मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
परिणाम
पहला टेस्ट, चेन्‍नई, September 19 - 22, 2024, बांग्लादेश का भारत दौरा
पिछला
अगला
376 & 287/4d

भारत की 280 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
113 & 6/88
ravichandran-ashwin
रिपोर्ट

चेपॉक में तीसरे दिन चमके गिल, पंत और अश्विन

बांग्लादेश ने चार विकेट गंवा दिए हैं और अभी भी उनको 357 रन हासिल करने हैं

बांग्लादेश 149 और 158 पर 4 (शान्तो 51*, अश्विन 3-63) को भारत 376 और 287 पर 4 पारी घोषित (गिल 119*, पंत 109) को हराने के लिए 357 रन की ज़रूरत
ऋषभ पंत ने भावुक छठा टेस्‍ट शतक लगाया, शुभमन गिल ने शांत पांचवां शतक लगाया और बाद में भारतीय गेंदबाज़ों और क्षेत्ररक्षकों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए चेन्‍नई टेस्‍ट के तीसरे दिन बांग्‍लादेश की दूसरी पारी में चार विकेट निकाल डाले। 515 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए अभी भी बांग्‍लादेश को 357 रन बनाने हैं जबकि टेस्‍ट में दो दिन बाक़ी हैं।
पिच अभी टूटी नहीं है और औसत सीम मूवमेंट भी पहले दिन के 1.3 डिग्री से 0.4 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे परिस्‍थि‍ति बल्‍लेबाज़ी के लिए अच्‍छी हो गई। पारी घोषित करने के लिए भारत आक्रमण कर रहा था लेकिन तब भी तीसरे दिन 41 ओवरों में उनकी ओर से केवल 16 ग़लत शॉट लगे, जहां उन्‍होंने 206 रन बनाए। परिस्‍थि‍ति‍ तब भी फ़्लैट थी जब बांग्‍लादेश बल्‍लेबाज़ी के लिए उतरा लेकिन आर अश्विन के कमाल के स्‍पैल ने भारत की वापसी करा दी। इसके लिए क्षेत्ररक्षकों की भी तारीफ़ करनी होगी जिन्‍होंने तीन नीचे कैच पकड़े।
परिस्थितियों को देखते हुए दोनों आक्रामक बल्‍लेबाज़ गिल और पंत ने आक्रमण शुरू किया, यह स्‍वीकार करते हुए कि वह केवल खुद ही आउट हो सकते हैं। वे अच्छी गेंदों का सम्मान करते रहे और एक बार जब गेंद स्‍टंप्‍स में आई तो छक्का मारने के लिए क्रीज़ से बाहर निकल गए। गिल ने अपने 26वें टेस्ट में 28 छक्कों तक पहुंचने के लिए मेहदी हसन मिराज़ को शिकार बनाया, जिन्होंने भारत की ओर से दूसरी पारी के 64 में से 25 ओवर फ़ेंके। गिल के चारों छक्‍के मिराज़ पर ही आए। पंत, शाकिब अल हसन की बाएं हाथ की स्पिन के पीछे पड़ते दिखे। और केवल 34 टेस्ट मैचों में यहां चार छक्के लगाकर 59 छक्‍के तक पहुंच गए जो 34 टेस्‍ट में भारत के लिए सातवां सर्वाधिक है। भारत ने अब 2024 में 85 छक्के लगाए हैं, जो एक कैलेंडर वर्ष में किसी टीम द्वारा सर्वाधिक छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल पांच छक्के पीछे है।
इस जोड़ी ने छक्कों से अलग जो किया वह अधिक प्रभावशाली था। यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा के विपरीत इन दोनों ने दिन की शुरुआत गेंदबाज़ी का सम्मान करते हुए की और वे किनारों और क़रीबी क्षेत्ररक्षकों की चिंता किए बिना कुछ देर तक बचाव करने में संतुष्ट दिखे। दिन के सातवें ओवर में गिल ने वाइड लांग ऑन पर दो छक्कों के साथ आक्रमण की शुरुआत की।
