डकेट के आतिशी शतक से मैच पर इंग्लैंड की पकड़ मज़बूत
बैज़बॉल के आगे भारतीय गेंदबाज़ों की एक ना चली
दया सागर
16-Feb-2024
बेन डकेट ने अपना शतक सिर्फ़ 88 गेंदों में लगाया • Getty Images
सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट के तेज़-तर्रार नाबाद शतक की मदद से इंग्लैंड ने राजकोट टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है। भारत ने पहली पारी में 445 का बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन अब यह डकेट की बल्लेबाज़ी के आगे कम नज़र आ रहा है। डकेट ने अपनी 133 रनो की पारी के दौरान सिर्फ़ 118 गेंदें खेली और 21 चौके के साथ दो छक्के लगाए। उनके साथ दूसरे छोर पर जो रूट 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर 207 रन बनाए हैं और अब वे भारत से सिर्फ़ 238 रन पीछे हैं।
भारत ने आज 326 रन पर पांच विकेट के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया और अपने शुरुआती दो विकेट पांच ओवर के भीतर ही गंवा दिए। नाइट वाचमैन कुलदीप यादव (4) अपने कल के स्कोर में सिर्फ़ तीन रन और जोड़ पाए और जेम्स एंडरसन की बाहर निकलती गेंद का शिकार हुए। अगले ही ओवर में जो रूट ने रवींद्र जाडेजा को अपनी ऑफ़ स्पिन का शिकार बनाया। जाडेजा अपनी कल की पारी में सिर्फ़ दो ही रन जोड़ पाए और 112 रन पर पवेलियन लौटे।
इस समय भारत का स्कोर 331 रन पर सात विकेट था और अब 400 का स्कोर मुश्किल दिख रहा था। लेकिन अनुभवी आर अश्विन ने डेब्यू कर रहे ध्रुव जुरेल के साथ भारतीय पारी को संभाला और संभलकर रन बनाना शुरू किया। दोनों बल्लेबाज़ कभी भी जल्दी में नहीं दिखे और जब कमज़ोर गेंदें मिली, तभी शॉट खेला। दोनों के बीच 175 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी हुई।
हालांकि जब दोनों बल्लेबाज़ों ने हाथ खोलने शुरू किए तो उन्हें लेग स्पिनर रेहान अहमद को अपना विकेट देना पड़ा। अश्विन (37) एक फ़ुल गेंद को ऑन ड्राइव करने गए लेकिन उसे हवा में खेलने से नहीं रोक पाए और मिड ऑन पर एंडरसन ने एक आसान कैच लपका। वहीं अपने पहले ही मैच में अर्धशतक की ओर बढ़ रहे जुरेल (46) भी बाहर की ओर निकल रही एक शॉर्ट गेंद को कट करने के लिए गए और विकेट के पीछे लपके गए।
पारी के अंत में बुमराह ने कुछ हाथ चलाए और तीन चौकों व एक छक्के की मदद से 26 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 450 के क़रीब ले गए। उन्हें वुड ने पगबाधा आउट कर अपना चौथा और दिन का पहला शिकार बनाया।
जवाब में इंग्लैंड की टीम ने सकारात्मक शुरुआत की। जहां एक तरफ़ ज़ैक क्रॉली परंपरागत टेस्ट मैच की शैली में पारी को आगे ले जा रहे थे, वहीं डकेट ने पहले ही गेंद से आक्रमण करना चुना। डकेट ने स्वीप, स्लॉग स्वीप और रिवर्स स्वीप को अपना प्रमुख हथियार बनाया, वहीं जब मौक़ा मिला तो सामने की तरफ़ भी शॉट खेला। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ़ 13.1 ओवरों में 89 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें क्रॉली का योगदान सिर्फ़ 15 रन था।
क्रॉली ने जब हाथ खोलना शुरू किया तो वह अश्विन की एक गेंद को स्वीप करने के चक्कर में शॉर्ट फ़ाइन लेग पर लपके गए। यह अश्विन का 500वां टेस्ट विकेट था और वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे ऑफ़ स्पिनर और भारत के सिर्फ़ दूसरे गेंदबाज़ बने।
डकेट का साथ देने आए ऑली पोप ने भी अच्छे हाथ दिखाए और खुलकर चारों तरफ़ शॉट खेले। दोनों बल्लेबाज़ों का प्रिय शिकार कुलदीप यादव बने, जिन्होंने अपने छह ओवरों के स्पेल में 42 रन दिए, जिसमें सात चौके और एक छक्के शामिल हैं।
जब स्पिनर प्रभावी नहीं हो पा रहे थे तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने दोनों तेज़ गेंदबाज़ों को अलग-अलग समय पर आक्रमण पर लगाया। जहां आज जसप्रीत बुमराह यॉर्कर खोजने के चक्कर में फ़ुलटॉस फेंकते रहे, वहीं सिराज ने एक अंदर आती गुड लेंथ गेंद से पोप (39) को चलता किया। पोप के आउट होने के बाद जो रूट (9*) ने लंगर डाले रखा, वहीं डकेट खुलकर खेलते रहे।
अब तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम की नज़र भारतीय स्कोर को पार कर बढ़त हासिल करने पर होगी, वहीं भारतीय टीम का लक्ष्य जल्दी-जल्दी विकेट चटकाकर वापसी करने पर होगी।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95