आख़िरी गेंद पर चौका तो आया लेकिन मैच और सीरीज़ दोनों ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है, लेंथ गेंद को थर्डमैन की दिशा में रिवर्स स्वीप किया गया था, क्या कमाल की वापसी की है ऑस्ट्रेलियाई टीम ने
AUS-W vs भारत महिला , दूसरा मैच at मुंबई, IND (W) v AUS (W), Dec 30 2023 - मैच का परिणाम
इस मैच से बस इतना ही। अब अगले मैच में मिलते हैं।
अलीसा हीली: यह मैच काफ़ी क्लोज़ चला गया था। हालांकि हमारे खिलाड़ियों ने कठिन परिस्थिति से टीम को निकालने के लिए कमाल का प्रदर्शन किया। हमें लगा कि हमने थोड़ा कम स्कोर बनाया है। हालांकि अंत में अलाना ने जिस तरह की पारी खेली, उससे हमें मोमेंटम मिल गया। हमने भी कैच ड्रॉप किया और दबाव में भी आए लेकिन हम लगातार प्रयास करते रहे और अंत में सफल हुए।
सदरलैंड को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, इस जीत में पूरे टीम ने एक अहम भूमिका निभाई। जहां तक संभव हो, हम धैर्य के साथ खेल को आगे बढ़ाने चाह रहे ते। लीचफ़ील्ड ने कुछ कमाल के कैच भी पकड़ा। मैं ज़्यादातर प्रयास कर रही थी कि विकेट की लाइन में गेंदबाज़ी की जाए। जिस तरह से हमारी टीम ने मैच में वापसी की, वह अदभुत था।
फ़ीबी लीचफ़ील्ड: इस पिच पर बल्लेबाज़ी करना काफ़ी कठिन था और यह मेरे लिए एक चैलेंज की तरह था। उनके स्पिनरों ने इस पिच को और भी ज़्यादा कठिन बना दिया था। हालांकि हम 250 के स्कोर को पार करने में सफल रहे, जो इस पिच पर अच्छा स्कोर था। पेरी के साथ बल्लेबाज़ी करना एक सपने के जैसा है, वह पूरे दबाव को ख़ुद पर ले लेती हैं। हमारे गेंदबाज़ों ने भी आज दबाव वाली परिस्थितियों में बेहतरीन गेंदबाज़ी की। हमें जो भी मौक़े मिले, उसका हमें फ़ायदा उठाना था और हमने वैसा ही किया।
हरमनप्रीत कौर : हमने काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की। हम जानते थे कि हमें विकेट की तलाश में रहना होगा। इस मैच में हमारे लिए कई सकारात्मक चींज़ें थीं। हालांकि जिस तरह से हमने खेला, मुझे टीम पर गर्व है। लक्ष्य का पीछा करते हुए हमें थोड़ा और सक्रिय रहना चाहिए था। ऋचा ने बेहतरीन पारी खेली और जेमी ने उनकी मदद की। हम सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के पास लंबी बल्लेबाज़ी लाइन-अप है। उन्हें 300 के अंदर रोकना हमारे लिए एक सफलता की तरह थी। हमें पता था कि हम इस तरह के स्कोर का पीछा कर सकते थे लेकिन बीच के ओवरों में हमने पर्याप्त जागरूकता नहीं दिखाई। कैच छोड़ना खेल का हिस्सा है। हालांकि उससे वापसी करना ज़्यादा ज़रूरी है।
9.18 pm सात कैच टपकाने के बाद भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया को एक मुश्किल पिच पर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने दिया था। हालांकि भारतीय बल्लेबाज़ों ने भी अच्छी शुरुआत की थी। ऋचा की 96 रनों की पारी ने भारत को मैच में आगे रखा था लेकिन उसके बाद के बल्लेबाज़ इस मोमेंटम को आगे ले जाने में सफल नहीं हुए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की कमाल गेंदबाज़ी ने मैच को पूरी तरह से मोड़ दिया। इस तरह से भारतीय टीम न् सीरीज़ बराबारी के इस मौक़े को गंवा दिया।
अब यह मैच लगभग ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में चला गया, धीमी लेंथ गेंद को लांग ऑन के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन काफ़ी ख़राब कनेक्शन
