मैच (15)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ENG-W vs WI-W (1)
Updated 05-Dec-2024 • Published 05-Dec-2024

INDW vs AUSW शूट और वॉल ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत

By ESPNcricinfo स्टाफ़

वॉल और शूट ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत

मैक्ग्रा, ऑस्ट्रेलिया की कप्तान: "हमारे लिए आज इस सीरीज़ की अच्छी शुरुआत करना बेहद ज़रूरी था। मेरा काम काफी आसान था क्योंकि गेंदबाज़ों ने अद्भुत प्रदर्शन किया, फ़ील्डिंग शानदार रही, और फिर वॉली का प्रदर्शन भी कितना कमाल का था।"
हरमनप्रीत, भारत की कप्तान: " भले ही स्कोरबोर्ड पर हमारा टोटल थोड़ा निराशाजनक था लेकिन हमने अच्छी गेंदबाज़ी की। छोटे स्कोर के बावजूद भी हम पांच विकेट लेने में सफल रहे। कुछ बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन हम उस शुरुआत को बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर पाए। हमें साझेदारियों पर और काम करना होगा। हम लगातार मेहनत करेंगे और इस प्रदर्शन से सीख लेंगे। अब हमें पिच की समझ हो गई है, और उम्मीद है कि अगले वनडे में हमारे पास स्पष्ट रणनीति होगी।"
शूट को प्लेयर ऑफ़ दे मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, किम दूसरे छोर से काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी कर रही थी और उसका मेहनताना मुझे मिला। मैं बस लगातार विकेट की लाइन में गेंदबाज़ी कर रही थी। मुझे लगा कि मैं शुरुआत में अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर रही हूं और अपना बेस्ट नहीं दे पार रही हूं। हालांकि मुझे एक-दो विकेट मिले और फिर मैं लय में थी।
पहली पारी में शूट ने पांच विकेट लिए थे और दूसरी पारी में वॉल ने 46 रनों की शानदार पारी खेलते हुए, ऑस्ट्रेलिया को एक बेहतरीन जीत दिलाई है। ब्रिसबेन में यह ऑस्ट्रेलिया की 19वीं वनडे जीत है। इस मैदान पर अब तक उन्होंने कोई भी वनडे मैच नहीं गंवाया है। भारत की तरफ़ से आज सिर्फ़ रेणुका ने ही संतोषजनक प्रदर्शन किया और तीन विकेट लिए। इसके बाद कोई भी भारतीय खिलाड़ी कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाया।

रेेणुका का काउंटर अटैक, भारत के लिए बन रहा है मौक़ा

3 रेणुका ठाकुर ने तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखा कर भारतीय टीम के लिए वापसी का मौक़ा बना दिया है। भारत इस मैच में किस हद तक वापसी कर पाएगा, यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन यह तय है कि उनके पास दबाव को बढ़ाने का काफ़ी अच्छा मौक़ा है। अब रेणुका को दूसरे से छोर से मदद की मदद आवश्यकता है।
4
1

रेणुको को मिली सफलता

रेणुका ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया है। हालांकि इस सफलता को हासिल करने में रेणुका ने थोड़ी देर कर दी। कैच आउट होने से पहले लिचफ़ील्डर ने 29 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को मज़बूत और तेज़ शुरुआत मिली। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए यह काफ़ी अच्छी शुरुआत है।
इसके अगले ही ओवर में रेणुका ने पेरी को कीपर के हाथों कैच आउट करा कर दूसरी सफलता हासिल की। अब देखने यह कि क्या भारतीय गेंदबाज़ यहां से कुछ और विकेट निकाल कर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना सकता है।

भारतीय बल्लेबाज़ों का लचर प्रदर्शन

मेगान शूट ने वनडे में पहली बार पंजा खोला है। इसका परिणाम यह रहा कि मांधना, हरमप्रीत, रोड्रिग्स और ऋचा जैसी अच्छे बल्लेबाज़ों के टीम में होने के बावजूद भी भारत सिर्फ़ 100 रन पर सिमट गया। भारत के इस लचर प्रदर्शन के पीछे भारतीय बल्लेबाज़ों के कुछ ख़राब शॉट चयन भी प्रमुख कारण रहे, जैसे कि मांधना ने शुरुआती ओवरों में ही ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद पर एक लूज़ शॉट खेल कर अपना विकेट गंवाया था।
भारतीय टीम 2012 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 78 रन बना कर ऑलआउट हो गई थी। उसके बाद से 100 रनों का यह स्कोर उनके सबसे ख़राब प्रदर्शनों में से एक है।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन जारी

