मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
परिणाम
पहला टेस्ट, चेन्‍नई, September 19 - 22, 2024, बांग्लादेश का भारत दौरा
पिछला
अगला
376 & 287/4d

भारत की 280 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
113 & 6/88
ravichandran-ashwin
रिपोर्ट

अश्विन के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत ने सीरीज़ में बनाई 1-0 की बढ़त

IND vs BAN - बांग्‍लादेश के कप्‍तान नाजमुल ने खेली 82 रन की पारी, लेकिन अश्विन और जाडेजा ने आपस में बांटे नौ विकेट

भारत 376 (अश्विन 113, जाडेजा 86, महमूद 5-83) और 287 पर 4 पारी घोषित (गिल 119*, पंत 109, मेहदी 2-103) ने बांग्‍लादेश 149 (शाकिब 32, बुमराह 4-50, जाडेजा 2-19) और 234 (शान्‍तो 82, अश्विन 6-88, जाडेजा 3-58) को 280 रनों से हराया
आर अश्विन ने एक ही टेस्‍ट में चौथी बार शतक और पारी में पांच विकेट लिए और भारत को बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ चेन्‍नई टेस्‍ट के चौथे दिन सीरीज़ में 1-0 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बांग्‍लादेश के कप्‍तान नाजमुल हुसैन शान्‍तो ने शाकिब अल हसन के साथ पहले घंटे कड़ा संघर्ष किया और कोई विकेट नहीं गिरने दिया था।
लेकिन दूसरे घंटे में अश्विन और रवींद्र जाडेजा ने कमाल करते हुए आपस में सभी विकेट बांटे। अश्विन ने 37वीं बार पारी में पांच विकेट लिए और दिग्‍गज शेन वॉर्न की बराबरी की, अब उनसे आगे केवल मुथैया मुरलीधरन हैं जिन्‍होंने 67 बार यह कारनामा किया है।
भारत को जीत के लिए छह विकेट की दरकार थी, लेकिन पहले एक घंटे उनको एक भी विकेट नहीं मिला, जहां पर बल्‍लेबाज़ों ने मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का टेस्‍ट लिया। सिराज ने लगभग एक घंटे गेंदबाज़ी की और कई बार उन्‍होंने शान्‍तो को बीट किया। शाकिब को उंगली में चोट लगी लेकिन उन्‍होंने शान्‍तो का पूरा साथ निभाया।
ड्रिंक्‍स के तुरंत बाद चेन्‍नई के लोकल ब्‍वाय अश्विन और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के जाडेजा की जोड़ी का दम इस बार गेंदबाज़ी में देखने को मिला, वैसे ही जैसे उन्‍होंने पहले दिन बांग्‍लादेश को मैच से दूर कर दिया था। अश्विन ने दिन के अपने पहले ही ओवर में शाकिब को फंसा लिया और वह यशस्‍वी जायसवाल को अपना विकेट देकर चलते बने। इस विकेट के साथ ही उन्‍होंने कर्टनी वॉल्‍श के 519 विकेट को पीछे छोड़ते हुए टेस्‍ट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में आठवें पायदान को हासिल किया।
जाडेजा ने तेज़ी और टर्न के साथ लिटन दास को पहली स्लिप में आउट कराया। घर में खेलते हुए अश्विन को मेहदी हसन मिराज़ ने तोहफ़ा दिया, जो लांग ऑन पर मारने गए और वहां जाडेजा को कैच दे बैठे, जिससे अश्विन ने पारी में पांच विकेट अपने नाम किए।
स्‍ट्राइक अपने पास रखने को आतुर शान्‍तो ने जाडेजा के ओवर की आख‍िरी गेंद पर आगे निकलकर मारने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके बल्‍ले का मोटा बाहरी किनारा ले गई। अश्विन को सातवां विकेट मिल सकता था लेकिन ना तो अंपायर ने आउट दिया ना ही रिव्‍यू लिया गया जिससे अगले ओवर में जाडेजा ने अपना तीसरा विकेट हासिल किया।

सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में सीनियर लेखक हैं।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
बांग्लादेश पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप