ऑस्ट्रेलिया vs भारत, पांचवां टेस्ट at Sydney, AUS vs IND, Jan 03 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
पांचवां टेस्ट, सिडनी, January 03 - 05, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
पिछलाअगला
185 & 157

ऑस्ट्रेलिया की 6 विकेट से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, ऑस्ट्रेलिया
4/31 & 6/45
scott-boland
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
42 runs • 32 wkts
jasprit-bumrah
नई
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2711 रन
ऑस्ट्रेलिया: 162/4CRR: 6.00 
बो वेब्स्टर39 (34b 6x4)
ट्रैविस हेड34 (38b 4x4)
वॉशिंगटन सुंदर 1-0-11-0
नीतीश कुमार रेड्डी 2-0-10-0

चलिए फ़िलहाल के लिए बस इतना ही लेकिन आपके लिए ESPNcricinfo हिंदी पर मैच से जुड़ी तमाम अहम ख़बरें और तमाम विश्लेषण आती रहेंगी।

9.24 am IST अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के हाथ में ट्रॉफ़ी थमा दी गई है और जश्न शुरू हो गया है

पैट कमिंस, कप्तान ऑस्ट्रेलिया - यह काफ़ी अच्छी सीरीज़ थी। हमारी कोशिश यही थी कि हम भारत को कम से कम स्कोर पर रोकें क्योंकि विकेट काफ़ी ट्रिकी थी। इन खिलाड़ियों के साथ खेल कर मज़ा आया। (बतौर कप्तान अपनी सफलता पर) इसका श्रेय सबको जाता है क्योंकि यह सभी की मेहनत का परिणाम है। पांच टेस्ट मैच की सीरीज़ में तीन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौक़ा मिला, कुल मिलाकर इस सीरीज़ का अनुभव बेहद अच्छा रहा। यहां खेलना हमेशा ख़ास रहा है। यह एक ख़ास दिन है (पिंक डे टेस्ट पर) और इस अवसर पर खेलना सुखद है।

जसप्रीत बुमराह - ऐसे विकेट पर गेंदबाज़ी ना कर पाने निराशाजनक है। हम एक गेंदबाज़ कम थे और अन्य गेंदबाज़ों को अतिरिक्त ज़िम्मेदारी लेनी थी और इसी के इर्द गिर्द हमारी चर्चा हुई थी। हम इस सीरीज़ में गेम में बने हुए थे, ऐसा नहीं हुआ कि हम एकतरफ़ा मैच हारे। इस सीरीज़ से हमारे पास सीखने के लिए काफ़ी कुछ है। टेस्ट क्रिकेट में आपको परिस्थिति के हिसाब से खेलना होता है और यह सब भविष्य में हमारे काम आएगा। हमारे ग्रप में काफ़ी टैलेंट है और युवा खिलाड़ी जोश से भरे हुए हैं और उन्होंने भी इस दौरे से काफ़ी कुछ सीखा है। यह काफ़ी अच्छी सीरीज़ थी, ऑस्ट्रेलिया को बधाई वह इस जीत के हक़दार हैं।

जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया है, बुमराह ने इस सीरीज़ में 32 विकेट चटकाए।

स्कॉट बोलैंड - इस जीत का हिस्सा रहना ख़ास पल है वह भी भारत जैसी बड़ी टीम के ख़िलाफ़ 3-1 से मिली जीत इसे और भी ख़ास बनाती है।

स्कॉट बोलैंड को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया, उन्होंने दूसरी पारी में छह जबकि मैच में कुल 10 विकेट चटकाए

समय है अब प्रेज़ेंटेशन का

ट्रैविस हेड - टीम के लिए योगदान देकर अच्छा लग रहा है, हाालंकि मैं परिणाम के बारे में इतना नहीं सोच रहा था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली सीरीज़ काफ़ी अच्छी खेली थी इसलिए उन्हें हराना हमारे लिए आसान नहीं रहने वाला था।

बो वेब्स्टर - ऐसे क्राउड के सामने खेलना काफ़ी रोमांचकारी है। इस पूरी सीरीज़ में ही अलग अनुभव रहे। और इसके लिए हम प्रशंसकों के शुक्रगुज़ार है।

Saumya Sundar : "ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ये परफेक्ट 10 ईयर चैलेंज हो गया। एक पुरानी कहावत याद आ रही है, अगर पैट कमिंस से आग पर चलने को कहा जाए तो वे कहेंगे... कितने किलोमीटर ? कमिंस की कप्तानी ने बताया है कि आज की क्रिकेट में भी तेज गेंदबाज मारक कप्तान हो सकते हैं। हालांकि भारत को आत्मचिंतन की जरूरत है क्योंकि अगला दौरा इंग्लैंड का है। जहां ड्यूक्स की गेंदें युवा खिलाड़ियों को परेशान जरूर करेंगी। अब तो जर्सी और गेंद के रंग में बदलाव होगा उम्मीद है भारतीय ड्रेसिंग रूम के महौल में भी बदलाव हो। "

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में भी प्रवेश पा लिया है। फ़ाइनल में अब उसका सामना साउथ अफ़्रीका से होगा।

8.55 am इस पूरी सीरीज़ में अगर किसी एक खिलाड़ी ने पूर्ण रूप से प्रभावित किया तो वह जसप्रीत बुमराह थे। हालांकि भारत के लिहाज़ से नीतीश कुमार रेड्डी सकारात्मक पहलू रहे जिन्होंने मेलबर्न में शतक जड़ा, जबकि जायसवाल ने भी अच्छा प्ररदर्शन किया लेकिन बुमराह के अलावा तमाम अन्य प्रदर्शन निरंतरता के साथ नहीं आए। राहुल के इस सीरीज़ की शुरुआत काफ़ी अच्छी रही थी लेकिन वह भी सीरीज़ के अंत में ढीले पड़ गए। पिछले दौरे के दो बड़े हीरो शुभमन गिल और ऋषभ पंत कुछ ख़ास नहीं कर पाए। हालांकि पंत ने अंतिम मैच में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में भारत को हार हाथ लगी।