पहली पारी में आसानी से आउट होने के बाद इसे न गंवाने के प्रति सचेत पंत को शॉट्स बनाने में और भी अधिक समय लगा। लंच से दस मिनट पहले हसन महमूद की गेंद पर फ़ाइन लेग पर छक्का जड़ने से बेहतर कुछ नहीं था। गिल लंच से पहले तेज़ी से रन बनाने में शामिल हो गए, यह देखते हुए कि पारी घोषित का इशारा कभी भी आ सकता है। लंच से सात मिनट पहले पंत एक ग़लत शॉट खेल बैठे लेकिन कप्‍तान नाज़मुल हुसैन शान्‍तो ने कैच टपका दिया। ब्रेक से पहले अंतिम ओवर में पंत ने फिर भी दो चौके मारे।
लंच के बाद, पंत ने तेज़ गेंदबाज़ों और स्पिनरों दोनों पर स्क्वायर के पीछे अपना ट्रेडमार्क फ्लिक लगाकर केवल 118 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। गिल 161 गेंदों में अधिक शांति के साथ शतक तक पहुंचे और केएल राहुल ने भी कुछ अच्‍छे कवर ड्राइव खेले।
ज़ाकिर हसन पूरे इरादे के साथ आए, उन्होंने आगे और पीछे दोनों पैरों से ड्राइव की और मोहम्मद सिराज को भी छक्का जड़कर कमाल कर दिया। क्‍योंकि गेंद कुछ ख़ास हरक़त नहीं कर रही थी, वह और शादमान इस्लाम रन की तलाश में रहे और लेंथ में हर ग़लती को सजा दी।
हालाकि, एक बार जब अश्विन आए, तो उन्होंने कुछ उत्पात मचाना शुरू कर दिया और बल्‍ले के स्‍टीकर पर गेंद खिलाई। चाय के बाद, उन्होंने और जसप्रीत बुमराह ने तीन मुश्किल ओवर बनाए। चौथे में, ज़ाकि‍र ने एक गेंद पर एक महत्वाकांक्षी ड्राइव खेली जो लगभग पर्याप्त नहीं थी, और जायसवाल ने अपनी बायीं ओर डाइव लगाते हुए गली में एक बेहतरीन कैच लपका।
परिस्थितियों ने अश्विन को विकेट के लिए कड़ी मेहनत कराई। यहां तक ​​कि उन पर चार छक्के भी लगाए गए। हालांकि, वह पिच से सहायता प्राप्त करने के लिए अक्सर अपनी गति धीमी कर देते थे। उनका पहला विकेट वैसा नहीं आया जैसा उन्होंने सोचा होगा क्योंकि शादमान स्क्वायर के पीछे एक लेंथ गेंद खेलने के लिए पीछे चले गए। लेकिन यह इतनी छोटी गेंद नहीं थी और यह गेंद शॉर्ट मिडविकेट पर चली गई जहां पर गिल ने एक नीचा कैच लपका।
इसके बाद अश्विन ने मोमिनुल हक़ से छुटकारा पाने के लिए एक शानदार गेंद डाली। ऑफ़ स्‍टंप की यह गेंद टर्न हुई लेकिन मोमिनुल लाइन के मुताबिक डिफ़ेंस करने गए और चूक गए, गेंद जाकर ऑफ़ स्‍टंप से टकरा गई। मुशफ़‍िकु़र रहीम तेज़ी से रन बनाते दिखे लेकिन इसी प्रयास में वह मिडऑन पर केएल राहुल द्वारा लपके गए, जहां उन्‍होंने भी एक नीचा कैच लपका। शाकिब अल हसन कम व्‍यवस्थित दिखे। कुछ देर बाद कम रोशनी के कारण दिन समाप्ति की घोषणा कर दी गई। इस सब के बीच, कप्तान नाज़मुल ने शांति से लेकिन तेज़ी से बल्लेबाजी करते हुए दिन का अंत 60 गेंद में 51 रन बनाकर किया।

सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में सीनियर लेखक हैं।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
बांग्लादेश पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप