चौके के साथ ऑस्ट्रेलिया ने मैच और सीरीज़ दोनों पर विजय हासिल किया, फुलर लेंथ गेंद को शॉर्ट थर्ड और बैकवर्ड प्वाइंट के बीच से फुल गेंद को ड्राइव किया गया था
भारत महिला vs AUS-W, तीसरा मैच at Navi Mumbai, IND (W) v AUS (W), Jan 09 2024 - मैच का परिणाम
इस मैच से बस इतना ही, अब मुझे और नवनीत को इजाजत दीजिए। शुभ रात्रि।
अलीसी हीली को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि यह ख़िताब मुझे मिलना चाहिए या नहीं, क्योंकि हमारे गेंदबाज़ों ने पूरी सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया है। अगर हम लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं तो इसी तरह की शुरुआत की आवश्यकता होती है। ताकि बाद में आने वाले बल्लेबाज़ों का काम आसान बन जाए। काफ़ी समय के बाद ऐसा हो रहा है कि हम सिर्फ़ पांच ही गेंदबाज़ों का प्रयोग कर रहे हैं। हमारी टीम में नौ खिलाड़ी गेंदबाज़ी करते हैं। हालांकि हम उन्हीं पांच गेंदबाज़ों पर पूरा भरोसा जता रहे थे। मैं धीरे-धीरे कप्तानी सीख रही हूं। मैं डब्ल्यूपीएल के दौरान फिर से भारत में आकर खेलने के लिए काफ़ी उत्सुक हूं।
सदरलैंड को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, मैं इस मैच में अच्छे प्रदर्शन के साथ इस सीरीज़ को ख़त्म करना चाह रही थी। मैंने बैक ऑफ़ द हैंड गेंद पर काफ़ी काम किया है। कभी-कभी यह काम सही तरीक़े से नहीं हो पाता है लेकिन मैं अपने स्किल्स पर भरोसा करते हुए, आज कई ऐसी गेंदें फेंक रह रही थी।
हरमनप्रीत कौर: पिछले एक महीने में हमने बढ़िया क्रिकेट खेला है। हालांकि एक बात यह भी है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सफ़ेंद गेंद की क्रिकेट में काफ़ी अच्छा खेल दिखाया है। टेस्ट में आपके पास समय होता है, हालांकि यहां पर सभी चीज़ें काफ़ी जल्दी-जल्दी होती है। मुझे लगता है कि हमें अपनी फ़ील्डिंग और फ़िटनेस पर काफ़ी काम करना होगा। इस सीरीज़ के बाद हमें जो ब्रेक मिलेगा, उस दौरान हम उस पर काम करेंगे और बेहतर तरीक़े से वापसी करने का प्रयास करेंगे।
10.10 pm पहले मैच में मिली जीत के बाद यह उम्मीद थी कि 2016 के बाद भारत ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीरीज़ हराने में सफल रहेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। तीसरे और निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने 148 रनों के लक्ष्य को जिस तरह से चेज़ किया, उससे यह साफ़ दिख रहा था कि वह काफ़ी आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करने में मूड में थीं। हालांकि इस सीरीज़ से भारत के लिए कई सकारात्मक चीज़ें भी निकल कर आई हैं। तितास, श्रेयंका और ऋचा जैसे युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से भारतीय टीम मैनेजमेंट काफ़ी ख़ुश भी होगी।
भाग्य का चौका मिला मूनी को, स्कूप किया गया था फुल गेंद, शॉर्ट थर्ड के पीछे जाकर गिरी गेंद और सीमा रेखा के बाहर चली गई, काफ़ी देर तक हवा में थी गेंद लेकिन फ़ील्डर से काफ़ी दूर
रूम बनाने का प्रयास था, बोलर ने फॉलो किया,ड्राइव किया गया एक्सट्रा कवर की दिशा में
आगे निकल कर लेंथ गेंद को ऑन साइड में हवाई शॉट लगाने का प्रयास लेकिन बीट हुईं बल्लेबाज़
पूजा के हाथ में गेंद, राउंड द विकेट
रन आउट का मौक़ा लेकिन शॉर्ट थर्ड की फ़ील्डर विकेट पर सही निशाना नहीं लगा सकीं, धीमी लेंथ गेंद को स्कूप करने का प्रयास था, कीपर के पास एक टप्पे के बाद गई गेंद, लेकिन वह एक बार में नहीं पकड़ पाईं और उनके हाथ से छिटकी गेंद, इस बीच सिंगल चुरा लिया गया
