मैच (23)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
तीसरा मैच (N), नवी मुंबई (डीवाई), January 09, 2024, ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं का भारत दौरा
पिछलाअगला

AUS-W की 7 विकेट से जीत, 8 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
2/12
annabel-sutherland
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
89 runs
alyssa-healy
रिपोर्ट

रेटिंग्स : भारत की हार में ऋचा, दीप्ति और पूजा ने बटोरे सर्वाधिक अंक

ऋचा ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई

Pooja Vastrakar had Ashleigh Gardner caught behind, India vs Australia, 2nd T20I, Mumbai, January 7, 2024

पूजा ने 16वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो झटके दिए थे  •  Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ जीतने का भारतीय टीम का सपना अधूरा रह गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अंतिम बार 2016 में टी20 सीरीज़ हराया था। पहले टी20आई में मिली जीत के बाद एक उम्मीद जगी थी लेकिन दूसरे और तीसरे टी20आई में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीनों प्रारूपों के इस दौरे में टीम इंडिया सिर्फ़ दो ही मैच जीत पाई जबकि ऑस्ट्रेलिया ने वनडे और टी20 दोनों ही श्रृंखला अपने नाम कर ली।
क्या सही क्या ग़लत?
भारतीय टीम के दृष्टिकोण से इस मैच में कुछ भी सही नहीं गया। दूसरे मैच की तरह ही इस बार भी भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी एक्सपोज़ हो गई। गेंदबाज़ी में पूजा वस्त्रकर ने प्रभावित किया जबकि बल्लेबाज़ी में ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके अलावा भारतीय फ़ील्डरों ने एक बार फिर से काफ़ी ख़राब प्रदर्शन किया। देखते हैं कि इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से कितने अंक बटोरे।
शेफ़ाली वर्मा, 6 : शेफ़ाली ने आक्रामक अंदाज़ में शुरुआत की। वह स्विंग को काटने के लिए लगातार स्टेप आउट कर रही थीं। हालांकि शरीर से दूर शॉट खेलना उन्हें भारी पड़ गया और मेगन शूट की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर अलीसा हीली के दस्ताने में चली गई।
स्मृति मांधना, 6 : स्मृति को दो जीवनदान मिले। तीसरा ओवर करने आईं ऐश्ली गार्डनर की तीसरी गेंद पर हीली ने उनके स्टंपिंग का चांस मिस कर दिया जबकि सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर वह भाग्यशाली रहीं कि स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट नहीं लगी। हालांकि स्मृति इन जीवनदानों को भुना नहीं पाईं और स्लॉग स्वीप करने के चक्कर में डीप मिडविकेट पर गार्डनर के हाथों ही लपकी गईं जिनकी गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला था।
जेमिमाह रॉड्रिग्स, 5 : जेमिमाह इस टी20 सीरीज़ में पूरी तरह से विफल रहीं। वह एनाबेल सदरलैंड की शॉर्ट पिच गेंद पर पुल खेलने से ख़ुद को नहीं रोक पाईं। हालांकि जेमिमाह ने सातवें ओवर में हीली का प्वाइंट ज़रूर लपका लेकिन तकनीकी समस्या के चलते हीली का विकेट भारतीय टीम को नहीं मिल पाया।
हरमनप्रीत कौर, 4 : कप्तान हरमनप्रीत कौर का ख़राब फ़ॉर्म इस मैच में भी जारी रह। वह शरीर से दूर और एक्रॉस खेलने के प्रयास में आउट हो गईं। पिछले मैच की तरह ही स्मृति और उनके ऊपर भारतीय पारी को संभालने की ज़िम्मेदारी थी लेकिन 10वें ओवर की एक गेंद शेष रहते गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेट को लग गई। कप्तानी में भी हरमनप्रीत ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया। दूसरे ही ओवर में उन्होंने कॉट बिहाइंड का रीव्यू लिया जोकि असफल साबित हुआ।
ऋचा घोष, 8 : पिछले मैच की तरह ही ऋचा घोष ने इस मैच में भी भारतीय पारी को संभाला और इस मैच में वह अधिक बेहतर शॉट्स खेलते नज़र आईं। ऋचा की पारी में निर्भीकता साफ़ झलक रही थी और अंतिम ओवर तक क्रीज़ पर भी डटी रहीं। हालांकि अगर उन्होंने कीपिंग के दौरान पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर पहले प्रयास में गेंद को कलेक्ट कर लेतीं तो बेथ मूनी को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट किया जा सकता था।
दीप्ति शर्मा, 8: दीप्ति ने दूसरे मैच की तरह ही इस मैच में भी बल्ले के साथ उपयोगी पारी खेली। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई पारी की दूसरी गेंद पर स्लिप में खड़ी रहने के दौरान गेंद उनकी बाईं ओर से निकल गई। पिछले मैच में दीप्ति ने ऑलराउंड खेल दिखाया था इस बार भी उन्होंने हीली को पवेलियन भेज भारत की समाप्त हो चुकी उम्मीदों को नए पंख दिए। उन्होंने मैक्ग्रा का कैच भी लपका।
अमनजोत कौर, 6 : अमनजोत ने बल्लेबाज़ी में काफ़ी प्रभावित किया। पिछले मैच में भी उन्होंने पहली गेंद पर चौका लगाया था लेकिन अगली गेंद पर ही आउट हो गई थीं। हालांकि इस बार वह अंत तक डटी रहीं और भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा कर ही दम लिया। गेंदबाज़ी में आज उन्हें एक भी ओवर नहीं दिया गया।
पूजा वस्त्रकर, 8: पूजा ने अंतिम गेंद पट छक्का जड़कर भारतीय पारी को समाप्त किया था। ऑस्ट्रेलिया तेज़ शुरुआत कर चुकी थी। लेकिन सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर प्वाइंट पर जेमिमाह ने हीली का कैच भी लपक लिया था लेकिन टीवी अंपायर के पास पर्याप्त सबूत ना होने के चलते उन्हें विकेट नहीं मिल पाया। हालांकि 16वें ओवर में उन्हें तालिया मैक्ग्रा और ऐलिस पेरी के रूप में ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो झटके दिए।
श्रेयंका पाटिल, 5 : श्रेयंका ने पहले मैच में भारत को ब्रेकथ्रू दिलाया था। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर मूनी के ख़िलाफ़ उन्होंने पगबाधा की अपील की थी। कप्तान हरमनप्रीत ने रीव्यू लिया लेकिन टीवी अंपायर ने बॉल ट्रैकिंग से देखा कि गेंद लेग स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ों को खुल कर रन बनाने से नहीं रोक पाईं।
रेणुका सिंह, 4 : रेणुका सिंह के पहले ओवर में मूनी को आउट करने के दो मौक़े बने थे। हालांकि अपने अगले ओवर में रेणुका काफ़ी महंगी साबित हुईं और ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में ही तेज़ शुरुआत के दम पर ड्राइविंग सीट हासिल कर ली।
तितास साधु, 4 : तितास पहले मैच की प्लेयर ऑफ़ द मैच थीं। इस मैच में उन्होंने पहले ओवर में मूनी के ख़िलाफ़ एक चांस ज़रूर बनाया लेकिन कॉट बिहाइंड की अपील पर लिया गया रीव्यू असफल रहा। हालांकि इसके बाद तितास अपनी गेंद से प्रभावित नहीं कर पाईं।

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
AUS-W पारी
<1 / 3>