क्या अहमदाबाद में मिलेगा संजू सैमसन को मौक़ा?
अहमदाबाद में धुंध की समस्या नहीं है, ऐसे में हमें इस सीरीज़ का एक रोचक अंत देखने मिल सकता है
ESPNcricinfo स्टाफ़
18-Dec-2025
Jasprit Bumrah निजी छुट्टी से लौट चुके हैं • BCCI
अहमदाबाद में भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज़ का अंतिम मुक़ाबला खेला जाएगा। सीरीज़ के दृष्टिकोण से यह मुक़ाबला दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि अहमदाबाद में जीत भारत को सीरीज़ जीत दिला देगी तो वहीं साउथ अफ़्रीका के पास इस सीरीज़ को बराबर करने का मौक़ा है। इस मैच से संबंधित टीम न्यूज़, संभावित एकादश और पिच रिपोर्ट पर एक नज़र डालते हैं।
टीम न्यूज़ और संभावित XI
लखनऊ में धुंध के कारण रद्द हुए मुक़ाबले के बीच एक अच्छी ख़बर यह थी कि जसप्रीत बुमराह छुट्टी से वापस लौट चुके थे और वह शुक्रवार को अपने होम ग्राउंड पर खेलते दिखाई देंगे। हालांकि एक अन्य स्थानीय खिलाड़ी अक्षर पटेल बीमार होने के चलते पहले ही सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं। वहीं शुभमन गिल की संभावित टो इंजरी की ख़बरों के बीच संजू सैमसन को एकादश में मौक़ा मिल सकता है।
भारत (संभावित XI) : 1 अभिषेक शर्मा, 2 शुभमन गिल/संजू सैमसन, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 शिवम दुबे, 8 हर्षित राणा/वॉशिंगटन सुंदर, 9 अर्शदीप सिंह, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 जसप्रीत बुमराह
अहमदाबाद में साउथ अफ़्रीका के एकादश में संभवत: बदलाव न हो।
साउथ अफ़्रीका (संभावित XI) : 1 क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 2 रीज़ा हेंड्रिक्स, 3 एडन मारक्रम (कप्तान), 4 डेवाल्ड ब्रेविस, 5 डेविड मिलर, 6 डॉनोवन फ़रेरा, 7 मार्को यानसन, 8 कॉर्बिन बॉश, 9 जॉर्ज लिंडे/केशव महाराज/अनरिख़ नॉर्खिए, 10 लुंगी एनगिडी, 11 ओटनील बार्टमैन
पिच और परिस्थितियां : अहमदाबाद में गर्म मौसम
अहमदाबाद भारत के उन हिस्सों में है जहां नवंबर, दिसंबर और जनवरी के पहले चरण में अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबलों का आयोजन होना चाहिए। यहां ठंड नहीं होती और दिन लंबा होता है और कोहरा और धुंध जैसी समस्याएं नहीं होतीं। अहमदाबाद में शायद हमें इस सीरीज़ का पहला रोचक मुक़ाबला देखने को मिल सकता है।