कमाल की गेंदबाज़ी, विकेट की लाइन में फुल गेंद, सीधा शॉट लगाने का प्रयास लेकिन बोलर के पास गई गेंद
वाइड गेंद,ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर फुल गेंद
कैच टपका दिया गया, सिंगल भी मिला, फुलर लेंथ की गेंद को उड़ा कर मारने का प्रयास था, एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर के पास गेंद खड़ी हो गई थी लेकिन वह कैच नहीं कर पाईं
धीमी लेंथ गेंद को ऑन साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन भीतरी किनारा लग कर गेंद लेग साइड में गया, एक ही मिलेगा, कीपर ने तेज़ी से गेंद को जाकर पकड़ा
रूम बना कर मिड ऑफ़ और एक्सट्रा कवर के बीच से कमाल का ड्राइव, चौका मिल गया पहली गेंद पर ही, क्या दीप्ति यहां कुछ कमाल करने वाली हैं
6 गेंद में 16 रन
बोल्ड हो गईं हरलीन, आगे निकल कर ऑन साइड ऑफ़ ब्रेक गेंद को खेलने का प्रयास था लेकिन बल्ले को छकाते हुए गेंद विकेट पर जाकर लगी
लेंथ गेंद को शॉर्ट थर्डमैन के फ़ील्डर के पास कट किया गया बैकफ़ुट से
एक और डॉट बॉल, लेंथ गेंद को कट किया गया लेकिन सीधे एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर के पास
ऑफ़ ब्रेक गेंद धीमी गति से, लांग ऑन की दिशा में हवाई शॉट का प्रयास लेकिन गेंद दिल्ली में और बल्ला मुंबई में
फ्लिक किया गया लेंथ गेंद को मिड विकेट की दिशा में
हरलीन को स्नेह राणा की जगह पर कनकशन सब के तौर पर बुलाया गया है, स्नेह चोटिल हैं
लेंथ गेंद को लांग ऑफ़ की दिशा में कट के अंदाज़ में खेला गया
अब यह मैच भारत के लिए काफ़ी कठिन हो गया है
एक्सट्रा कवर की दिशा में कमाल का ड्राइव लेकिन सीधे फ़ील्डर के पास गई गेंद
बीट हुईं हरलीन पहली ही गेंद पर, लेंथ गेंद को कट करने का प्रयास था
एक और विकेट मिला सदरलैंड को, धीमी शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने का प्रयास, ऊंचाई मिली लेकिन दूरी नहीं, डीप मिड विकेट सीमा रेखा के पास आसान सा कैच लिया गया
एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर ने रन बचा दिए, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को ड्राइव किया गया था, फ़ील्डर ने बाईं तरफ़ डाइव कर के गेंद को रोका
फुलटॉस गेंद को ऑन साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन कनेक्शन बढ़िया नहीं... लांग ऑन के फ़ील्डर के पास गई गेंद
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को डीप मिड विकेट की दिशा में ड्राइव किया गया
फुल गेंद को कवर की दिशा में पुश कर के सिंगल लेने का प्रयास था लेकिन दीप्ति ने मना किया
1W | ||||
1W | ||||
1W | 1W | |||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W |
वानखेडे़ स्टेडियम, मुंबई | |
टॉस | ऑस्ट्रेलिया महिला, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023/24 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
सीरीज़ परिणाम | ऑस्ट्रेलिया महिला आगे 3-मैच की सीरीज़ 2-0 |
मैच नंबर | महिला वनडे नं. 1358 |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 13.30 start, First Session 13.30-16.40, Interval 16.40-17.10, Second Session 17.10-20.20 |
मैच के दिन | 30 दिसंबर 2023 - दिन-रात का मैच (50-ओवर का मैच) |
IND-W प्लेयर रिप्लेसमेंट | कंकशन सब्स्टिट्यूट: अंदर, बाहर (2nd पारी, 47.4 ov) |
WODI डेब्यू | |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री |