टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बुमराह ने बढ़ाई बढ़त
हेड ने जायसवाल को पछाड़ा, स्मिथ की शीर्ष 10 में वापसी
ESPNcricinfo स्टाफ़
25-Dec-2024
Jasprit Bumrah के खाते में टेस्ट में अब 904 रेटिंग अंक हो गए हैं • Cricket Australia via Getty Images
भारत के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में भारत की ओर से किसी गेंदबाज़ द्वारा अब तक हासिल किए सर्वाधिक रेटिंग अंक के मामले में संयुक्त तौर पर पहला पायदान हासिल कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी के गाबा टेस्ट में 94 रन देकर नौ विकेट लिए और इसके बाद वह 904 टेस्ट रेटिंग अंक तक पहुंच गए हैं। हाल ही में संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन इस रेटिंग अंक तक दिसंबर 2016 में पहुंचे थे।
बुमराह ने इस सीरीज़ में अब तक कुल 21 विकेट हासिल किए हैं और इसके चलते उन्होंने शीर्ष स्थान पर 48 रेटिंग अंकों के अंतर से अपनी बढ़त बढ़ाई है। कगिसो रबाडा (856) और जॉश हेज़लवुड (852) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
मोहम्मद सिराज को एक स्थान का फ़ायदा हुआ है और वह 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि पिछले टेस्ट की पहली पारी में 152 रनों की पारी खेलने वाले ट्रैविस हेड यशस्वी जायसवाल को पछाड़ते हुए बल्लेबाज़ी रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। शीर्ष स्थान पर जो रूट मौजूद हैं।
गाबा टेस्ट के एक अन्य शतकवीर स्टीव स्मिथ भी शीर्ष 10 में एक बार फिर वापस आ गए हैं। स्मिथ ने पिछले मैच में 101 रनों की पारी खेली थी। जबकि 70 और 20 नाबाद रनों की पारी खेलने वाले ऐलेक्स कैरी 11 स्थान के लाभ के साथ 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
केएल राहुल 10 स्थान के लाभ के साथ 40वें जबकि रवींद्र जाडेजा 9 स्थान के लाभ के साथ 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं।