फुलर गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में और उसे स्वीप कर दिया डीप स्क्वायर लेग की दिशा में, गेंद सीमारेखा के बाहर जाएगी और भारत की जीत का पैग़ाम लेकर आएगी
AUS-W vs भारत महिला , पहला मैच at Navi Mumbai, IND (W) v AUS (W), Jan 05 2024 - मैच का परिणाम
चलिए आज के लिए बस इतना ही, एक बार फिर मुलाक़ात होगी रविवार की शाम। शुभ रात्रि
तितास साधु : अब यह परंपरा बन चुकी है कि जो अवॉर्ड जीतेगा उसे पार्टी देनी होगी। मैं टेस्ट और वनडे दोनों में दल के साथ मौजूद थी लेकिन मुझे मौक़ा नहीं मिला। हालांकि आपको हमेशा सही मौक़े के लिए तैयार रहना होता है। इस मैच में ड्यू तो एक फ़ैक्टर रहा ही।
तितास साधु को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है
हरमनप्रीत कौर : हमने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। फ़ील्डिंग में हम अब तक संघर्ष कर रहे थे लेकिन आज सभी ने फ़ील्ड पर अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे फ़ील्डिंग कोच के इस सुधार में काफ़ी अहम भूमिका है। मैं गेंदबाज़ों से लगातार सही एरिया में गेंद डालने के लिए कह रही थी। हम पहले तीन स्पिन गेंदबाज़ों के साथ जा रहे थे लेकिन हमारे मुख्य कोच को श्रेय जाता है कि हम अंत में चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ गए। हम किसी भी विपक्षी टीम के ख़िलाफ़ खेलें लेकिन हमारी कोशिश ऑल आउट करने की ही होनी चाहिए और हम अगले मैच में इसे दोहराने की कोशिश करेंगे।
अलीसा हीली : हमने बल्लेबाज़ी में अच्छी शुरुआत नहीं की, गेंदबाज़ी में भी हमने निराशाजनक प्रदर्शन किया लेकिन हम अगले दो मैचों में सुधार करने का प्रयास करेंगे। हमें परिस्थितियों में ख़ुद को ढालना होगा।
मांधना : जिस तरह से वनडे सीरीज़ गई वह काफ़ी निराशाजनक था। हमने पिछले दो दिन में काफ़ी मेहनत की और यह समझने की कोशिश की बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग में हमने कहां ग़लती की। लेकिन आज गेंदबाज़ी लेकर फ़ील्डिंग में हमें सकारात्मक परिणाम मिले। साधु बंगाल से आती हैं और बंगाल ने हमें पहले ही एक बहुत बड़ा खिलाड़ी दिया है। हालांकि हमें तुलना नहीं करनी चाहिए लेकिन साधु ने वाक़ई अच्छी गेंदबाज़ी की। मैंने कल उन्हें (अमोल मजूमदार, कोच, भारतीय टी) मीटिंग में कहा कि आप हमारे साथ जितने सख़्त हो सकते हैं उतना हो जाइए क्योंकि अंत में यह हमारे ही काम आएगा।
9.55 pm भारतीय गेंदबाज़ों ने सबसे पहले काम आसान कर दिया, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को वापसी नहीं करने दी, पहले साधु ने ऊपरी क्रम को समेटा और फिर श्रेयंका और दीप्ति ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी क्रम को घुटनों पर ला दिया। हालांकि काम अभी पूरा नहीं हुआ था लेकिन जिस तरह से मांधना और शेफाली ने शुरुआत दी उससे जीत भारतीय टीम की दहलीज़ पर ही आ गई। सीरीज़ की शुरुआत भारत ने जीत के साथ की है जोकि काफ़ी सकारात्मक पहलू है
लेग स्टंप पर गुड लेंथ की गेंद को बैकफुट से स्क्वायर लेग पर धकेला
फुलर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और उसे ड्राइव किया कवर प्वाइंट पर
स्कोर बराबरी पर
स्टेप आउट किया फुलर और फ्लाइटेड गेंद को अलॉन्ग द ग्राउंड खेला वाइड लॉन्ग ऑफ की दिशा में
ओवर तीन और रन दो, बहुत नाइंसाफ़ी है ये
फुलर गेंद लेग स्टंप पर और उसे फ्लिक का प्रयास लेकिन गेंद पैड्स पर लगकर लेग साइड में लुढ़की
मिडिल स्टंप की लाइन में गुड लेंथ कीव गेंद को ड्राइव किया लॉन्ग ऑफ पर
फुलर गेंद पांचवें स्टंप की लाइन में और उसे ड्राइव किया कवर की दिशा में लेकिन फील्डर तैनात
एंगल के साथ लेग स्टंप पर गुड लेंथ की गेंद और उसे हल्के हाथों से खेला लॉन्ग ऑन पर
राउंड द विकेट
लो फुल टॉस गेंद चौथे स्टंप की लाइन में और उसे एक्स्ट्रा कवर पर ड्राइव किया
ओवर द विकेट गुड लेंथ की गेंद मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में और उसे हल्के हाथों से खेला मिडऑन की दिशा में और छोर बदल लिया
लेग स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद को पुल किया डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर
ऑफ स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद को बैकफुट से धकेला प्वाइंट पर
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ की गेंद को बैकपुट पर जाकर बल्ले का फेस खेला लेकिन शॉर्ट थर्ड की फील्डर ने बायीं तरफ गोता लगाकर गेंद को रोक लिया
मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में गुड लेंथ की गेंद को लेग साइड में डिफेंड किया
अगर शानदार कैच नहीं लपका होता तालिया ने तो मैच इसी शॉट के साथ समाप्त हो जाता, फुलर गेंद को हवा में खेला था मांधना ने और उसे लॉन्ग ऑन सीमारेखा को क्लियर करना चाहा था लेकिन बाउंड्री लाइन पर तालिया ने छलांग लगाते हुए अपने दाएं हाथ से कैच को लपक लिया
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और उसे इनसाइड आउट खेला कवर के ऊपर से और गेंद को एक टप्पे में पहुंचा दिया सीमारेखा के बाहर
मांधना ने भी पूरा कर लिया है अर्धशतक, फुलर गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में और उसे अलॉन्ग द ग्राउंड ड्राइव किया लॉन्ग ऑफ पर और कोच अमोल मजूमदार मांधना की पारी की सराहना करते हुए देखे जा सकते हैं
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को कट किया प्वाइंट पर बैकफुट पर जाकर लेकिन फील्डर तैनात
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ की गेंद को बैकफुट से प्वाइंट पर धकेला
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को गेंदबाज़ी की बायीं ओर ड्राइव किया लेकिन गार्डनर ने मौक़ा गंवा दिया., हालांकि मुश्किल कैच था, झोंक दिया था खुद को
2W | 1W | |||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई | |
टॉस | भारत महिला, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023/24 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
सीरीज़ परिणाम | भारत महिला आगे 3-मैच की सीरीज़ 1-0 |
मैच नंबर | महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय नं. 1728 |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.00 start, First Session 19.00-20.30, Interval 20.30-20.50, Second Session 20.50-22.20 |
मैच के दिन | 5 जनवरी 2024 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री |