26.6
4
सुंदर, वेब्स्टर को, चार रन

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी हुई है ऑस्ट्रेलिया के नाम, 3-1 से इस सीरीज़ को अपने नाम कर लिया है, फुलर गेंद थी और उसे जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की तरफ़ खेला वेब्स्टर ने, 2014 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज़ को अपने नाम किया है, फ़िलहाल भारतीय खिलाड़ी क्ंधा झुकाए ड्रेसिंग रूम की ओर रुख़ कर रहे हैं

26.5
सुंदर, वेब्स्टर को, कोई रन नहीं

फुलर गेंद मिडिल और लेग में और उसे लेग साइड में डिफेंड किया

26.4
4
सुंदर, वेब्स्टर को, चार रन

अब मात्र चार रन दूर जीत से ऑस्ट्रेलिया, बैकफुट पर जाकर गेंद को डीप कवर की दिशा दिखाई, बैकऑफ लेंथ गेंद थी और उसे पंच किया और गेंद गई सीमारेखा के बाहर

26.3
1
सुंदर, हेड को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट से कट किया डीप प्वाइंट पर

26.2
1
सुंदर, वेब्स्टर को, 1 रन

मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर ड्राइव किया

26.1
1
सुंदर, हेड को, 1 रन

फुलर गेंद को डीप कवर की दिशा में

सुंदर राउंड द विकेट, एक स्लिप के साथ, पहली बार इस मैच में गेंदबाज़ी करेंगे

ओवर समाप्त 264 रन
ऑस्ट्रेलिया: 151/4CRR: 5.80 
बो वेब्स्टर30 (30b 4x4)
ट्रैविस हेड32 (36b 4x4)
नीतीश कुमार रेड्डी 2-0-10-0
प्रसिद्ध कृष्णा 12-0-65-3
25.6
नीतीश कुमार, वेब्स्टर को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के क़रीब लेंथ गेंद और उसे बैकफुट से ऑफ साइड में डिफेंड किया

25.5
नीतीश कुमार, वेब्स्टर को, कोई रन नहीं

फुलर गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में और सामने की ओर डिफेंड किया

25.4
नीतीश कुमार, वेब्स्टर को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के करीब शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को ऑफ साइड में डिफेंड किया

25.3
नीतीश कुमार, वेब्स्टर को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को डिफेंड किया

25.2
नीतीश कुमार, वेब्स्टर को, कोई रन नहीं

रूम था इस बार भी लेंथ गेंद पर लेकिन उसे प्वाइंट पर ही कट कर पाए

25.1
4
नीतीश कुमार, वेब्स्टर को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद और उसे कट कर दिया है थर्ड की दिशा में और बटोर लिया चौका

ओवर समाप्त 253 रन
ऑस्ट्रेलिया: 147/4CRR: 5.88 
ट्रैविस हेड32 (36b 4x4)
बो वेब्स्टर26 (24b 3x4)
प्रसिद्ध कृष्णा 12-0-65-3
मोहम्मद सिराज 12-1-69-1

इसी के साथ ड्रिंक्स का समय हुआ है

24.6
पी कृष्णा, हेड को, कोई रन नहीं

मिडिल और लेग में बैकऑफ लेंथ गेंद को लेग साइड में खेला

24.5
पी कृष्णा, हेड को, कोई रन नहीं

मिडिल और लेग में फुलर गेंद को मिडऑन पर खेला

24.4
पी कृष्णा, हेड को, कोई रन नहीं

पांचवें स्टंप की लाइन में शॉर्ट पिच गेंद और उसे जाने दिया कीपर के पास

gurbir : "sir aus ne fir ek baar ind fans ko wc vala din yaad kra diya".. क्या आप लोगों को भी ऐसा ही महसूस हो रहा है?

24.3
1
पी कृष्णा, वेब्स्टर को, 1 रन

मिडिल और लेग में बैकऑफ लेंथ गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला

24.2
2
पी कृष्णा, वेब्स्टर को, 2 रन

ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट से बल्ले का फेस खोलकर खेला

jitendra : "उनके घर ऊपर जब तक टमाटर नहीं फेंके जाएंगे तब तक यह अच्छा नहीं खेलेंगे".. ख़राह दौर में ही किसी टीम को उसके प्रशंसकों के साथ की ज़रूरत होती है जितेंद्र

24.1
पी कृष्णा, वेब्स्टर को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप की लाइन में बैकऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट से ऑफ साइड में खेला

ओवर समाप्त 2410 रन
ऑस्ट्रेलिया: 144/4CRR: 6.00 
बो वेब्स्टर23 (21b 3x4)
ट्रैविस हेड32 (33b 4x4)
मोहम्मद सिराज 12-1-69-1
प्रसिद्ध कृष्णा 11-0-62-3
23.6
1
सिराज, वेब्स्टर को, 1 रन

एक बार फिर शॉर्ट पिच गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में और उसे डीप स्क्वायर लेग पर पुल किया

23.5
4
सिराज, वेब्स्टर को, चार रन

पुल कर दिया है, चौथे स्टंप की लाइन में शॉर्ट पिच गेंद और उसे पुल कर दिया डीप मिडविकेट की दिशा में और बटोर लिया चौका

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ऑस्ट्रेलिया पारी
<1 / 3>

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप