रोहित शर्मा: सकारात्मक सोच से आप नामुमकिन को मुमकिन में बदल सकते हैं
भारतीय कप्तान इस बात से बहुत खु़श हैं कि गाबा टेस्ट में पहले पिछड़ने के बावजूद भारत ने देर से ऑस्ट्रेलिया पर दोबारा दबाव बनाया
अलगप्पन मुथु
18-Dec-2024
Rohit Sharma ने टीम के प्रयास की सराहना की • AFP/Getty Images
रोहित शर्मा का गाबा में भारत के प्रदर्शन से उत्साह बढ़ा है, ख़ासकर जिस तरह से वे फ़ॉलोऑन बचाने में सफल रहे और फिर जब ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी कर रहा था, तब कुछ जल्दी विकेट लिए।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनने के बाद हालांकि वे खेल में पिछड़ गए। केएल राहुल ने अपनी पहली पारी में 84 रन बनाकर बल्लेबाज़ी को संभाले रखा और उनके निचले क्रम ने इतनी मज़बूती से काम किया कि ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों को प्रभावी ढंग से ख़ारिज कर दिया। ब्रिसबेन में बारिश से भारत को काफ़ी हद तक मदद मिली, जिससे एक दिन का खेल छोड़कर बाकी सभी दिन प्रभावित हुए।
रोहित ने कहा, "हमारी टीम में यह बात पिछले कुछ समय से है कि चाहे परिस्थिति कैसी भी हो, हम आसानी से हार नहीं मानते। हम लड़ते रहना चाहते हैं। यहां तक कि जब हमने दूसरी पारी में गेंदबाज़ी की तो भी हमारी तीव्रता उतनी ही थी कि हम उन्हें 60-70 रन पर आउट करना चाहते थे क्योंकि हम जानते थे कि वे अपने शॉट खेलेंगे और तेज़ी से रन बनाने की कोशिश करेंगे। इससे आपको अवसर मिलते हैं। लेकिन हमारे पास 50 ओवरों में 270-280 का पीछा करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था।"
ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन पारी घोषित करने के उद्देश्य से बल्लेबाज़ी की, इसलिए उन्होंने मैदान में जाकर बहुत जोख़िम उठाया और इस प्रक्रिया में बहुत सारे विकेट खो दिए। उन्होंने 7 विकेट पर 89 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और जीत के लिए उनके पास लगभग एक सत्र का समय था लेकिन तभी फिर से बारिश आ गई।
उन्होंने कहा, "दूसरी टीम पर भी दबाव है। जब तक आप दूसरी टीम पर दबाव नहीं डालेंगे तब तक आपको पता नहीं चलेगा कि वे दबाव में कैसे जवाब देते हैं। जब हम पिछली बार यहां थे, तो हमने आखिरी दिन 320-330 [328] का पीछा किया था और उन्हें याद होगा कि उनके मन में यह बात है कि वे जानते हैं कि हम इस तरह से लक्ष्य का पीछा करने में सक्षम हैं। आज जो कुछ भी हुआ, उसने हमें मेलबर्न से पहले आत्मविश्वास दिया। हम जानते हैं कि हमें दोबारा से शुरुआत करनी होगी, वहां परिस्थितियां अलग हैं और गेंद वहां उतनी ज़्यादा नहीं घूम सकती जितनी यहां घूमती है। हमें इन सबका विश्लेषण करके आगे बढ़ना होगा।"
रोहित का अपना फ़ॉर्म भी चिंता का विषय है, ब्रिसबेन में उन्होंने जो 10 रन बनाए थे, वह कैनबरा में अभ्यास मैच सहित दौरे पर अब तक की चार पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर है।
"हां, मैंने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की। इसे स्वीकार करने में कोई हर्ज़ नहीं है। लेकिन मुझे पता है कि मेरे मन में क्या है। मैं खु़द को कैसे तैयार कर रहा हूं। वे सभी बॉक्स बहुत अधिक टिके हुए हैं। यह बस जितना संभव हो बल्लेबाज़ी में उतना समय बिताने के बारे में है।"
"मुझे पूरा यकीन है कि मैं वहीं हूं। जब तक मेरा दिमाग़, मेरा शरीर, मेरे पैर अच्छे से चल रहे हैं। मैं इस बात से काफ़ी खु़श हूं कि चीज़ें मेरे लिए कैसे आगे बढ़ रही हैं। कभी-कभी ये संख्याएं आपको बता सकती हैं कि मुझे बड़े रन बनाए हुए काफ़ी समय हो गया है। लेकिन मेरे जैसे व्यक्ति के लिए, मुझे लगता है कि यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि मैं अपने मन में कैसा महसूस करता हूं। हर मैच से पहले मैं किस प्रकार की तैयारी कर रहा हूं। और मैं अपने बारे में कैसा महसूस कर रहा हूं। यही सबसे महत्वपूर्ण बात है।"
"और ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने बारे में अच्छा महसूस कर रहा हूं। हां, रन साफ़ तौर से ऐसा नहीं दिखा रहे हैं। लेकिन अंदर से यह एक अलग एहसास है।"
1-1 की बराबरी पर टिकी सीरीज़ के चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम गुरुवार को मेलबर्न जाएगी और टीम इस स्थिति से काफ़ी खु़श है।
रोहित ने कहा, "ऐसा लग सकता है कि हम इस टेस्ट में पिछड़ रहे थे, लेकिन हम यहां से बहुत कुछ सीखते हैं। हमने जो रवैया दिखाया है, उस पर मुझे बेहद गर्व है क्योंकि रन और विकेट एक बात है, लेकिन अगर आपका रवैया और चरित्र अच्छा है। तो आप असंभव को संभव में बदल सकते हैं।"
अलगप्पन मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।