रहे थे और इसका असर भी नज़र आ रहा था। अनुभवी बल्लेबाज़ स्मिथ लगातार शफ़ल कर रहे थे और शुरुआत में काफ़ी संघर्ष भी कर रहे थे। स्मिथ जब महज़ 18 के स्कोर पर थे तब उनके ख़िलाफ़ मोहम्मद सिराज की गेंद पर रिव्यू भी लिया गया था लेकिन अंपायर्स कॉल के चलते स्मिथ बच गए।
पहला सत्र जब समाप्त हुआ था तब हेड और स्मिथ की जोड़ी क्रीज़ पर डटने का ही प्रयास कर रही थी लेकिन दूसरे सत्र में तस्वीर पूरी तरह से बदल गई। पहले सत्र में जहां ऑस्ट्रेलिया 76 रन ही जोड़ पाया तो वहीं दूसरे सत्र में 4.81 के रन रेट से स्मिथ और हेड ने मिलकर 130 रन जोड़ डाले। वहीं तीसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने विकेट ज़रूर गंवाए लेकिन इस सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 5.51 के रन रेट से 171 रन बनाए।
हेड के आक्रामक खेल ने स्मिथ को भी संभलकर खेलने की छूट दी और देखते देखते ही दोनों बल्लेबाज़ों ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हेड अर्धशतक बनाने के बाद शतक की ओर जब बढ़े तब स्मिथ ने भी अपना गियर बदलना चालू कर दिया। स्मिथ और हेड के बीच कुल 241 रनों की साझेदारी हुई।
भारत को इस साझेदारी को तोड़ने के लिए दूसरी नई गेंद का इंतज़ार करना पड़ा और तब तक स्कोरबोर्ड पर ऑस्ट्रेलिया 326 रन जोड़ चुका था। भारतीय गेंदबाज़ी में सबसे महंगे रेड्डी और रवींद्र जाडेजा रहे। रेड्डी ने 5 की इकोनॉमी से 65 रन दिए जबकि जाडेजा ने 4.75 की इकॉनमी से 76 रन दिए।
स्मिथ शतक बनाकर आउट हुए ज़रूर हो गए लेकिन यह भारत के ख़िलाफ़ उनका 10वां शतक भी था और वह टेस्ट में दो टीमों के ख़िलाफ़ 10 शतक (इंग्लैंड 12) लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी हैं। टेस्ट में यह स्मिथ का 33वां टेस्ट शतक भी है और वह अब ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सर्वाधिक (रिकी पोंटिंग, 41) शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं।
बहरहाल स्मिथ को पवेलियन भेजने के बाद बुमराह ने मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड को भी जल्द ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हालांकि हेड तब तक 160 गेंदों पर 152 रन बना चुके थे। हेड बुमराह सहित तमाम भारतीय गेंदबाज़ों पर हावी रहे। हेड के विकेट के बाद ऐसा लगा कि अब भारत ऑस्ट्रेलिया को अधिक रन बनाने नहीं देगा लेकिन इसके बाद ऐलेक्स कैरी और पैट कमिंस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हो गई। दिन का खेल समाप्त होने से पहले कमिंस सिराज का शिकार हो गए लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया 400 के क़रीब पहुंच गया था। दिन का खेल समाप्त होने के बाद कैरी ख़ुद भी अर्धशतक के क़रीब पहुंच गए।
अभी की स्थिति के अनुसार मैच की दिशा लगभग तय हो चुकी है लेकिन तीसरा दिन इस मैच की दशा तय करने में निर्णायक सिद्ध हो सकता है। हालांकि इस विशालकाय स्कोर से निपटने के लिए और मैच में वापसी सुनिश्चित करने के लिए भारत के बल्लेबाज़ों पर पूरा दारोमदार होगा। लेकिन इससे पहले यह भी देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया अपनी पारी कब घोषित करता है। यह अचरज भरा फ़ैसला नहीं होगा अगर कल के दिन की शुरूआत भारतीय सलामी जोड़ी के मैदान में उतरने के साथ हो। पिछली बार भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट में किसी टीम ने 2018 में पारी घोषित की थी।

नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप