मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

WTC फ़ाइनल की दौड़ - कैसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ़्रीका और श्रीलंका क्वालिफ़ाई कर सकते हैं

पाकिस्‍तान रेस से बाहर है लेकिन तब भी उनके पास एक मौक़ा तो है

Yashasvi Jaiswal waits for a chance to get on the field, Australia vs India, 3rd Test, Brisbane, 5th day, December 18, 2024

भारत को फ़ाइनल में खेलने के लिए करनी होगी बड़ी मेहनत  •  Cricket Australia via Getty Images

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में आठ टीमों में से केवल चार टीम ही फ़ाइनल में जगह बनाने के दावेदार हैं। जबकि अभी तक किसी भी टीम ने शीर्ष दो में अपना दावा पूरी तरह मज़बूत नहीं किया है। चलिए देखते हैं कि भारत अभी कैसे आगे बढ़ सकता है।

भारत

प्रतिशत : 55.89, बचे मैच : बनाम ऑस्‍ट्रेलिया (दो बाहर)
ब्रिसबेन टेस्‍ट के ड्रॉ होने का मतलब है कि यहां से भारत को बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफ़ी के बचे अपने दोनों मैच क्‍वालि‍फ़ाई करने के लिए जीतने होंगे, अगर वह दूसरे परिणामों पर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं। दो जीत का मतलब है कि उनका जीत का प्रतिशत 60.53 हो जाएगा, जबकि ऑस्‍ट्रेलिया, श्रीलंका से 2-0 से सीरीज़ जीतने के बाद भी 57.02 प्रतिशत अंक ही ला पाएगा। दूसरी ओर अगर भारत एक टेस्‍ट जीतता है और एक ड्रॉ करता है तो उनके 57.02 प्रतिशत अंक होंगे और ऑस्‍ट्रेलिया तभी उनसे आगे निकल सकता है जब वे श्रीलंका को 2-0 से हराए, तब ऑस्‍ट्रेलिया के 58.77 प्रतिशत अंक हो जाएंगे।
चलिए भारत किस तरह से क्‍वाल‍िफ़ाई कर सकता है एक बार नज़र डाल लेते हैं :
  • अगर भारत 2-1 से सीरीज़ जीत जाता है तो ऑस्‍ट्रेलिया को श्रीलंका को 1-0 से अधिक के अंतर से हराना होगा या साउथ अफ़्रीका पाकिस्‍तान से कम से कम 0-1 से हार जाए
  • अगर सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ हो : तब भारत 55.26 प्रतिशत पर अंत करेगा और तब ऑस्‍ट्रेलिया को श्रीलंका को कम से कम 1-0 से हार झेलनी होगी या साउथ अफ़्रीका को पाकिस्‍तान से 2-0 से हारना होगा
  • अगर सीरीज़ 1-1 से ड्रॉ पर रहे : तब भारत 53.51 जीत प्रतिशत पर समाप्‍त करेगा, साउथ अफ़्रीका को तब दोनों टेस्‍ट हारने होंगे या ऑस्‍ट्रेलिया को श्रीलंका से सीरीज़ 1-0 से हारनी होगी या 0-0 से ड्रा करनी होगी। अगर दोनों सीरीज़ ड्रॉ होती हैं तो ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के 53.51 प्रतिशत अंक रह जाएंगे, लेकिन भारत इस चक्र में अधिक सीरीज़ जीतने की वजह से आगे बढ़ जाएगा, लेकिन श्रीलंका 2-0 से जीतता है तो वे भारत से आगे बढ़ जाएंगे।
  • अगर भारत 1-2 से हारता है : तब भारत के 51.75 प्रतिशत जीत अंक होंगे और वह फ़ाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा। तब ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका फ़ाइनल में पहुंच जाएंगे, फ‍िर चाहे वे अपने अगले मैच हार जाएंगे, जहां श्रीलंका ऑस्‍ट्रेलिया को 2-0 से हराने के बावजूद केवल 53.85 प्रतिशत जीत अंक ही रह पाएंगे।
  • एस राजेश ESPNcricinfo में स्‍टैट्स एडिटर हैं।