मेगान शूट की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी क्रम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। ऋचा घोष के रूप में भारतीय टीम की उम्मीदें ज़िंदा थीं लेकिन शूट ने उनका विकेट निकाल कर भारत को और मुश्किल में डाल दिया। 100 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते भारत के नौ विकेट गिर चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई फ़ील्डर भी अपने गेंदबाज़ों का अच्छा साथ निभा रहे हैं। कुछ काफ़ी अच्छे कैच और रन आउट देखने को मिले हैं।

दीप्ति और रॉड्रिग्स भी पवेलियन लौटीं

विकेटों का पतन लगातार जारी है। रॉड्रिग्स ने जिस तरह से अपनी पारी की शुरुआत की थी, उससे लगा था कि वह बड़ी पारी खेल सकती हैं। हालांकि 23 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेलने के बाद वह गार्थ की गेंद पर बोल्ड हो गईं। इसके कुछ ही गेंदों के बाद वेयरहम की शानदार फ़ील्डिंग के कारण दीप्ति रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं। कुल मिला कर यह कहा जा सकता है कि भारतीय टीम काफ़ी मुश्किल में है। शायद वह सम्मानजनक स्कोर तक भी न पहुंच पाएं। अगर ऋचा अंत तक खेल पाती हैं, तब ही भारत एक ठीक-ठीक स्कोर तक पहुंच पाएगी।

कप्तान हरमप्रीत का भी नहीं चला बल्ला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हो तो हरमनप्रीत से हमेशा बड़ी उम्मीदें रहती हैं। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा है। कई बार उन्होंने अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर भी निकाला है और कई मौक़ों पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की ख़ूब धुलाई की है। हालांकि आज ऐसा नहीं हो पाया। शुरुआती तीन विकेट गंवाने के बाद उनसे काफ़ी उम्मीदें थी लेकिन वह पगबाधा होकर पवेलियन लौट गई हैं।

भारत को लगा तीसरा झटका, अब हरमनप्रीत और रॉड्रिग्स पर जिम्मेदारी

इस मैच से पहले भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम के सामने दो अहम समस्याएं थीं - शेफ़ाली की जगह एक बेहतर ओपनर की तलाश और नंबर तीन के लिए एक स्थाई बल्लेबाज़ का चुनाव। इनदोनों समस्याओं का हल नहीं निकल पाया। दोनों बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाईं और परिणाम यह है कि भारतीय टीम मुश्किल में हैं। अब पूरा दारोमदार कप्तान हरमन और रॉड्रिग्स पर है।

शूट की धारदार गेंदबाज़ी से भारत परेशान, पुनिया भी पवेलियन वापस

ख़राब फ़ॉर्म के कारण शेफ़ाली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह पर पुनिया को मौक़ा दिया गया था। हालांकि वह इस मौक़े को भुनाने में क़ामयाब नहीं हो पाईं। शूट शुरुआत से ही गेंद को मूव कराने में सफलता हासिल कर रही थीं। वह लगातार पुनिया को परेशान कर रही थीं, जिसके कारण एक अच्छा-ख़ासा दबाव बन गया था। इसी दबाव को कम करने के प्रयास में पुनिया ने एक हवाई शॉट खेला लेकिन कनेक्शन काफ़ी ख़राब रहा और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

ख़राब शॉट खेल कर पवेलियन लौटीं मांधना

गेंद स्विंग कर रही थी। पुनिया को बल्लेबाज़ी करने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन मांधना काफ़ी सहजता के साथ कई ड्राइव शॉट्स मार रही थीं। हालांकि ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद को खेलने का प्रयास करते हुए, वह पवेलियन लौट गईं। ऐसा लगा कि मांधना ख़ुद से भी काफ़ी नाराज़ हैं। पारी की शुरुआत में शायद इस तरह की गेंद पर प्रहार नहीं करना था। मांधना चौथी बार वनडे में शूट का शिकार बनी हैं

इस सीरीज़ में कई अहम सवालों के जवाब तलाशेगा भारत

भारत के दृष्टिकोण से कुछ महत्वपूर्ण बिंदु:
हरमनप्रीत कौर ने सीरीज़ से पहले पुष्टि की कि जेमिमाह रॉड्रिग्स WBBL के दौरान कलाई में चोट की आशंका के बाद चयन के लिए उपलब्ध हैं।
शेफाली वर्मा को इस फ़ॉर्मेट में ख़राब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है, और यास्तिका भाटिया WBBL के दौरान कलाई में लगी चोट के कारण अनुपलब्ध हैं।
नंबर 3 पर कौन बल्लेबाज़ी करेगा, यह स्पष्ट नहीं है।
जेमिमाह रॉड्रिग्स या ऋचा घोष में से किसी एक को नंबर 3 पर भेजा जा सकता है हरलीन देओल को इस पोज़ीशन पर बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिल सकता है।
इसके अलावा भारत 2025 में घरेलू विश्व कप से पहले तेज़ गेंदबाज़ी विकल्पों का भी परीक्षण कर रहा है। टीम में अरुंधति रेड्डी, सायमा ठाकोर और अनकैप्ड तिताश साधु के साथ तेज़ गेंदबाज़ी दल में मुख्य खिलाड़ी रेनुका सिंह शामिल हैं।

पहले बल्लेबाज़ी करेगी भारतीय टीम

सिक्का हरमन के पक्ष में गिरा है। उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। आज दो खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है। भारत के लिए तेज़ गेंदबाज़ तितास साधु और ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर जॉर्जिया वोल डेब्यू कर रही हैं। भारत ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए पिछले मैच की प्लेइंग XI में कुछ बदलाव किए हैं। ऐसा लगता है कि उनकी बल्लेबाज़ी की आज कड़ी परीक्षा होगी।
प्रिया पूनिया स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग करेंगी, और हरलीन देओल -जिन्होंने अपना आख़िरी वनडे दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ में खेला था, वह नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करेंगी।
अरुंधति रेड्डी और राधा यादव को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है। भारत ने युवा लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा पर भरोसा जताया है, जिन्होंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अपनी डेब्यू सीरीज में दो मैचों में तीन विकेट लिए थे। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि मिश्रा अगस्त में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया 'ए' टीम का हिस्सा थीं।
भारत प्लेइंग XI: स्मृति मांधना, प्रिया पूनिया, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, तिताश साधु, प्रिया मिश्रा, सायमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI - फ़ीबी लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), ऐनाबेल सदरलैंड, ऐश गार्डनर, तालिया मैक्ग्रा (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शूट

नंबर तीन का सवाल

इस सीरीज़ में भारतीय टीम को एक बहुत ही अहम सवाल का हल निकालना है। पिछले कई महीनों से भारतीय टीम अपने नंबर तीन बल्लेबाज़ को ढूंढ रही है। इस क्रम पर कई बल्लेबाज़ों को आज़माया गया लेकिन अभी भी तलाश जारी है। इस ख़बर में पढ़िए कि भारतीय टीम की इस समस्या का हल कौन निकाल सकता है।

इतिहास बदलना चाहेगी भारतीय टीम

भारतीय महिला टीम न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एक बेहतरीन सीरीज़ जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करने जा रही है। भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को कोई सीरीज़ नहीं हराया है। वनडे में उन्हें 16 मैचों में से 12 मैचों में मिली है। हालांकि इन सारी चीज़ों को भुलाकर भारतीय टीम के पास इन सारे आंकड़ों और इतिहास को बदलने का मौक़ा है।
1
Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
AUS-W पारी
<1 / 3>

आईसीसी महिला चैंपियनशिप

टीमMWLअंकNRR
AUS-W24183392.130
IND-W24185371.058
ENG-W24157321.436
SA-W241211250.230
SL-W2491122-0.107
NZ-W24912210.129
BAN-W2481121-0.678
WI-W2481418-1.126
पाकिस्तान2481517-0.613
IRE-W243198-2.193