हवाई प्रहार डीप एक्सट्रा कवर की दिशा में, कमाल की टाइमिंग, गजब की प्लेसमेंट, रूम दे दिया था तितास ने, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद, एक टप्पे के बाद सीमा रेखा के बाहर
डीप प्वाइंट की दिशा में ड्राइव किया गया फुल गेंद को , डीप में फ़ील्डर है
फुलटॉस गेंद को वाइड मिड ऑफ़ की दिशा में ड्राइव किया गया, फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ भाग कर गेंद को पकड़ा
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, ड्राइव का प्रयास लेकिन बोलर के पास गई गेंद
राउंड द विकेट फुल गेंद, फ्लिक का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद बल्ले पर लगने के बाद
तितास के हाथ में गेंद
एक और कमाल का चौका, दबाव अब पूरी तरह से भारत पर, आगे निकल कर एक्सट्रा कवर और मिड ऑफ़ के बीच से गेंद को उड़ा कर मारा गया, बढ़िया ड्राइव, श्रेयंका का काफ़ी महंगा ओवर
शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया गया डीप मिड विकेट की दिशा में, डीप स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ भाग कर गेंद को रोका पूजा ने, आगे निकल कर आ रही थीं बल्लेबाज़ तो शॉट बॉल डाल दिया था बोलर ने
इस बार बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में लेंथ गेंद को हल्के हाथों से खेल कर रन चुरारा गया, डायरेक्ट थ्रो आया लेकिन बल्लेबाज़ पहुंच गईं थीं
विकेटों के बीच में कमाल की दौड़, एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर ने डाइव कर के गेंद को रोका, उनके हाथ से गेंद छिटक कर बाएं तरफ़ गई, इस बीच दो रन ले लिए गए
रिवर्स स्वीप का प्रयास, पैड में लगी गेंद लेकिन अंपायर ने नकारा, लेग स्टंप को मिस करती गेंद, पैड पर लग कर ऑफ़ साइड में गई थी गेंद
हवाई शॉट लगाया गया, दबाव को कम किया गया, आगे निकल कर सीधे बल्ले से गेंद को बोलर के सिर के ऊपर से उड़ा कर मारा गया, कमाल की टाइमिंग, बेहतरीन शॉट, मिड ऑफ़ का फ़ील्डर सर्कल में था, उसी का फ़ायदा उठाया गया
श्रेयंका के हाथ में गेंद
दो विकेट और एक रन वाला ओवर
कमाल की गेंदबाज़ी, विकेट की लाइन में फुल गेंद, ऑन साइड में खेलने का प्रयास लेकिन बोलर के पास गई गेंद
स्कूप किया गया, हवा में गेंद लेकिन कीपर के काफ़ी पीछे गिरी गेंद, विकेट की लाइन में गेंद थी, थर्डमैन के फ़ील्डर ने गेंद को पकड़ा
एक और बिंदी गेंद, अंदर आती लेंथ गेंद को ऑन साइड में हल्के हाथों से खेला गया
हैट्रिक बॉल, अंदर आई लेंथ गेंद बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए, आराम से रोका गया
राउंड द विकेट, पूरा स्टेडियम पूजा के लिए चियर कर रहा है
1W | ||||
1W |
1W | 1W | |||
डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई | |
टॉस | ऑस्ट्रेलिया महिला, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023/24 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ | |
सीरीज़ परिणाम | ऑस्ट्रेलिया महिला जीते 3-मैच की सीरीज़ 2-1 |
मैच नंबर | महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय नं. 1730 |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.00 start, First Session 19.00-20.30, Interval 20.30-20.50, Second Session 20.50-22.20 |
मैच के दिन | 9 जनवरी 2024 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री |