मैच (10)
IND vs SA (1)
NZ vs WI (1)
एशेज़ (1)
ILT20 (3)
अंडर-19 एशिया कप (2)
BBL (2)
ख़बरें

पंत करेंगे दिल्ली की कप्तानी, कोहली खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफ़ी के पहले दो मैच

दिल्ली की टीम ग्रुप सी में हरियाणा, गुजरात, रेलवे, आंध्रा, सौराष्ट्र, ओडिशा और सर्विसेज़ के साथ मौजूद है

ESPNcricinfo स्टाफ़
19-Dec-2025 • 3 hrs ago
Rishabh Pant, Virat Kohli at training, India vs West Indies, 1st ODI, Ahmedabad, February 5, 2022

विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में खेलेंगे पंत और कोहली  •  BCCI

विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के लिए दिल्ली ने ऋषभ पंत को कप्तान नियुक्त किया है। पंत के अलावा विराट कोहली को भी 20 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। DDCA ने बयान जारी करते हुए बताया कि इशांत शर्मा और नवदीप सैनी भी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा हर्षित राणा भी जैसे ही उपलब्ध होंगे उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा।
टूर्नामेंट की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी और दिल्ली को ग्रुप डी में हरियाणा, गुजरात, रेलवे, आंध्रा, सौराष्ट्र, ओडिशा और सर्विसेज़ के साथ रखा गया है। ग्रुप डी के सभी मुक़ाबले बेंगलुरु में खेले जाएंगे। 24 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच दिल्ली की टीम सात मैच खेलेगी। अभी यह तय नहीं है कि पंत और कोहली इन सभी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं, क्योंकि 11 जनवरी से भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज़ की शुरुआत होगी।
अगर ऋषभ पंत उपलब्ध नहीं होते हैं तो टूर्नामेंट के पहले दो मैचों के लिए अनुज रावत को स्टैंडबाई विकेटकीपर के तौर पर दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। आयुष बदोनी को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।
टीम के अन्य बल्लेबाज़ों में यश ढुल, प्रियांश आर्य, अर्पित राणा, नीतीश राणा, सार्थक रंजन, दिविज मेहरा और आयुष डोसेजा शामिल हैं। तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में सिमरजीत सिंह और प्रिंस यादव, वहीं स्पिन गेंदबाज़ी में ऋतिक शौक़ीन, हर्ष त्यागी और वैभव कांडपाल को जगह मिली है। ऑलराउंडर रोहन राणा को भी टीम में शामिल किया गया है।
दिल्ली ने 2012-13 सीज़न में ख़िताब पर कब्ज़ा किया था और पिछले सीज़न में वह ग्रुप ई में चौथे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ़ के लिए क़्वालिफ़ाई नहीं कर पाए थे।
विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के पहले दो मैचों के लिए दिल्ली की टीम:
ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बदोनी (उप-कप्तान), विराट कोहली, अर्पित राणा, यश ढुल, सार्थक रंजन, प्रियांश आर्य, तेजस्वी सिंह (विकेटकीपर), नीतीश राणा, ऋतिक शौक़ीन, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, दिविज मेहरा, आयुष डोसेजा, वैभव कांडपाल, रोहन राणा, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी और अनुज रावत (स्टैंडबाई)